पंचायत सचिव मंदिर के सामने राखड़ गिरवाने से ग्रामीणों में नाराजगी, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के कोतमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बगैहा टोला में पंचायत सचिव द्वारा मंदिर के सामने राखड़ गिरवाने का मामला सामने आया है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर के सामने राखड़ गिरवाने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पंचायत सचिव को इस संबंध में मौखिक रूप से अवगत कराया गया, किंतु इसके बाद भी राखड़ हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोतमा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थल के आस-पास स्वच्छता बनाए रखना प्रशासन और पंचायत दोनों की जिम्मेदारी है, परंतु पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते मंदिर परिसर गंदगी और धूल से भर गया है। इस मामले में कोतमा थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि राखड़ को तत्काल हटाया जाए और जिम्मेदार पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
