मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के मुख्य संचालक की पत्नी ने दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों का लगाया आरोप

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के मुख्य संचालक की पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों का लगाया आरोप

*यौन शोषण रैकेट चलाने का भी लगा आरोप, थाना में हुई शिकायत*


अनूपपुर

जिले में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य संचालक के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों और सबसे गंभीर रूप से प्रशिक्षण की आड़ में छात्राओं के यौन शोषण का घिनौना रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता जो स्वयं एक अतिथि शिक्षिका हैं, उन्होंने अपने आवेदन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है।

शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनका विवाह गत 29 अप्रैल 2025 को आरोपित प्रशिक्षक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के लिए आरोपित ने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अन्य वास्तविक रिश्तेदारों को न लाकर, अन्य व्यक्तियों को झूठे रिश्तेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति बताकर उनके परिवार को गुमराह किया। आरोपित ने खुद को कॉलेज प्रोफेसर और एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया, जबकि उनके माता-पिता और भाई-बहन अलग रहते हैं। शिक्षिका को शादी के लगभग 15 दिन बाद पता चला कि आरोपित ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के रतनपुर में एक अन्य महिला से विवाह किया था, जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताडि़त करने के बाद घर से निकाल दिया गया था।

विवाह के तुरंत बाद ससुराल पक्ष जिसमें पति, ससुर, सास, देवर, ननदें और अन्य जेठ-जेठानी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उनके पति और ससुराल वालों ने उनसे एक मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे), 1 तोले सोने की चेन, और 2 लाख नकद की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि मांग पूरी न करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। 

शिक्षिका के मोबाइल पर इंस्टाग्राम के माध्यम से गुमनाम मैसेज आने शुरू हुए। इन मैसेज में उन्हें बताया गया कि उनकी शादी गलत जगह हुई है और उन्हें धोखा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि पति ने झूठ बोलकर सिर्फ दहेज के लिए शादी की है और वह पहले भी कई शादियां कर चुका है, जिसके दो बच्चे भी हैं, जिन्हें छुपाकर रखा गया है। इस जानकारी के आधार पर जब शिक्षिका ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि उनके पति और देवर का कई अन्य युवतियों और कराटे एकेडमी की छात्राओं के साथ पिछले लंबे समय से अवैध संबंध है।

पत्नी ने शिकायत में दावा किया है कि प्रशिक्षण केंद्र के रूम में आने-जाने और रहने के दौरान उन्होंने देखा कि उनके पति वहां ट्रेनिंग कर रही युवतियों से बॉडी मसाज कराते हैं और रात्रि में उन्हीं के बीच सोते-खाते और रहते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उनके पति और कई सहयोगी प्रशिक्षकों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर मासूम छात्राओं को बहला-फुसलाकर, उन्हें प्रशिक्षण के बहाने अलग से रूम लेने के बजाय एकेडमी के रूम में ही रहने और खाने की व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरान उन्होंने बॉडी मसाज कराया और अनेक छात्राओं का बलात्कार और यौन शोषण किया है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget