एसआईआर कार्य से पढ़ाई हों रहा प्रभावित, 3 माह बाद वार्षिक परीक्षा होगी शुरू

एसआईआर कार्य से पढ़ाई हों रहा प्रभावित, 3 माह बाद वार्षिक परीक्षा होगी शुरू


अनूपपुर

शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को इन दिनों एसआईआर (Social Impact Report / सर्वे आधारित कार्य) में व्यस्त रखा जा रहा है, जिसके कारण विद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मात्र दो माह बाद वार्षिक परीक्षाएँ आयोजित की जानी हैं, परंतु पढ़ाई के अभाव में छात्र–छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सभी सरकारी शिक्षकों को विभिन्न प्रशासनिक एवं सर्वेक्षण कार्यों में लगाया गया है। परिणामस्वरूप विद्यालयों में बच्चों की कक्षाएँ नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। इससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है, क्योंकि वार्षिक परीक्षा निकट है और छात्रों की तैयारी अधूरी है।अभिभावकों का कहना है कि “विद्यालयों में पढ़ाई बंद जैसी स्थिति है, जबकि परीक्षा सिर पर है। सरकार को एसआईआर जैसे कार्यों के लिए अलग व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।”

इधर शिक्षकों का भी कहना है कि वे शिक्षा कार्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं, लेकिन अत्यधिक अतिरिक्त कार्यभार के कारण समय निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही उचित व्यवस्था कर पढ़ाई सुचारू करवाई जाएगी। फिलहाल विद्यार्थियों और अभिभावकों को वार्षिक परीक्षा को लेकर बड़ी चिंता का सामना करना पड़ रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget