पोस्ट ऑफिस में चोरी का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
17 नवंबर 2025 को उप डाकपाल शिव कुमार सिंह टेकाम पिता शिवमंगल सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम धौरई पोस्ट. बकेली तहसील बिरसिंगपुर पाली जिला उमरिया (म.प्र.) हाल उपडाक पाल बिजुरी का इस आशय का रिपोर्ट किया कि दिनांक 16 व 17 नवंबर 2025 के दरमियानी रात 2.30 बजे से 3.40 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति पोस्ट आफीस का ताला एवं तोड कर पोस्ट आफीस में फरियादी के पर्स में रखा तीन हजार रुपये चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 366/25 धारा 331(4), 305(ए),305(ई) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान संदिग्ध की पता तलाश की गई जो आरोपी शैलेन्द्र रघुवंशी पिता राम सिंह रघुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी के नाम की सुराग लगा, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त लोहे का बसुला, चोरी किए गए 3 हजार रुपये पर्स सहित बरामद हुआ, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेएमएफसी न्यायालय कोतमा पेश किया गया ।
आरोपी ने खुलासा किया कि दिन के समय अपना एटीएम कार्ड का पता करने के लिए पोस्ट ऑफ़िस आया था तो कई लोगों को पोस्ट ऑफ़िस में पैसा जमा करते देखा था, जिसके कारण उसने चोरी की नियत से पोस्ट ऑफिस में ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
