अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वालो पर कार्यवाही, पुलिस ने 2 ट्रैक्टर किया जप्त
अनूपपुर
थाना कोतमा टीम ने लगातार 02 दिनो से अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वालो के विरूध्द कार्यवाहिया की जा रही है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केवई नदी के पचखुरा घाट से रेत चोरी कर एक ट्रेक्टर में लोड हो रहा है, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई तो खमरौन्ध रोड पर एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर में अवैध रेता लोड था, जिसे रूकवाकर वाहन चालक से अपना नाम पूछने पर ऋतु प्रकाश दुबे उर्फ शनि पिता रामजी दुबे निवासी सारंगगढ का होना बताया, जिस से ट्रेक्टर में लोड़ रेत के संबंध में दस्तावेज चाहे गयें जो नही होना बताया एवं ट्रैक्टर स्वयं का होना बताया ट्राली में करीबन अवैध रूप से 03 घन मीटर रेत लोड होने पर आरोपी वाहन चालक ऋतु प्रकाश दुबे के विरूध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज का अपराध पंजीबध्द कर रेत लोड वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया ।
दूसरे मामले में मुखबिर से सूचना मिली की केवई नदी के बमूर घाट से रेच चोरी कर एक ट्रैक्टर में लोड कर लहसुई तरफ जाने वाला है । उक्त मुखबिर की सूचना पर थाना कोतमा पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश कुमार पाव पिता देवनाथ पाव निवासी चंगेरी के कब्जे से अवैध रेत लोड ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी वाहन चालक मुकेश कुमार पाव, टैक्टर मालिक एवं राजा उर्फ असरफ के विरूध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज का अपराध पंजीबध्द कर रेत लोड वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया।
