पार्किंग ठेकेदार की मनमानी, 10 रुपये की जगह ले रहा है 50 रुपए, हुई शिकायत
*शिकायत वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाब*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के बाहर स्टैंड ठेकेदार के गुर्गे मनमर्जी तरीके से वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसका एक मामला सामने आया है,युवक ने जब टोल फ्री नंबर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो, अब ठेकेदार उसे धमकी भरा फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा हैं। पर्ची में मोटरसाइकिल का 10 रुपए रेट निर्धारित किया गया है, पर्ची में लिखा भी गया है, लेकिन मोटरसाइकिल चालक से ठेकेदार के गुर्गे महज 8 घंटे का 50 रुपए मांग रहे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कुमार पटेल ब्यौहारी के वार्ड नंबर 5 निवाशी है।युवक ने बताया कि वह बीते दिनों अपनी बीमार मां को लेकर शक्तिपुंज ट्रेन से कटनी गए हुए थे, वापस इंटरसिटी से लौटे, इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। ठेकेदार के कर्मचारियों ने उन्हें एक पर्ची भी दी थी, जिसमें मोटरसाइकिल का रेट ₹10 निर्धारित लिखा हुआ था।
जब धीरेंद्र 8 घंटे बाद अपनी मोटरसाइकिल लेने स्टैंड पहुंचे तो वहां मौजूद ठेकेदार का कर्मचारी उनसे ₹50 की मांग करने लगा, जब उन्होंने विरोध किया तो वह भड़क गया और धमकाने लगा, घटना का वीडियो की धर्मेंद्र ने बना लिया,जिसमें ठेकेदार का कर्मचारी ₹50 मांगता नजर आ रहा है। इसके बाद पीड़ित ने अपनी मोटर साइकल से मां को लेकर स्डेड कर्मचारियों को ₹50 देकर घर लौट आया। और 139 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, अब बीती रात्रि ठेकेदार एवं उसके कर्मचारी युवक को फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं ।सोमवार सुबह मीडिया को धीरेंद्र ने इसकी जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की है। धीरेंद्र का कहना है कि उन्होंने थाने में इसकी शिकायत नहीं दी है,लेकिन अब वह थाने में भी इसकी शिकायत देकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
