समाचार 01 फ़ोटो 01

नप बरगवा में कलेक्टर रेट से कम मजदूरी का बड़ा खुलासा, प्रशासन की चुप्पी से हुए सवाल खड़े

*ठेका भी कम रेट पर स्वीकृत, अध्यक्ष, सीएमओ मौन*

अनूपपुर

नगर परिषद बरगवा से जुड़े निर्माण और सफाई कार्यों में कलेक्टर रेट से कम मजदूरी दिए जाने की शिकायतों के बाद अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि न केवल उन्हें कम भुगतान किया जा रहा है, बल्कि जिस ठेके के तहत ये काम चल रहे हैं, वह भी कलेक्टर रेट से कम दर पर ही स्वीकृत किया गया है, जिससे मजदूरों को पूरा हक़ मिलना पहले से ही असंभव हो गया है।सबसे गंभीर बात यह है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे मजदूरों में भारी रोष और अविश्वास पैदा हो गया है।मजदूरों ने लगाया बड़ा आरोप—“कम रेट पर ठेका देकर पहले ही मजदूरी काट ली गई”मजदूरों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जो ठेके स्वीकृत किए गए हैं, उनमें कलेक्टर रेट के अनुरूप बजट ही तय नहीं किया गया है। इससे ठेकेदार कम राशि में काम लेने के लिए मजबूर हैं और उसी की भरपाई मजदूरों की मजदूरी काटकर कर रहे हैं।

एक मजदूर ने बताया की “ठेका ही कम रेट पर दे दिया है, तो ठेकेदार हमें पूरा क्यों देगा? प्रशासन ने पहले ही कम रेट में काम देकर हमारा हक़ काट दिया।”मजदूरों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया सुनियोजित तरीके से की गई है, जिसमें बजट कम रखा गया और बाद में मजदूरों को कम मजदूरी दे दी गई 

एक नागरिक ने कहा की “जब ठेका ही गलत रेट में पास है तो मजदूरों का हक़ कौन दिलाएगा? प्रशासन जान-बूझकर अनदेखी कर रहा है।”कानून कहता है—कलेक्टर रेट से कम भुगतान बिल्कुल गैर-कानूनी Minimum Wages Act के अनुसार—कलेक्टर रेट से कम मजदूरी देना अपराध है। ऐसा आदेश पास करना या लागू करना दोनों गैर-कानूनी हैं दोषियों पर सजा और जुर्माना अनिवार्य है, लेकिन बरगवा में कानून का पालन न होना, जिला स्तर पर निगरानी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मजदूरी भुगतान की गड़बड़ी का मूल कारण यही है कि “नगर परिषद ने ठेका स्वीकृत करते समय कलेक्टर रेट को ही नजरअंदाज कर दिया। जब ठेके का बजट ही कम है, तो मजदूरों को पूरा भुगतान कैसे मिलेगा?”ये गंभीर आरोप नगर परिषद की प्रक्रियाओं और पारदर्शिता को लेकर गंभीर संदेह खड़ा करते हैं। मजदूरों की मांग की है ठेके की पूरी जांच हो, भुगतान कलेक्टर रेट पर मिले

मजदूर संगठनों ने साफ कहा है कि ठेके की फीस और रेट की जांच की जाए ठेका कैसे और किस दर पर स्वीकृत हुआ, इसकी कॉपी सार्वजनिक की जाए मजदूरों को बकाया राशि तुरंत दी जाए, दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर FIR दर्ज हो। एक प्रतिनिधि ने कहा की “कलेक्टर रेट से नीचे ठेका देना भी अपराध है और नीचे मजदूरी देना भी। दोनों मामलों पर कार्रवाई जरूरी है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पोस्ट ऑफिस में चोरी का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

17 नवंबर 2025 को उप डाकपाल शिव कुमार सिंह टेकाम पिता शिवमंगल सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम धौरई पोस्ट. बकेली तहसील बिरसिंगपुर पाली जिला उमरिया (म.प्र.) हाल उपडाक पाल बिजुरी का इस आशय का रिपोर्ट किया कि दिनांक 16 व 17 नवंबर 2025 के दरमियानी रात 2.30 बजे से 3.40 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति पोस्ट आफीस का ताला एवं  तोड कर पोस्ट आफीस में फरियादी के पर्स में रखा तीन हजार रुपये चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 366/25 धारा 331(4), 305(ए),305(ई) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

विवेचना के दौरान संदिग्ध की पता तलाश की गई जो आरोपी शैलेन्द्र रघुवंशी पिता राम सिंह रघुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी के नाम की सुराग लगा, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त लोहे का बसुला, चोरी किए गए 3 हजार रुपये पर्स सहित बरामद हुआ, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेएमएफसी न्यायालय कोतमा पेश किया गया ।  

 आरोपी ने खुलासा किया कि दिन के समय अपना एटीएम कार्ड का पता करने के लिए पोस्ट ऑफ़िस आया था तो कई लोगों को पोस्ट ऑफ़िस में पैसा जमा करते देखा था, जिसके कारण उसने चोरी की नियत से पोस्ट ऑफिस में ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

समाचार 03 फ़ोटो 03                                                                           

अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वालो पर कार्यवाही, पुलिस ने 2 ट्रैक्टर किया जप्त

थाना कोतमा टीम ने लगातार 02 दिनो से अवैध रेत चोरी कर  परिवहन करने वालो के विरूध्द कार्यवाहिया की जा रही है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केवई नदी के पचखुरा घाट से रेत चोरी कर एक ट्रेक्टर में लोड हो रहा है, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई तो खमरौन्ध  रोड पर एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर में अवैध रेता लोड था, जिसे रूकवाकर वाहन चालक से अपना नाम पूछने पर ऋतु प्रकाश दुबे उर्फ शनि पिता रामजी दुबे निवासी सारंगगढ का होना बताया, जिस से ट्रेक्टर में लोड़ रेत के संबंध में दस्तावेज चाहे गयें जो नही होना बताया एवं ट्रैक्टर स्वयं का होना बताया ट्राली में करीबन अवैध रूप से 03 घन मीटर रेत लोड होने पर आरोपी वाहन चालक ऋतु प्रकाश दुबे के विरूध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज का अपराध पंजीबध्द कर रेत लोड वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया । 

दूसरे मामले में मुखबिर से सूचना मिली की  केवई नदी के बमूर घाट से रेच चोरी कर एक ट्रैक्टर में लोड कर लहसुई तरफ जाने वाला है । उक्त मुखबिर की सूचना पर थाना कोतमा पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश कुमार पाव पिता देवनाथ पाव निवासी चंगेरी के कब्जे से अवैध रेत लोड ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी वाहन चालक मुकेश कुमार पाव, टैक्टर मालिक एवं राजा उर्फ असरफ के विरूध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज का अपराध पंजीबध्द कर रेत लोड वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

केन्द्रीय विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं शैक्षणिक सत्र जल्द प्रारंभ करने की मांग

अनूपपुर

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 10 तक संचालित है। विगत वर्ष 24-25 मे 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश  के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ा है। केन्द्रीय विद्यालय धनपुरी/शहडोल जिला -शहडोल में कक्षा 11वीं में एडमिशन लिया है। बाहर आने -जाने में विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, धन के साथ -साथ समय भी अपव्यय होता है। 

अनूपपुर केन्द्रीय विद्यालय में  अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अधिकांश निर्धन छात्र -छात्राएं अध्ययनरत हैं ,इन बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को अन्य शहरों में भेजने में आर्थिक रूप से असमर्थ हैं।

बच्चों एवं अभिभावकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला आदिवासी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनूपपुर जीवेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य श्री देवेन्द्र तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं बच्चों की समस्याओं से अवगत कराते हुए  केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं आगामी शिक्षण सत्र वर्ष 2026-27मे संचालित कराने का अनुरोध किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

क्षत्रिय समाज ने छात्रावास में किया जागरूकता कार्यक्रम

अनूपपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज अनूपपुर की सभी बहनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी बहनों ने समय निकालकर अपनी सहभागिता प्रदान कर अनुशासन, पर्यावरण ,नशा जैसी बुरी आदतों से दूरी, बाल अपराध,योग,आदि पर विचार व्यक्त किए गये। साथ ही बच्चों को निशुल्क स्नैक्स वा स्टेशनरी वितरण किया। बच्चों के साथ ही छात्रावास के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की संरक्षिका, कुमकुम सिंह बघेल, मीना सिंह मनीषा राजपूत, बिंदु सिंह, रंजीता तोमर एवं मनोरमा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा मीना सिंह  ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की मनोरमा सिंह ने आभार व्यक्त किया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

युवाओं के कंधों पर सौंपी गई भारत के भविष्य की जिम्मेदारी, युवा मोर्चा की जिला बैठक संपन्न

अनूपपुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर की जिला बैठक रविवार को पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित नर्मदा तट के पंचधारा में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह ,श्याम श्याम नारायण शुक्ला भाजपा जिला महामंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने की।बैठक में युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  बैठक के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने पंचधारा के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पिकनिक का भी आनंद लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और आपसी समरसता का वातावरण बना रहा।

बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। युवा मोर्चा को सौंपी गई जिम्मेदारियों और अभियानों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने प्रत्येक पदाधिकारी की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्य को जिम्मेदारी और निष्ठा से पूरा करे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है। युवाओं के कंधों पर भारत के भविष्य की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें रचनात्मक और राष्ट्रहितकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा को सशक्त बनाने से ही पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी तथा संगठन अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकेगा। बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

समाचार 07 फ़ोटो 07

पति-पत्नी शहर में कर रहे है गांजा का कारोबार, पुलिस की अनदेखी पर उठ रहे सवाल

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में अवैध नशा कारोबार को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि प्रभास सोनी और उनके पति राजा सोनी द्वारा कथित तौर पर गांजे की बिक्री की जा रही है, और पिछले कुछ समय से यह गतिविधि तेजी से बढ़ी है। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, संदिग्ध आवागमन और लेन-देन की गतिविधियाँ अक्सर दिन और देर रात दोनों समय देखने को मिलती हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले का माहौल लगातार खराब हो रहा है और युवाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ती जा रही है।

निवासियों का आरोप है कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें करने के बावजूद पुलिस केवल जांच का भरोसा देती है, परंतु जमीनी स्तर पर कार्रवाई के संकेत कम दिखाई देते हैं। इससे लोगों में यह धारणा बन रही है कि अवैध नशा कारोबार पर सख्ती नहीं बरती जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त हुई हैं और मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप तथ्यात्मक पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर कोतमा नगर में बढ़ते नशे के जाल और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। वार्ड निवासियों की मांग है कि पुलिस तत्काल कड़ी निगरानी, नियमित गश्त और विशेष अभियान चलाकर अवैध नशे की गतिविधियों को जड़ से समाप्त करे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पार्किंग ठेकेदार की मनमानी, 10 रुपये की जगह ले रहा है 50 रुपए, हुई शिकायत

*शिकायत वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाब*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के बाहर स्टैंड ठेकेदार के गुर्गे मनमर्जी तरीके से वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसका एक मामला सामने आया है,युवक ने जब टोल फ्री नंबर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो, अब ठेकेदार उसे धमकी भरा फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा हैं। पर्ची में मोटरसाइकिल का 10 रुपए रेट निर्धारित किया गया है, पर्ची में लिखा भी गया है, लेकिन मोटरसाइकिल चालक से ठेकेदार के गुर्गे महज 8 घंटे का 50 रुपए मांग रहे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कुमार पटेल ब्यौहारी के वार्ड नंबर 5 निवाशी है।युवक ने बताया कि वह बीते दिनों अपनी बीमार मां को लेकर शक्तिपुंज ट्रेन से कटनी गए हुए थे, वापस इंटरसिटी से लौटे, इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। ठेकेदार के कर्मचारियों ने उन्हें एक पर्ची भी दी थी, जिसमें मोटरसाइकिल का रेट ₹10 निर्धारित लिखा हुआ था। 

जब धीरेंद्र 8 घंटे बाद अपनी मोटरसाइकिल लेने स्टैंड पहुंचे तो वहां मौजूद ठेकेदार का कर्मचारी उनसे ₹50 की मांग करने लगा, जब उन्होंने विरोध किया तो वह भड़क गया और धमकाने लगा, घटना का वीडियो की धर्मेंद्र ने बना लिया,जिसमें ठेकेदार का कर्मचारी ₹50 मांगता नजर आ रहा है। इसके बाद पीड़ित ने अपनी मोटर साइकल से मां को लेकर स्डेड कर्मचारियों को ₹50 देकर घर लौट आया। और 139 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, अब बीती रात्रि ठेकेदार एवं उसके कर्मचारी युवक को फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं ।सोमवार सुबह मीडिया को धीरेंद्र ने इसकी जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की है। धीरेंद्र का कहना है कि उन्होंने थाने में इसकी शिकायत नहीं दी है,लेकिन अब वह थाने में भी इसकी शिकायत देकर कार्यवाही की मांग करेंगे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

विवेक शिक्षा निकेतन के बच्चों ने कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में किया रोमांचक अध्ययन-पिकनिक का आनंद

अनूपपुर/कोतमा 

जिले के कोतमा नगर के विवेक शिक्षा निकेतन द्वारा एक अनूठे और ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों को बिलासपुर स्थित प्रसिद्ध कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन ले जाया गया, जहाँ कक्षा-कक्ष की पढ़ाई से इतर, प्रकृति की गोद में एकरोमांचक'अध्ययन-पिकनिक' का अनुभव किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाना और पर्यावरण संरक्षण का व्यावहारिक ज्ञान देना था।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह भ्रमण केवल एक पिकनिक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित शैक्षणिक कार्यक्रम था। इसका उद्देश्य छात्रों को वन्य प्राणी संरक्षण के महत्व से परिचित कराना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों का बीजारोपण करना था। बाल दिवस को इस प्रकार के शैक्षिक आयोजन के माध्यम से मनाने का लक्ष्य बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक और चिरस्थायी प्रभाव छोड़ना था।

सुबह स्कूल परिसर से बसों द्वारा रवाना होकर बच्चे उत्साहपूर्वक कानन पेंडारी पहुँचे। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की किलकारियों से पूरा वातावरण गूंज उठा। गार्डन पहुँचते ही, बच्चों को छोटे-छोटे समूहों में विभाजित किया गया और अनुभवी शिक्षकों व गाइडों की देखरेख में भ्रमण शुरू हुआ बच्चों ने विभिन्न बाड़ों में रखे गए वन्यजीवों - majestic रॉयल बंगाल टाइगर, चुस्त तेंदुए, मनमोहक हिरणों की प्रजातियाँ (चीतल, सांभर), और शरारती बंदरों को बड़े चाव से देखा। पक्षी अनुभाग में, उन्होंने सारस, मोर, तोते और कई प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों को निहारा। गाइडों ने प्रत्येक जानवर की जीवन शैली, उनके आहार और जंगलों में उनकी भूमिका के बारे में रोचक तथ्य बताए।

भ्रमण के दौरान, वन विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों के लिए एक संक्षिप्त जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र में उन्हें बताया गया कि कैसे अवैध शिकार और आवास विनाश के कारण कई प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं। बच्चों ने 'वन्यजीव बचाओ' के नारे लगाए और ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण जैसे गंभीर पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की। कई छात्रों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए छोटे-छोटे संकल्प लिए, जैसे पानी बचाना और पॉलीथीन का उपयोग न करना।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget