हितग्राहियों को दिया जा रहा है मिलावटी राशन
अनूपपुर
जिले के कोतमा जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलगांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। ग्राम के हितग्राहियों, जिनमें सरोज यादव ने राशन डीलर (कोटेदार) पर चावल में नमक मिलाकर घोटाला करने का आरोप लगाया है।
मुख्य आरोप हितग्राहियों का कहना है कि 20 किलो के राशन में से 2 किलो तक नमक निकल रहा है राशन डीलर द्वारा चावल के साथ मिलावट करके हितग्राहियों को उनका राशन दिया जा रहा है।
सरोज यादव के साथ-साथ गांव के कई अन्य लाभार्थियों ने इस अनियमितता की आवाज उठाई है, उनका कहना है कि लंबे समय से ऐसे ही चल रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
