घर के बाहर बैठी महिला व बच्ची को फोर व्हीलर ने रौंदा
अनूपपुर
जिले के कोतमा जमुना कालरी गणेश चौक पर आज शाम एक अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन ने सड़क किनारे अपने घर के बाहर बैठी महिला और उसकी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। माइनस कॉलोनी में रहे वाले दिनेश पासी के घर में बाहर उनकी बेटी काजल और पत्नी राम दुलारी जो खड़ी थी और आपस में बात कर रही थी कि अचानक बोलोरो ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलते हुए घर के सामने खड़ी मां बेटी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई जिससे मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई । लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले गाड़ी चालक बृजेश प्रजापति द्वारा बोलोरो गाड़ी सीधे मां बेटी के ऊपर चढ़ा दिया । जिस मां बेटी को गंभीर चोट आई और उन्हें तत्काल पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति संभाली। वाहन चालक की खिलाफ कार्यवाही जारी है।
