7.31 लाख का अवैध शराब वाहन सहित जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, रेत उत्खनन पर ट्रेक्टर ट्राली जप्त

7.31 लाख का अवैध शराब वाहन सहित जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, रेत उत्खनन पर ट्रेक्टर ट्राली जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु की गई विशेष कार्यवाही के दौरान रात्रि गश्त में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर स्टेडियम तिराहा, राजनगर के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 16 B 3956) तेज रफ्तार से आती दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे 16 खाखी रंग के कार्टन से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक आरोपी शीतला प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रामराज गुप्ता, उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर तथा दीपक कुमार गुप्ता पिता शीतला प्रसाद गुप्ता, उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 301/25 पंजीबद्ध कर बोलेरो वाहन एवं शराब जप्त कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। कुल 150.840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत  लगभग 1 लाख 31 हजार आँकी गई। जब्त वाहन व शराब का कुल मूल्य 7 लाख 31 हजार बताई गई है। 

*अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर ट्रेक्टर ट्राली जप्त*

अनूपपुर जिले के चौकी वेकंटनगर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अलान नदी कुम्हरान घाट में एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्राली में लोड़ कर रहा है, सूचना पर अलान नदी कुम्हरान घाट लाईनपार वेंकटनगर ट्रेक्टर चालक द्वारा पुलिस को देखकर रेत खाली करके भागने लगा, पुलिस ने ट्रेक्टर एवं ट्राली एवं चालक को पकड़ा गया जो अपना नाम पारसनाथ प्रजापति पिता बारेलाल प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लाईनपार वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया, चालक द्वारा अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्रेक्टर मालिक पूनम पाठक के कहने पर खनिज रेत अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्रेक्टर ट्राली में फुल ट्राली लोड़ लाईनपार वेंकटनगर ले जाने हेतु किया था,  ट्रेक्टर चालक एवं वाहन स्वामी पूनम पाठक को अवैध रेत उत्खन्न परिवहन में संलिप्त पाये जाने से महेन्द्रा यूवा लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NSC7EGE0082 एवं चैंचिस नं. MBNPFAEBESNCO4842 कीमती 500000/- रू का जप्त किया गया । चालक द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से फुल ट्राली 03 घन मीटर रेत खनिज ट्रेक्टर की ट्राली में लोड़ किया गया था जो खाली कर दिया गया रेत कीमत 3000/- रू  आंकी गई, जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली चौकी वेंकटनगर लाकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। अपराध क्र.- 432/25  धारा- 303(2), 317(5), 62 बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम व 130/177(3) एम.व्ही. एक्ट  का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget