नवविवाहिता की मौत के बाद हंगामा, हत्या का लगा आरोप, भारी पुलिस बल तैनात

नवविवाहिता की मौत के बाद हंगामा, हत्या का लगा आरोप, भारी पुलिस बल तैनात

*पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला शव*


शहडोल/ब्यौहारी

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नव विवाहिता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया, नवविवाहिता के माइके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों तक हंगामा किया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब महिला का शव घर से नजदीक एक पेड़ में फंदे में लटकता मिला। जानकारी के बाद दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। महिला के मायके पक्ष के लोग सैकड़ों की तादाद में मौके पर पहुंच गए, क्योंकि महिला का मायका पड़ोस के ही गांव में है। घटना की जानकारी लगते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पंचनामा कार्रवाई शुरू करने वाली थी।

विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को पंचनामा करने से मना कर दिया। लाइन ऑर्डर की स्थिति देखते हुए चार थानों के थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ब्यौहारी एसडीओपी ने मोर्चा संभाला। घंटों चले हंगामा के बाद मायके पक्ष के लोगों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराई। तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि पति दहेज में कार और नकद रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसने हमारी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे में लटका दिया है।

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी के तेंदुआड गांव में माधुरी पटेल पति जयप्रकाश (24) का शव ससुराल घर से नजदीक एक महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पति जयप्रकाश ने थाने पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। माधुरी का मायका भी पड़ोस के गांव में है। इधर पति पुलिस को सूचना देने थाने पहुंचा। तभी मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया माधुरी का विवाह जयप्रकाश के साथ तीन वर्ष पहले ही हुआ था। शादी के बाद से अब तक थाने में कोई शिकायत न तो माधुरी ने दर्ज करवाई थी और न ही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया था। अब तीन साल बाद महिला का शव फंदे में लटकता मिला है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget