समाचार 01 फ़ोटो 01

दुकान में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5.5 लाख के 31 मोबाइल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

31 अक्टूबर 2025 रात में मुखर्जी चौक, कोतमा स्थित जय माताजी मोबाइल दुकान में छत के टीने को उठाकर कोई अज्ञात चोर मोबाइल दुकान में घुसकर करीब 30 नग नये महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गया था, जिस घटना पर से फरियादी पंकज गुप्ता निवासी वार्ड नं0 04 कोतमा की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 331(4),305(a) बीएनएस  का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। थाना की पुलिस टीम ने इस चोरी की पतासाजी व बरामदगी के लिए टीम गठित की तथा स्वयं टीम के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस टीम ने घटनास्थल तथा आसपास के करीबन 100 से अधिक सी. सी. टी.वी. कैमरों के फुटेज खंगाले। साइबर सेल से मिले इनपुट तथा सी.सी. टी. वी. फुटेज की मदद से पुलिस टीम बैकुण्ठपुर , जिला कोरिया (छ.ग.) जाकर आरोपी गुलशन कुमार जयसवाल पिता दिवाकर जयसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलटुकरी थाना जैतपुर जिला शहड़ोल हाल निवासी बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) को बैकुठपुर (छ.ग.) से गिरफ्तार किया। पूछतांछ पर उसके कब्जे से चोरी गये 30 नग मोबाइल फोन जो कि ओप्पो, विवो, रियल मी तथा एपल आई फोन थे, कुल कीमती करीबन 5 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया है। आरोपी गुलशन जयसवाल ने चोरी का एक मोबाइल अपने साथ होटल में काम करने वाले विजय सिंह राजपूत निवासी  ग्राम सिंगपवर थाना नरौजाबाद जिला उमरिया हाल निवासी बैकुंठपुर (छ.ग.) को बेचा था, जिससे विजय सिंह राजपूत को पकड़ कर उसके कब्जे से विवो कम्पनी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस प्रकार चोरी के कुल 31 नग मोबाइल फोनो को शत प्रतिशत बरामद किया गया है। आरोपी गुलशन जयसवाल शातिर अपराधी है, जो वर्ष 2022 में थाना जैतपुर के हत्या के एक अपराध में पूर्व में शहड़ोल जेल में रह चुका है। आरोपी ने पूछतांछ पर बताया कि  घटना दिनांक से 3 दिन पूर्व वह कोतमा आकर मोबाइल दुकान में रेकी किया था। फिर घटना की रात्रि को ट्रेन से बैकुंठपुर से कोतमा आया तथा मोबाइल दुकान में छत का टीना (चद्दर ) निकालकर दुकान में घुसकर 31 नग महंगे मोबाइल फोन चुराकर बाद एक टेम्पू से बिजुरी तक गया तथा बिजुरी से वापस ट्रेन से  बैकुठपुर चला गया । गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में भी पूछतांछ की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

हाथी लगातार फसलों को पहुँचा रहा है नुकसान, कई घरों को की तोडफ़ोड़, वन विभाग एलर्ट

अनूपपुर

10 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पारकर अनूपपुर जिले में आए एक नर हाथी निरंतर दिन के समय चोलना एवं धनगवां के जंगल में ठहरने बाद शाम एवं रात होते ही जंगल से लगे ग्रामीणों के खेतों में लगे एवं काट कर रखें गये धान की फसलों को खाते हुए देर रात अचानक ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर घरों में तोड़फोड़ कर रहा है हाथी के द्वारा किए जा रहे निरंतर नुकसान से ग्रामीण परेशान एवं भयभीत है वही वनविभाग के द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।

जंगल से लगे ग्राम पंचायत पड़रिया एवं कुकुरगोंडा के मंटोलियाटोला, सारिस्ताल, सरईहा,चोई गांव के भलुवानघर टोला के साथ गांव के विभिन्न टोला,मोहल्ला में पहुंचकर किसानों के खेतों में लगी एवं काट कर रखी गई धान की फसल को अपना आहार बना रहा है हाथी के द्वारा 10 दिनों के मध्य 15 से ज्यादा किसाने की फसलों का नुकसान किया जिसमें कुकुरगोड़ा पंचायत के मंटोलिया टोला,सारिस्ताल,सरईहा टोला, ग्राम चोई के भलुवानघर टोला के दर्जनों किसानों के फसलों को खाने के साथ कई घरों को नुकसान पहुँचाया। ग्रामीण एवं वनविभाग का गश्तीदल भलुवानघर टोला में बुद्धू अगरिया के घर के पास निगरानी करते रहे तभी अचानक यह हाथी चुपचाप जंगल से दूसरी दिशा से निकल कर बुद्धू अगरिया के घर पहुंच कर अचानक तोड़फोड़ करने लगा जिसकी आहट मिलने पर सभी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग गए,ग्रामीणों द्वारा हाथी के निरंतर विचरण करते हुए फसलो एवं घरों का नुकसान किए जाने से परेशान एवं भयभीत हैं जो रात-रात भर परिवार सहित जाग कर रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं वही ग्रामीणों में पहले भी आए हाथियों द्वारा किए गए फसल एवं घरों के नुकसान का उचित मुआवजा राजस्व विभाग से नहीं मिलने से नाराज है, जिसका खामियाजा हाथीगस्ती दल मे लगे वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ता है, हाथी के टोला,मोहल्ला में घुसने से रोकने के लिए ग्रामीण वनविभाग की टीम के साथ रात भर निगरानी कर रही है, लेकिन यह हाथी रात भर विचरण कर अपना पेट भर कर सुबह होने पर वापस पास के ही जंगल में जाकर ठहर जाता है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नवविवाहिता की मौत के बाद हंगामा, हत्या का लगा आरोप, भारी पुलिस बल तैनात

*पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला शव*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नव विवाहिता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया, नवविवाहिता के माइके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों तक हंगामा किया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब महिला का शव घर से नजदीक एक पेड़ में फंदे में लटकता मिला। जानकारी के बाद दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। महिला के मायके पक्ष के लोग सैकड़ों की तादाद में मौके पर पहुंच गए, क्योंकि महिला का मायका पड़ोस के ही गांव में है। घटना की जानकारी लगते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पंचनामा कार्रवाई शुरू करने वाली थी।

विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को पंचनामा करने से मना कर दिया। लाइन ऑर्डर की स्थिति देखते हुए चार थानों के थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ब्यौहारी एसडीओपी ने मोर्चा संभाला। घंटों चले हंगामा के बाद मायके पक्ष के लोगों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराई। तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि पति दहेज में कार और नकद रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसने हमारी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे में लटका दिया है।

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी के तेंदुआड गांव में माधुरी पटेल पति जयप्रकाश (24) का शव ससुराल घर से नजदीक एक महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पति जयप्रकाश ने थाने पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। माधुरी का मायका भी पड़ोस के गांव में है। इधर पति पुलिस को सूचना देने थाने पहुंचा। तभी मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया माधुरी का विवाह जयप्रकाश के साथ तीन वर्ष पहले ही हुआ था। शादी के बाद से अब तक थाने में कोई शिकायत न तो माधुरी ने दर्ज करवाई थी और न ही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया था। अब तीन साल बाद महिला का शव फंदे में लटकता मिला है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मध्यान्ह भोजन में गंभीर अनियमितता, बच्चों से थाली धुलवाने और मीनू उल्लंघन का आरोप

*बच्चों के हक पर डाला जा रहा है डाका*

शहडोल

शासकीय माध्यमिक शाला नंदना, विकासखंड सोहागपुर में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना पर गंभीर अनियमितताओं के बादल छा गए हैं। शाला प्रभारी पर जहां शासन द्वारा निर्धारित पोषण युक्त मीनू के अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप है, वहीं विद्यार्थियों से मध्यान्ह भोजन उपरांत थाली धुलवाने जैसा बाल श्रम का उल्लंघन करने का भी गंभीर आरोप लगा है।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाला प्रभारी और माध्यमिक शिक्षक संजय पाठक पर शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक मीनू का पालन न करने का आरोप है। सबसे महत्वपूर्ण अनियमितता यह है कि बच्चों को रोटी कभी नहीं परोसी जाती है। यह तब है जब शासन द्वारा प्रति माह विद्यालय को गेहूँ का पर्याप्त आवंटन किया जाता है।

शाला के ही शिक्षक, सूर्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि बच्चों को मीनू के अनुसार संतुलित आहार नहीं मिल रहा है, जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर पर पड़ रहा है। मध्यान्ह भोजन में अनियमितता के साथ ही, शाला प्रभारी पर एक और गंभीर आरोप लगा है जो बाल अधिकारों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

शाला प्रभारी पर आरोप है कि वे विद्यार्थियों को डांट-फटकार या धमकी देकर मध्यान्ह भोजन के बाद उनसे थालियाँ धुलवाते हैं। शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार, छात्रों से ऐसा कोई कार्य नहीं करवाया जा सकता जो उनकी पढ़ाई बाधित करे या बाल श्रम की श्रेणी में आए। यह कार्य बाल हितैषी शिक्षा नीति और शासन के निर्देशों का सीधा उल्लंघन है।

शिक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी ने इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि योजना का संचालन पारदर्शी और बाल हितैषी रूप से सुनिश्चित किया जाए। तत्काल जांच कर दोषी पाए गए व्यक्ति पर कार्रवाई हो, ताकि बच्चों को उनका हक और सही पोषण मिल सके तथा बाल अधिकारों का उल्लंघन रोका जा सके। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक संज्ञान लेता है और शाला में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्या कदम उठाता है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सीएससी वी एल ई की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न

शहडोल

कॉमन सर्विस सेंटर जिला शहडोल के द्वारा पैक्स भवन में कॉमन सर्विस सेंटर के उद्यमी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी वी एल ई को सीएससी द्वारा संचालित केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा जनहितैषी सेवाओं, आधार कार्य, बैंकिंग कार्य, टेली लॉ सर्विस, आयुष्मान कार्य, डीजीपे सर्विस, एजुकेशन सर्विस, बीमा सेवाओं, ईस्टोर एवं विभिन्न प्रकार की अन्य संचालित सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यशाला में सीएससी राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे राज्य प्रमुख अतुलित राय ने अपना मार्गदर्शन सीएससी वी एल ई को प्रदान किया। इसके साथ ही राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर संकल्प सोनी, बीमा प्रभारी रवि सिंह, टेली लॉ प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आशीष द्विवेदी, बैंकिंग प्रभारी सागर गुप्ता ने अपने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में वी एल ई साथियों को संपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। सीएससी शहडोल जिला के जिला प्रबंधक शिखर विलास शुक्ला ने बताया कि आज लगभग  सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी स्तर पर सीएससी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर सेवाएं प्रदान की जा रही है। उक्त कार्यशाला में लगभग 150 वी एल ई उपस्थित थे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

बाल दिवस के अवसर पर युवा टीम ने प्राथमिक विद्यालय में वितरण किया गर्म कपड़े व पुस्तके

उमरिया

बाल दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 14 बिरसिंहपुर पाली में पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा की उपस्थिति में गर्म कपड़े व पुस्तके वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

पुलिस पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित सभी बालक एवं बालिकाओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित व गर्म कपड़े व पुस्तक  वितरण किए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को को बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बताते हुते कहा कि बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिसके लिए बच्चों के विकास हेतु सुरक्षित और पोषणयुक्त परिस्थितियों की आवश्यकता होती है। अधिकांश बच्चों को उचित शिक्षा का आनंद लेने का अवसर नहीं मिलता, जबकि अन्य बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी होता है। उमरिया पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के संदर्भ में भी विद्यार्थियों को विस्तार रूप से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने  बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

वार्डों में सड़क किनारे पोलो पर बिजली बंद, अंधेरे से आम जनता परेशान, विभाग उदासीन

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में पिछले कई महीनों से सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल पर बिजली बंद है, संबंधित विभाग से सही व्यवस्था न होने के कारण जनता लगातार अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। रात के समय गहरा अंधेरा होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, अंधेरे में रास्ते तय करना ग्रामीणों की मजबूरी बन चुका है। कई बार तो लोग टॉर्च या मोबाइल की रोशनी के सहारे अपने घरों तक पहुंचते हैं। इस दौरान गिरने, ठोकर लगने और छोटे-मोटे हादसों की घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वार्ड निवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन से स्थायी समाधान के लिए मांग की, लेकिन अब तक किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वार्ड में बिजली चालू करवाई जाए, ताकि लोगों को अंधेरे और असुरक्षा के माहौल से राहत मिल सके।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पैरिचुआ चंगेरी क्षेत्र में माफिया कर रहे हैं रेत का अवैध उत्खनन, विभाग बना मूकदर्शक

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर के पैरिचुआ चंगेरी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन इन दिनों अपने चरम पर है। नदी किनारे दिन-रात चल रही अवैध रेत निकासी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, रोज़ाना रात के अंधेरे में बड़े-बड़े ट्रैक्टर–ट्रॉलियां और हाइवा वाहन रेत भरकर निकलते हैं। मशीनों से हो रही खुदाई के कारण नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है, पानी का स्तर घट रहा है और आसपास की खेती पर भी खतरा मंडराने लगा है।

कई बार स्थानीय लोगों ने पुलिस और राजस्व विभाग को शिकायतें दीं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से रेत माफियाओं के हौसले और भी बढ़ गए हैं। ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही इतनी ज्यादा है कि गांव की सड़कों की हालत भी बदतर हो गई है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार अवैध उत्खनन से नदी के किनारे कटाव बढ़ेगा और भविष्य में पानी संकट गहरा सकता है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर होंगे। प्रशासन की खामोशी ने पूरे क्षेत्र में सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या रेत माफिया प्रशासन से ज़्यादा ताकतवर हो गया है?

समाचार 09 फ़ोटो 09

घटिया रेत सरिया, से गुणवत्ताविहीन चल रहा कार्य, स्टेशन के नव निर्मित बाऊण्डी बाल व नाली निर्माण 

उमरिया

कभी रेलवे के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता मानक की मिसाल पेश की जाती रही है, बदलते परिवेश ने  रेलवे के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लील लिया, और रेलवे के निर्माण कार्य भी अत्यंत घटिया पूर्व और कमाई के जरिया बनकर उभरें है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, तभी तो नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में चल रहें बाऊण्डी बाल और नाली निर्माण कार्य में प्रयुक्त होते वाली घटिया सामग्री हर एक के आंखों में चुभ रही है। लोहे की प्रयुक्त सरिया और मिट्टी युक्त रेत ठेकेदार के घटिया काम की पोल खोल कर रख दी है। ठेकेदार के इन कामों को देखकर लगता है कि यह सिर्फ शासकीय धन राशि को डकारने से ज्यादा कुछ कार्य एजेंसी करना नहीं चाहती। बताया जाता है कि बाउंड्री बाल में सरिया का प्रयोग धरातल से न कर दो ढाई फीट ऊपर से लगायी गई है, जबकि किसी भी निर्माण कार्य में ऐसा होता नहीं है। जंग युक्त लोहे की सरिया और मिट्टी युक्त रेत से निर्मित यह बाउंड्री बाल और नाली की उम्र क्या होगी, इसको लेकर आज से ही सवाल उठाये जाने लगे हैं। अगर घटिया निर्माण कार्य में रोक नहीं लगायी जाती है तो यह शासकीय धन राशि की होली खेलने से ज्यादा कुछ साबित नहीं होगा ‌। विदित होवे पिछले दिनों नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में नव निर्मित ओवर ब्रिज इसी गुणवत्ता हीन बनाने का दंश आम नागरिक उठा रहे हैं।रेलवे जैसे संवेदनशील विभाग में बोर्ड लगाने की प्रथा तो लगभग गायब ही है, जिसको देखकर वास्तविकता का आंकलन लगाया जा सकें। यहाँ से शुरू हुआ अनियमितता का खेल आखिर तक छल कपट गुणवत्ताहीन पूरा कर शासकीय धन राशि को हडप कर ठेकेदार चलते बनते हैं और उसकी त्रासदी लोग वर्षों भुगतते रहते हैं। अपेक्षा है कि रेल प्रबंधन मामले की गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य कराने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget