दुकान में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5.5 लाख के 31 मोबाइल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

दुकान में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5.5 लाख के 31 मोबाइल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

31 अक्टूबर 2025 रात में मुखर्जी चौक, कोतमा स्थित जय माताजी मोबाइल दुकान में छत के टीने को उठाकर कोई अज्ञात चोर मोबाइल दुकान में घुसकर करीब 30 नग नये महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गया था, जिस घटना पर से फरियादी पंकज गुप्ता निवासी वार्ड नं0 04 कोतमा की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 331(4),305(a) बीएनएस  का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। थाना की पुलिस टीम ने इस चोरी की पतासाजी व बरामदगी के लिए टीम गठित की तथा स्वयं टीम के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस टीम ने घटनास्थल तथा आसपास के करीबन 100 से अधिक सी. सी. टी.वी. कैमरों के फुटेज खंगाले। साइबर सेल से मिले इनपुट तथा सी.सी. टी. वी. फुटेज की मदद से पुलिस टीम बैकुण्ठपुर , जिला कोरिया (छ.ग.) जाकर आरोपी गुलशन कुमार जयसवाल पिता दिवाकर जयसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलटुकरी थाना जैतपुर जिला शहड़ोल हाल निवासी बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) को बैकुठपुर (छ.ग.) से गिरफ्तार किया। पूछतांछ पर उसके कब्जे से चोरी गये 30 नग मोबाइल फोन जो कि ओप्पो, विवो, रियल मी तथा एपल आई फोन थे, कुल कीमती करीबन 5 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया है। आरोपी गुलशन जयसवाल ने चोरी का एक मोबाइल अपने साथ होटल में काम करने वाले विजय सिंह राजपूत निवासी  ग्राम सिंगपवर थाना नरौजाबाद जिला उमरिया हाल निवासी बैकुंठपुर (छ.ग.) को बेचा था, जिससे विजय सिंह राजपूत को पकड़ कर उसके कब्जे से विवो कम्पनी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस प्रकार चोरी के कुल 31 नग मोबाइल फोनो को शत प्रतिशत बरामद किया गया है। आरोपी गुलशन जयसवाल शातिर अपराधी है, जो वर्ष 2022 में थाना जैतपुर के हत्या के एक अपराध में पूर्व में शहड़ोल जेल में रह चुका है। आरोपी ने पूछतांछ पर बताया कि  घटना दिनांक से 3 दिन पूर्व वह कोतमा आकर मोबाइल दुकान में रेकी किया था। फिर घटना की रात्रि को ट्रेन से बैकुंठपुर से कोतमा आया तथा मोबाइल दुकान में छत का टीना (चद्दर ) निकालकर दुकान में घुसकर 31 नग महंगे मोबाइल फोन चुराकर बाद एक टेम्पू से बिजुरी तक गया तथा बिजुरी से वापस ट्रेन से  बैकुठपुर चला गया । गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में भी पूछतांछ की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget