समाचार 01 फ़ोटो 01

महाराजा अग्रसेन व सिंधी समाज पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सिंधी समाज में रोष, सौंपा ज्ञापन  

*अमित बघेल के खिलाफ खोला मोर्चा*

अनूपपुर

महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज पर दिए गए आपत्तिजनक बयानों को लेकर जिलेभर में रोष फैल गया है। शनिवार को कोतमा, जैतहरी, चचाई और अनूपपुर क्षेत्र के सिंधी समाज के सदस्यों ने थाना अनूपपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने दोषी व्यक्ति अमित बघेल से सार्वजनिक माफी और स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की।

यह आवेदन नगरपालिका परिषद जैतहरी की पार्षद हेमलता मोटवानी के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन के साथ समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। आवेदन में उल्लेख किया गया कि अमित बघेल ने सार्वजनिक रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, साथ ही एक अन्य बयान में कहा कि “सिंधी समाज को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”

सिंधी समाज ने इन बयानों को निंदनीय, असंवेदनशील और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध बताया। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाजन के समय सिंधी समाज ने अपना सब कुछ खोकर भी भारत को अपनी मातृभूमि के रूप में स्वीकार किया और आज भी देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी न केवल अपमानजनक है बल्कि समाज की देशभक्ति और अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने वाली है।

ज्ञापन में समाज के सदस्यों ने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके आदर्श समरसता, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी चाहे सार्वजनिक मंच से हो या सोशल मीडिया पर समाज की एकता और आपसी विश्वास को कमजोर करती है।

सिंधी समाज ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमित बघेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दे। साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज या महापुरुष का अपमान करने से पहले सौ बार सोचने पर विवश हो।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सीईओ के आदेश से 4 लाख में खरीदे 5 कंप्यूटर की खरीदी, दुगने दर पर कर दिया गया भुगतान

*खरीदी में गड़बड़ी की आशंका*

शहडोल

जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) कल्पना यादव द्वारा रीवा की एक फर्म से कुल 5 कंप्यूटर खरीदे गए हैं, जिन पर लगभग 4 लाख 3 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। दो अलग-अलग आदेशों में जारी किए गए भुगतान आदेशों से यह पूरा मामला उजागर हुआ है।

पहले आदेश (क्रमांक 1268, दिनांक 16/10/2025) के अनुसार, 2 कंप्यूटर सेट खरीदने पर 1,84,788 रुपए का भुगतान किया गया, वहीं दूसरे आदेश (क्रमांक 1269, दिनांक 16/10/2025) के अनुसार, 3 कंप्यूटर सेट की कीमत 2,19,488 रुपए बताई गई है। यानी कुल मिलाकर 4,04,276 रुपए की खरीदी दिखाई गई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही आदेश एक ही तारीख के हैं, एक ही फर्म से खरीदी की गई है, और दोनों पर सीईओ कल्पना यादव के हस्ताक्षर मौजूद हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी महंगी दरों पर कंप्यूटर खरीदने की क्या जरूरत थी, जबकि बाजार में इसी स्पेसिफिकेशन के कंप्यूटर आधी कीमत में उपलब्ध हैं।

सूत्रों की मानें तो यह खरीदी ई-भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से की गई है, जो पंचायत दर्पण पोर्टल 5.2 पर दर्ज है। अब स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या यह एक योजनाबद्ध वित्तीय अनियमितता है या फिर सिस्टम की आड़ में की गई कोई स्मार्ट खरीदारी। इससे पहले भी शहडोल में सरकारी फाइलों में करोड़ों के काम केवल कागजों पर दिखाए गए हैं । कभी पेंट घोटाला, कभी खाद्यान्न वितरण तो कभी निर्माण कार्यों में हेराफेरी। 

लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में समय पर जांच और कार्रवाई न की गई तो जनपदों में फैला भ्रष्टाचार एक सिंडिकेट सिस्टम का रूप ले सकता है। अब देखना यह है कि शहडोल जिला प्रशासन इस नए कंप्यूटर घोटाले पर क्या कदम उठाता है। क्या कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में ही पेंट हो जाएगा। 

*सीईओ ने दी सफाई*

वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी जनपद सीईओ कल्पना यादव का कहना है कि आप अमेजान में चेक करिए और ऑनलाइन भी चेक करिए आल इन वन कंप्यूटर है, तो वो आएंगे ही इतने , आई साइज है उसके साथ प्रिंटर और यूपीएस भी है , सिस्टम नहीं थे इसलिए लिए गए है।

समाचार 03 फोटो 03

गांजा मामले में 5 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

समाचार

खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में एक कार से पुलिस ने लाखों रुपये का गांजा बरामद किया था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने बिलासपुर सीजी से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। पुलिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंची और किराएदार बनकर रेकी की। फिर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में 2024 के सितम्बर माह में पुलिस ने एक कार को जब्त किया, जिसमें एक कुंटल 74 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक थी। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार कार में उड़ीसा से गांजा लोड हुआ था और गांजा बुढार की ओर जा रहा था। तभी पुलिस ने करकटी जंगल से गांजे से भारी कार को जब्त किया था। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था।

घटना में शामिल राहुल तिवारी अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस सितंबर 2024 से आरोपी राहुल की तलाश कर रही थी। तभी बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के सरकंडा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

वार्डों गलियों में चारो तरफ फैला कचरा, कचरे का ढेर बनता जा रहा नगर, नपा उदासीन

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर पालिका ने नगर के सभी वार्डों व गलियों में घर-घर जाकर कचरा बटोरने का अब तक शुरू नहीं किया है। ऐसे में यह योजना केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई। योजना के तहत पालिका के सभी वार्डों में मकान मालिकों से तय रुपए लेकर उनके घर का कचरा इकट्ठा कर वार्डों की सफाई कराया जाना है। इससे सकरी गलियों की सफाई और लोगों की शिकायतें दूर करने का दावा नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा इसके लिए सर्वे कराकर काम बंद कर दिया गया है और योजना कागजों तक सिमटती नजर आ रही है। ऐसे में कोतमा शहर के सभी वार्डों में कचरों का अंबार है। कचरे को नगर में कही भी खुले जगहों में फेंक दिया जाता है, इससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन योजना में ब्लाक मुख्यालय कोतमा  को कचरा मुक्त बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा लंबी चौड़ी कार्य योजना तैयार की गई है। योजना अनुसार शहर के सभी वार्डों में घूम-घूमकर घरों से निकलने वाले लिक्विड कचरा व ठोस कचरा एकत्र करने की योजना है, लेकिन अब तक योजना शुरू नहीं हो सका। वार्डों के अधिकांश मोहल्ले साफ-सफाई के अभाव में कचरों से अटे पड़े हैं। वहीं कचरों से नालियां भी जाम है। शहर में सफाई के अभाव में लोगों को मजबूर होकर कचरों के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है।

शहर के कई मार्गों में नगर पालिका द्वारा केवल सफाई के नाम पर नालियों से कचरे को निकालकर बाहर रख दिया जाता है। नगरपालिका द्वारा नालियों से निकले कचरे के उठाव नहीं होने से लोगों को मजबूरन नाक बंदकर जाना पड़ रहा है। कोतमा नगर के वार्डों में कचराें की सफाई नहीं होने से बढ़ रही है गंदगी, राहगीरों को आवाजाही के दौरान हो रही है परेशानी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, फुटपाथ से लेकर बाजार तक सजा गर्म कपड़ों बाजार, लोग जुटे ख़रीददारी करने

अनूपपुर/कोतमा 

जिले के कोतमा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है।ठंड के दस्तक के साथ लोगों ने गर्म कपड़े का उपयोग करना शुरू कर दिया है।हालांकि हर वर्ष की तुलना में नवंबर माह में भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। लेकिन दो-चार दिनों में ठंड का असर दिखने लगेगा। ठंड के आगमन को लेकर बाजार में गर्म कपड़े की जगह-जगह दुकानें सज गयी है।बाजार में तेज ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, मफलर की मांग बढ़ गयी है।जैकेट सहित गर्म कपड़े खरीदने के लिए रोजाना दुकानों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आकर्षक वैरायटी के  स्वेटर, जैकेट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इस बार स्वेटर भी आकर्षक वैरायटी के बाजार में उपलब्ध है. लॉन्ग स्वेटर, इनरवियर, फुल स्वेटर, टी शर्ट की भी अच्छी मांग है। छोटे बच्चों के लिए इस बार आकर्षक स्वेटर के साथ जैकेट भी बाजार में पहुंचा है।युवाओं में गर्म टी-शर्ट की भी अच्छी मांग है।महिलाएं स्वेटर खरीदना पसंद कर रही है तो युवतियां जैकेट खरीदना पसंद कर रही हैं।

फुटपाथ बाजार में स्वेटर 200 से 2000 रुपये तक उपलब्ध है।वहीं जैकेट 500 से 3000 तक दुकानों में उपलब्ध है। ठंड बढ़ने के साथ कंबल की भी मांग बढ़ गयी है।600 से 3000 रुपये तक कंबल उपलब्ध है। ठंड को ध्यान में रखकर कारोबारी ने गर्म कपड़े का स्टॉक बड़ी मात्रा में दुकान मंगवा लिया है। ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में सड़क के किनारे रजाई गद्दे बनाने का काम भी शुरू हो गया है। लोगों ने रजाई गद्दा खरीदना शुरू कर दिया है। कुछ लोग रजाई गद्दा ऑर्डर देकर बनवा रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दस दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर, स्वामी व्यासानंद महाराज के संरक्षण में होगा आयोजन

अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी 12 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक दस दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्थानीय मृत्युंजय आश्रम में आयोजित होगा।

आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रबंधक एवं कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। यह ध्यान योग शिविर परम पूज्य संत स्वामी व्यासानंद महाराज के संरक्षण में एवं विश्व स्तरीय संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। समिति का मुख्यालय महर्षि मेंही ब्रह्मविद्यापीठ, हरिद्वार (उत्तराखंड) में स्थित है।

शिविर के दौरान दस दिनों तक ध्यान, योग, भजन, प्रवचन एवं आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन होगा। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले साधक, भक्त, अनुयायी एवं शिष्यगण इसमें भाग लेंगे। आयोजन स्थल पर प्रचार-प्रसार, आवास, भोजन एवं यातायात की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। पवित्र नगरी अमरकंटक का प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण ध्यान एवं साधना के लिए अत्यंत अनुकूल माना जाता है। अब यह देखना रोचक होगा कि इस दिव्य आयोजन में कितनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागीदारी निभाते हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

“वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मैराथन रैली का सफल आयोजन

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली-नगर पालिका परिषद पाली  व पाली पुलिस के द्वारा “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य मैराथन रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ प्रातः आठ  बजे सरस्वती स्कूल पाली से हुआ, जो थाना कार्यालय पाली तक संपन्न हुई। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों बंधु,पार्षदगणों, अधिकारीगणों, स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में देशभक्ति के नारों और “वंदे मातरम्” के जयघोष से नगर का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद पाली अध्यक्ष शकुंतला प्रधान जी, अनुभवगीय अधिकारी  मीनाक्षी इंगले , मुख्य नगर पालिका अधिकारी  भूपेंद्र सिंह , थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, बिरसिंहपुर पाली एसडीओपी शिवचरण बोहीत , पार्षद  अंजू पटेल ,  घनश्याम कुशवाहा,  कृष्णकांत अवधिया , स्वच्छता विभाग के प्रभारी  वीरेंद्र मिश्रा, इंजीनियर विपिन कुमार विश्वकर्मा, युवा टीम उमरिया के  हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह एवं नगर पालिका परिषद पाली के समस्त कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का लाइव प्रसारण  नगर पालिका परिषद पाली के मीटिंग हाल में किया गया । जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की।इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि “वंदे मातरम्” गीत हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है, और यह आयोजन देशभक्ति तथा एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु किया गया है।सभी की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बाघ ने ग्रामीण पर किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती, मवेशी को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर रेंज के ग्राम खारी बड़ी में आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खारी बड़ी (भमरहा टोला), ग्राम पंचायत महदेवा निवासी मनोज सिंह पिता छोटे लाल सिंह पर जंगल में मवेशी चराते समय बाघ ने हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज सिंह अपने मवेशियों को चराने के लिए खारी बड़ी बीट, ब्यौहारी पश्चिम वन क्षेत्र के जंगल में गए थे। जो बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन से लगा हुआ गांव हैं. शनिवार कि सुबह एक बाघ ने झाड़ी से निकलकर उनके एक मवेशी पर झपट्टा मारा। मनोज सिंह ने साहस दिखाते हुए मवेशी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी समय बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचे और घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह घटना पनपथा बफर रेंज के खारी बड़ी बीट के अंतर्गत हुई है, जो ब्यौहारी पश्चिम वन क्षेत्र में आता है।वन विभाग ने मौके का निरीक्षण कर घटना की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घायल व्यक्ति को तत्काल मुआवज़ा और उचित इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। डिप्टी रेंजर ने बताया कि सुचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और घायल मनोज सिंह को ब्यौहारी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

बलबहरा हत्याकांड के सभी 23 आरोपी गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल, 

शहडोल

बहुचर्चित बलबहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना में दो सगे भाइयों की हत्या हुई थी। इस मामले में कुल 23 आरोपी शामिल थे। घटना दिवाली के दूसरे दिन घटी थी। घटना के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। टीआई बुढार को हटाया गया। नए टीआई ने कमान संभालते ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। अभी चार गिरफ्तार हुए हैं, जो घटना के बाद से फरार थे। बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में दो भाईयों की पीट पीट कर हत्या उस समय की गई थी, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। हत्या के बाद काफी दिनों तक घटना की चर्चा रही।

दिवाली के दूसरे दिन बलबहरा निवाशी राकेश तिवारी एवं राहुल तिवारी की आरोपी अनुराग शर्मा एवं उसके अन्य साथियों ने मिल कर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना में बीच बचाव करने आया तीसरा भाई भी घायल हुआ था। उसका उपचार आज भी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बुढार थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था और कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की और अब चार और आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमें अमित साहू पिता रघुनाथ साहू, विशाल शाह पिता ओमप्रकाश शाह, शिवम यादव पिता संजय यादव, एवं आकाश मलिक पिता प्रकाश मलिक,सभी निवाशी अमलाई को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget