युवती की नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर ठगों ने की, 35 हजार की धोखाधड़ी

युवती की नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर ठगों ने की, 35 हजार की धोखाधड़ी


अनूपपुर

जिले में साईबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लगातार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं, पुलिस भी ज्यादा कुछ नही कर पा रही है। ऐसे ही एक मामला जिले से आया है। जनक नन्दनी उम्र 19 वर्ष पिता थलेश कुमार निवासी ग्राम गोधन थाना तहसील जैतहरी, जिला-अनूपपुर को 25 अक्टूबर 2025 को मोबाइल के व्हाट्सएप नं. 7489345870 पर अज्ञात व्हाट्सएप नं. 7209790489 से भारत एयस्टोलन लिमिटेड में नौकरी ऑफर का मैसेज आया था और चैट के माध्याम से जानकारी लेने चैट से ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, अंक सूची अपने व्हाट्एप मे सेंड करने को कहा गया, फिर मोबाइल नम्बर 8292384918 से से पीड़िता के मोबाईल नम्बर पर 7489345870 पर काल कर अपना नाम रमेश बताया और एयरटेल कम्पनी में नौकरी दिलाने के लिए 35 हजार रुपये यह कहकर ले लिया कि नौकरी लगने के बाद पैसा वापस हो जायेगा, तब पीड़िता ने अपने फोन पे 7489345870 उसके द्वारा दिये गये अलग-अलग क्यूआर कोड के माध्यम से पीड़िता ने 35 हजार रुपये भुगतान कर दी तथा दोबारा बात करने पर नौकरी देने से मना करते हुए पैसा वापस करने की बात करने लगा, लेकिन आज तक प्रार्थी का पैसा वापस नहीं किया है। पीड़िता ने थाना जैतहरी में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी करने वाले पर मामला दर्ज कर धोखाधड़ी से जो 35 हजार अज्ञात व्यक्ति ने ले लिए है, रुपये वापस करवाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget