समाचार 01 फ़ोटो 01

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा समरण पत्र

*पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन*

अनूपपुर

जिला मुख्यालय मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सैकडों सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे  ज्ञापन सौंपा।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 25 वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन 2025 में 26 मार्च 2025 को हुए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के हैसियत से उपस्थित थे,जहां पर उन्होंने पत्रकारों के हितों से जुडे मुद्दों पर जो वायदा किया था, उन्हे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर तीन माह पूर्व सभी जिलों से पोस्टकार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री को स्मरण कराने की कोशिश की गयी,लेकिन कोई परिणाम ना ‌निकलता देख कर अब मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत प्रथम चरण मे 11 नवम्बर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के साथ अनूपपुर जिले में भी जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र सौंपा गया। जिले मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मंगलवार 11 नवम्बर को जिले भर के मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कलेक्टर बंगले के बगल मे हनुमान मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25 वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना महाधिवेशन 2025 में  26 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 सूत्रीय मांगपत्र दिया था। जिस पर उन्होने पत्रकारों की मांगों के संबंध में जल्द ही चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया था।लेकिन लगभग आठ माह बाद भी मांगों के निराकरण का संकेत नही मिला। इसके 3 माह बाद मंडला में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अभी तक मांगों का निराकण नही हुआ और सरकार में ना ही इस आशय की कोई गतिविधि ही महसूस हुई। मुख्यमंत्री द्वारा 6 माह पूर्व मुरैना महाधिवेशन में की गई उनकी घोषणा का स्मरण दिलाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्मरण पत्र दिये जाने का निर्णय लिया गया।

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जो छह सूत्रीय मांग है वह इस प्रकार है। पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागु की जाय। भोपाल के मालवीय नगर स्थित हमारे पत्रकार भवन की भूमि जिसे कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने हमसे छीन लिया था हमें वापस की जाय। पत्रकार पेंशन योजना श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाई जाएं और उसे आजीवन देने का नियम बनाया जाय। मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाय।राज्य के पत्रकारों को टोल टेक्स से मुक्त करने की नियत से हमारे संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड को मान्यता प्रदान की जाय।साथ ही प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के टोलनाकों पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल फ्री सुविधा प्रदान की जाय। पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निःशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुँचाने की योजना घोषित की जाय।   

समाचार 02 फ़ोटो 02

प्रशिक्षण में गए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सूने घर में चोरो ने बोला धावा

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा के घर में चोरी हो गई है। चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गए हुए थे। चोरी हुए सामान की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

विनोद कुमार वर्मा अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनका आज दिल्ली से अनूपपुर आने का कार्यक्रम था। सुबह करीब 11 बजे जब उनके घर का चपरासी पहुंचा, तो उसने घर का ताला टूटा हुआ पाया। चपरासी ने उन्हें इसकी सूचना दी।

उन्होंने अनूपपुर पहुंचने पर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी है।पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर घर से क्या-क्या सामान ले गए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।  

समाचार 03 फोटो 03

वार्ड में नहीं बनी पक्की नाली, जमा हो रहा गंदा पानी, जगह-जगह लगी गंदगी के ढेर, बीमारी का खतरा

*सड़को पर बहता है गंदा पानी*

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रम  2 के नागरिक आधूरे नाली निर्माण, वार्ड क्रम में फैले गंदे पानी और जगह जगह कचरे के ढेर से परेशान हैं। दरअसल वार्ड के अंदर घरों के निस्तार का गंदा पानी की निकासी और आधे अधूरे नाली निर्माण की समस्या यहां बनी हुई है। वार्ड के लोग लंबे समय से यहां निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी शिकायत मौखिक तौर पर जिम्मेदारों से कई बार की हैं लेकिन अभी तक नतीजा कुछ भी नहीं हुआ। जबकि सरकार बदली, जनप्रतिनिधि बदले लेकिन समस्या जस के तस हैं। रात में लोग यहां गिरकर चोटिल हो जातें हैं।

*पानी निकासी का किया जाए इंतजाम* 

वार्ड के रहवासी सविता सोनी कहा कि स्थानीय प्रशासन यहां पानी के निकासी की व्यवस्था कराएं। कब तक वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होंगे। हम लोगों को मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए। पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ जाता हैं। उसी गंदे पानी से होकर आना जाना करना पड़ता हैं। साफ सफाई के अभाव में नाली कचरे से पटी पड़ी हैं। बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बन जाती हैं।

*वार्ड में फैली गंदगी*

वार्डवासी बुल्लू सोनी ने बताया कि उसके घर के पास गंदगी का अंबार लगा रहता हैं। बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया हैं। इसी तरह पानी टंकी, खाली पड़े जमीन के साथ पूरे वार्ड में साफ.-सफाई के अभाव में जगह जगह गंदगी फैली पड़ी हैं। इसके चलते मच्छर बढ़ते जा रहे हैं,जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। बताया गया कि मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा स्थानीय लोग पैदल चलकर कस्बा के बाजार तक पहुंचते हैं क्योंकि यहां से मुख्य मार्ग तक पहुंचना आसान हैं और दूरी भी कम हैं लेकिन जबसे वार्ड के अंदर गंदगी ने अपना पैर जमाया हैं तब से आमजन इस क्षेत्र से होकर गुजरना बंद कर दिए है। समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड में गंदगी फैली हुई हैं कोई देखने वाला नहीं हैं। अक्सर हमारे कपड़े गंदे पानी के छींटों से खराब हो जाते हैं। मामले को लेकर नगर के ही रज्जु सोनी ने कहा कि पूरे वार्ड में यदि कोई परेशान हैं तो वो मेरा परिवार। मुख्य द्वार के पास गंदा पानी जमा रहता हैं। हम लोग वही से आना जाना करतें हैं । हमारे द्वारा पिछले कई सालों से पक्की नाली निर्माण की मांग की जा रहीं हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि नीचे के क्षेत्र से पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता हैं। इस कारण आए दिन पड़ोसियों में वाद विवाद होता रहता हैं जबकि आगे पक्की नाली बनाकर पूर्व में बने नाली से जोड़ दिया जाएं तो समस्या ही समाप्त हो जाएगी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

फरियादिया थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह जेठानी के घर से पसनी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये ग्राम कनईटोला अपने भतीजा दामाद पूरन बंसल के यहां गई थी, खाना खाते पीते देर रात हो गयी थी और मेरे पास कोई साधन नही था तो मैं अपने घर वापस नहीं जा पाई थी, दामाद के घर मे ही परिवार की कुछ महिलायों के साथ मे भी नाच रही थी तो मुझसे रवि वंसल निवासी लोहसरा बोला कि मौसी आप को घर जाना है तो मै आप को घर तक छोड देता हूँ, तब मैं रात करीब 12 बजे रवि के साथ उसकी मोटरसायकल में बैठ गई, जैसे ही लोहसरा में अजय कुमार केवट के तालाब के पास पहुँचे तो रवि बंसल मोटर सायकल को रोक दिया, तब वह रवि से बोली की तुमने मोटर सायकल क्यो रोक दी तो रवि मुझसे कहने लगा की तुम हल्ला मत करो नहीं तो मैं तुमको जान से जान से मार दूंगा, कहकर धमकी देते हुये मुझे उठाकर जमीन मे पटक दिया और जबरदस्ती मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा  64(1), 351(2) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी रवि बंसल निवासी लोहसरा की पता तलास की गई।  बिजुरी पुलिस ने  बलात्कार के आरोपी रवि बंसल को अपराध दर्ज होने के 24 घंटे  के अन्दर  गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

समाचार 05 फोटो 05

स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार ने मौत पर उठाए सवाल

अनूपपुर

जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंद कालोनी के न्यू डबल स्टोरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय छात्रा प्रतीक्षा सिंह पिता राम प्रसाद सिंह गोंड ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रतीक्षा 11वीं कक्षा की छात्रा थीं और भारत माता विद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं। परिजनों के अनुसार, घटना के दिन सुबह प्रतीक्षा और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा था, लेकिन प्रतीक्षा ने मना कर दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।

प्रतीक्षा की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रतीक्षा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच के बाद ही इस घटना के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।

प्रतीक्षा के परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और अगर किसी तरह की लापरवाही या दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार को न्याय की उम्मीद है और वे चाहते हैं कि उनकी बेटी की मौत के कारणों का पता लगाया जाए। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि प्रतीक्षा एक होनहार छात्रा थी और उसकी मौत से सभी छात्र और शिक्षक सदमे में हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

घोटाले बाजों के लिए अभय सिंह का अभय दान, गबन कर्ता सचिवों के हाथ तिजोरी की चाबी 

*मामला जिला पंचायत उमरिया का*

उमरिया

जिले करकेली जनपद पंचायत के उजान ग्राम पंचायत में 11 लाख रूपये शासकीय धन राशि के गबन मामला सामने आया था। निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान)के तहत हर घर शौचालय  निर्माण कराये जाने के लिए ग्राम पंचायत उजान में वर्ष 2012-13 में 100 हितग्राहियों के घरों में प्रति शौचालय 4600.00 के मान से 460000.00  रूपये एवंम वर्ष 2013-14 में 198 हितग्राहियों के घरों में शौचालय निर्माण हेतु 910800.00 रूपये प्रदान की कर उजान ग्राम पंचायत में 298 शौचालयों के लिए कुल  1400800 . 00 (चौदह लाख आठ हजार रुपये) प्रदान किये गए थे, लेकिन तत्कालीन ग्राम पंचायत की कार्य एजेंसी ने निर्मल भारत अभियान में बनने वाले 298 शौचालयों में से सिर्फ 81 हितग्राहियों के घरों में कुल 81 शौचालयों का निर्माण कार्य करा कर प्रति शौचालय 4600 . 00 के मान से 296487.00 रूपये व्यय किये गए । शेष शौचालयों के निर्माण पूरा नहीं हुआ।

मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद करकेली जिला उमरिया  के व्दारा अपने पत्र क्र// एस. एम. जी /जन पं /2015/3193 करकेली दिनांक 16--12-15 को अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बांधवगढ़ के समक्ष ग्राम पंचायत उजान में हुये इस घोटाले की वस्तु स्थित रखते हुए लेख किया गया की उजान ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत 1104313 . 00 की राशि बिना कार्य कराये आहरित कर राशि का गबन की गयी है। 

गबन शुदा राशि की वसूली हेतु प्रकरण पंजीबध्द कर राशि वसूली का प्रस्ताव मुख्य कार्य पालन अधिकारी करकेली ने विहित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिस पर विहित अधिकारी बांधवगढ़ ने नोटिस जारी कर संबंधित सरपंच सचिव से जबाब मांगा गया। जिस पर सचिव संतोष तिवारी ने शासकीय राशि का गबन स्वीकार करते हुए एक लाख पचास हजार रूपये जमा करते हुए शेष राशि के जमा करने के लिए दो माह का अवसर लिखित रूप से मांगा गया। निर्मित किये गए शौचालयों की जांच हेतु पुनः भौतिक सत्यापन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से कराये जाने पर 80 हितग्राहियों के घरों में ही शौचालय पाये गये, जिसमें 15 शौचालय पूरी तरह ध्वस्त पाये गये । इस प्रकार गबन राशि में कोई बदलाव नहीं पायी गयी ।

जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के इस आदेश का रत्ती भर पालन   तो हुआ  नहीं ऊपर से इस आदेश के उलट फेर चल अचल संपत्ति से वसूली के निर्देश देने वाले मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने  कार्यालय जिला पंचायत उमरिया मध्यप्रदेश के आदेश क्र 4065/ जि पंचा / पंचा प्रको / नस्ती क्र - 244 /2024 उमरिया दिनांक 23-10-24 के जरिये ग्राम पंचायत जरहा में सचिव के पद से नवाजते हुए एक बार फिर से वित्तीय दायित्व देकर खुलेआम लूट की छूट दे दी । 

समाचार 07 फ़ोटो 07

पीएम सड़क के उडे परखच्चे, पुलिया बही, हो रही परेशानी

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली आदिवासी विकास खंड के घुनघुटी से औढेरा तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में बनी सडकों के परखच्चे उड जाने से आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है, वही पर मार्ग पर पडने वाली पुलियो के बरसात में बह जाने के बाद आवागमन में बाधक बन गयी है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में घुनघुटी पनवारी के बीच और आमगार से औढेरा के पास पडने वाली पुलिया के बह जाने के कारण नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ध्यान देने योग्य है कि आगामी दिनों में मालाचुआ में धान खरीदी केन्द्र संचालित होने के कारण किसानों को इसी मार्ग से अपनी उर्पाजित फसल को खरीदी केन्द्र तक लेकर जाने के लिए यही  एक मात्र मार्ग है, अगर समय पर इन पुलो का निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। कांचोदर, पनवारी, आमगार के आदिवासी किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है की शीघ्र ही प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर बरसात में बहे दोनों पुलों का शीघ्र पुर्ननिर्माण कराया जाये ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया हो सकें।

समाचार

बोलेरो व ट्रक की जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रात में बोलेरो और ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे घुनघुटी निवासी युवक आशीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आशीष का शव बोलेरो में ही फंसा रह गया। जानकारी के अनुसार आशीष अपनी मां और एक अन्य युवक के साथ बोलेरो से यात्रा कर रहा था। मृतक की मां, जो पाली अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, तथा पाली निवासी युवराज रघुवंशी इस दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घुनघुटी चैकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सांथ ही युवक के शव को वाहन से निकालने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना से आसपास के क्षेत्र मे शोक का माहौल बन गया।

समाचार 09 

जनजाति गौरव यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

अनूपपुर

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में अनूपपुर जिला मुख्यालय से जनजाति गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह ऐतिहासिक रथ यात्रा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के अद्भुत विचारों, उनके आदिवासी समाज के उत्थान हेतु किए गए संघर्ष और देशहित में उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाना है। यात्रा के माध्यम से जनजातीय संस्कृति, परंपराएं एवं उनके गौरवशाली इतिहास को उजागर करने के लिए विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी ने जिले के समस्त जनजातीय समाज के लोगों से इस गौरव यात्रा में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है। यात्रा का समापन 15 नवम्बर को एकलव्य विद्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में होगा, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, विचार एवं योगदान पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 10

 2 नाबालिग चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली पुलिस द्वारा चोरी की वारदात मे शामिल दो आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से माल बरामद कर लिया है। बताया गया है कि विगत दिवस अज्ञात बदमाश राजू रैदास निवासी वार्ड नंबर 01 के घर से समर्सिबल पंप के ऊपर लगी चैन पुल्ली उडा कर ले गये थे। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा द्वारा एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने दो नाबालिग युवकों को हिरासत मे लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर चैन पुल्ली बरामद कर ली गई। इस प्रकरण मे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget