मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा समरण पत्र
*पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सैकडों सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे ज्ञापन सौंपा।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 25 वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन 2025 में 26 मार्च 2025 को हुए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के हैसियत से उपस्थित थे,जहां पर उन्होंने पत्रकारों के हितों से जुडे मुद्दों पर जो वायदा किया था, उन्हे अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर तीन माह पूर्व सभी जिलों से पोस्टकार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री को स्मरण कराने की कोशिश की गयी,लेकिन कोई परिणाम ना निकलता देख कर अब मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत प्रथम चरण मे 11 नवम्बर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के साथ अनूपपुर जिले में भी जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र सौंपा गया। जिले मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मंगलवार 11 नवम्बर को जिले भर के मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कलेक्टर बंगले के बगल मे हनुमान मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25 वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना महाधिवेशन 2025 में 26 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 सूत्रीय मांगपत्र दिया था। जिस पर उन्होने पत्रकारों की मांगों के संबंध में जल्द ही चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया था।लेकिन लगभग आठ माह बाद भी मांगों के निराकरण का संकेत नही मिला। इसके 3 माह बाद मंडला में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अभी तक मांगों का निराकण नही हुआ और सरकार में ना ही इस आशय की कोई गतिविधि ही महसूस हुई। मुख्यमंत्री द्वारा 6 माह पूर्व मुरैना महाधिवेशन में की गई उनकी घोषणा का स्मरण दिलाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्मरण पत्र दिये जाने का निर्णय लिया गया।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जो छह सूत्रीय मांग है वह इस प्रकार है। पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागु की जाय। भोपाल के मालवीय नगर स्थित हमारे पत्रकार भवन की भूमि जिसे कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने हमसे छीन लिया था हमें वापस की जाय। पत्रकार पेंशन योजना श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाई जाएं और उसे आजीवन देने का नियम बनाया जाय। मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाय।राज्य के पत्रकारों को टोल टेक्स से मुक्त करने की नियत से हमारे संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड को मान्यता प्रदान की जाय।साथ ही प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के टोलनाकों पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल फ्री सुविधा प्रदान की जाय। पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निःशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुँचाने की योजना घोषित की जाय।
