दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

फरियादिया थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह जेठानी के घर से पसनी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये ग्राम कनईटोला अपने भतीजा दामाद पूरन बंसल के यहां गई थी, खाना खाते पीते देर रात हो गयी थी और मेरे पास कोई साधन नही था तो मैं अपने घर वापस नहीं जा पाई थी, दामाद के घर मे ही परिवार की कुछ महिलायों के साथ मे भी नाच रही थी तो मुझसे रवि वंसल निवासी लोहसरा बोला कि मौसी आप को घर जाना है तो मै आप को घर तक छोड देता हूँ, तब मैं रात करीब 12 बजे रवि के साथ उसकी मोटरसायकल में बैठ गई, जैसे ही लोहसरा में अजय कुमार केवट के तालाब के पास पहुँचे तो रवि बंसल मोटर सायकल को रोक दिया, तब वह रवि से बोली की तुमने मोटर सायकल क्यो रोक दी तो रवि मुझसे कहने लगा की तुम हल्ला मत करो नहीं तो मैं तुमको जान से जान से मार दूंगा, कहकर धमकी देते हुये मुझे उठाकर जमीन मे पटक दिया और जबरदस्ती मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा  64(1), 351(2) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी रवि बंसल निवासी लोहसरा की पता तलास की गई।  बिजुरी पुलिस ने  बलात्कार के आरोपी रवि बंसल को अपराध दर्ज होने के 24 घंटे  के अन्दर  गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget