बोलेरो व ट्रक की जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रात में बोलेरो और ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे घुनघुटी निवासी युवक आशीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आशीष का शव बोलेरो में ही फंसा रह गया। जानकारी के अनुसार आशीष अपनी मां और एक अन्य युवक के साथ बोलेरो से यात्रा कर रहा था। मृतक की मां, जो पाली अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, तथा पाली निवासी युवराज रघुवंशी इस दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घुनघुटी चैकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सांथ ही युवक के शव को वाहन से निकालने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना से आसपास के क्षेत्र मे शोक का माहौल बन गया।
