साहित्यकार पी. यादव ‘ओज’ को मिला श्रेष्ठ बाल कहानीकार सम्मान-2025
बाल साहित्य की समृद्ध परंपरा को नई दिशा देने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकार,कवि और शिक्षाविद् पी. यादव ‘ओज’ को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए श्रेष्ठ बाल कहानीकार सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान प्रिंस वेलफेयर ट्रस्ट,आगरा द्वारा प्रदान किया गया।श्री ओज ने अपनी रचनाओं के माध्यम से न केवल बच्चों के मनोविश्व को सशक्त किया है,बल्कि उनके भीतर नैतिकता,मानवता, संवेदना और सकारात्मकता के बीज भी रोपे हैं।उनकी कहानियाँ जैसे-आशा की किरण,कठिन राह,प्रायश्चित,समर्पण,सेवा का प्रसाद आज भी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।साहित्यिक जगत में ‘ओज’ जी को यह सम्मान उनके सृजनात्मक दृष्टिकोण,सरल भाषा-शैली और जीवन-संबंधी यथार्थपरक प्रस्तुति के लिए दिया गया है।उनके लेखन में बाल मन की कल्पना के साथ-साथ समाज सुधार और चरित्र निर्माण का सशक्त संदेश निहित रहता है।यह सम्मान न केवल पी. यादव ‘ओज’ के सृजनात्मक जीवन का गौरव है,बल्कि हिंदी बाल साहित्य की बढ़ती प्रतिष्ठा और दिशा का भी प्रतीक है।श्री पी. यादव ‘ओज’ का लेखन आने वाली पीढ़ियों के लिए नैतिक मूल्यों और सृजनात्मक ऊर्जा का अमिट स्रोत है।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई देते हुए कहा कि पी यादव ' ओज' साहित्य के विकास व राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में जो काम कर रहे हैं वह प्रेरणादायक है।
