पुलिस ने 7 नग भैंसा को किया जप्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 07 नग भैंसा को क्रूरता पूर्वक पैदल हांककर ले जाने वाले आरोपियो से 03 नग भैंस एवं 04 नग पड़ा जप्त किया जाकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 05.11.25 को कोतवाली अनूपपुर पुलिस को शिव मारूति युवा संगठन अनूपपुर के कार्यकर्ताओ से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू सब्जी मण्डी माडल स्कूल रोड होकर तीन चार व्यक्ति मिलकर 06-07 नग भैंस एवं पड़ा लेकर मारते पीटते तथा खींचते हुए क्रूरतापूर्वक ले जा रहे है। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक अमित यादव की टीम द्वारा संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यवाही कर न्यू सब्जी मण्डी माडल स्कूल रोड में आरोपी दुर्गा दास महरा पिता लल्ला महरा उम्र 26 वर्ष, कबीरदास महरा पिता चोखेलाल महरा उम्र 26 वर्ष, सागर महरा पिता पुरूषोत्तम महरा उम्र 24 वर्ष एवं रोहित बैगा पिता समयलाल बैगा उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम हथगला थाना बुढार जिला शहडोल के कब्जे से 07 नग मवेशी जिसमें 03 नग भैंस एवं 04 नग पड़ा कुल कीमती 72000 रूपये के जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 11 (1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 517/25 धारा 11 (1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा जप्तशुदा पशुओं का पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
