कॉलोनी में दिखा जंगली भालू, क्षेत्र में लोगो के बीच दहशत का माहौल, वन विभाग अलर्ट पर
अनूपपुर
कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा कालोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 स्थित गोविंदा कॉलोनी में 22 अक्टूबर की सुबह एक जंगली भालू के देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। भालू के दिखाई देने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र कोतमा के कल्याणपुर बीट पर भालू को सुबह न्यू बी टाइप कॉलोनी और पुरानी डबल स्टोरी कॉलोनी क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि भालू शिकार या भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह कुछ देर बाद गोविंदा नर्सरी के आसपास भी घूमता नजर आया।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू की खोज व पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल टीम कोतमा और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है।
नगर के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। वन विभाग एवं प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शाम के समय घरों से बाहर न निकलें और अंधेरे या सुनसान इलाकों में जाने से बचें।
वन विभाग ने कहा है कि जब तक भालू को पकड़ा नहीं जाता, तब तक नागरिक विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को गोविंदा नर्सरी व जंगल क्षेत्र से दूर रखें। वन विभाग की टीम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जाएगा और भालू को सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में वापस भेज दिया जाएगा।
