जोशी खुलेआम खिलवा रहा है जुआं, लाखो के रोज हो रहे हैं वारे-न्यारे, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
अनूपपुर
जिले के बदरा व चपानी क्षेत्र में एक बार फिर जुआ-सट्टे का जाल फैलता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार एक तथाकथित “जोशी” नामक व्यक्ति के इशारे पर 52 परियों के पत्तों से चलने वाला जुआ फड़ इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां "एक्का" और "रानी" की गूंज रातभर सुनाई देती है, जबकि इलाके का बादशाह (मुखिया) परेशान है कि आखिर पुलिस की पकड़ से यह फड़ कब तक बचेगा।
स्थानीय लोगो ने बताया कि इस जुआ फड़ में केवल चपानी या बदरा ही नहीं बल्कि शहडोल, मनेन्द्रगढ़, कोतमा और भालूमाड़ा तक के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि जुआ फड़ में एक बार में 10 हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक के दांव लगाए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार, इस फड़ का संचालन “जोशी ” नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसके जिसको लेकर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है कि जोशी के इशारों पर पूरा जाल बिछाया गया है। इलाके में खुलेआम चल रहे इस जुए से न केवल सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है बल्कि कई परिवार आर्थिक संकट में भी फंस रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस को इस फड़ की पूरी जानकारी है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से इस अवैध गतिविधि पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ताकि क्षेत्र में बढ़ते जुआ-सट्टे के प्रकोप को रोका जा सके।
