समाचार 01 फ़ोटो 01

जुआड़ियों के खिलाफ जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 44 आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस ने बिजुरी, जैतहरी, भालूमाड़ा, चचाई व फुनगा में मारा छापा*

अनूपपुर

जिले की पुलिस ने जुआं फड़ो में छापा मारकर 44 जुआड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बिजुरी पुलिस द्वारा तीन अवैध जुआ फड में रेड कार्यवाही की गई। पडरीपानी में ताश के पत्तों के साथ आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हार जीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं। 4 आरोपी सभी निवासी वार्ड क्र. 08 पडरीपानी बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गए तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 530 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते  गवाहों के समक्ष जप्त किया।

ग्राम बेलगांव में 8 जुआड़ी जुआं खेल रहे थे।सभी निवासी बेलगांव को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 2140 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते  गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। ग्राम कोरजा के जंगल में महुआ के पेड के नीचे 7 जुआड़ी जुआं खेल रहे हैं। सभी निवासी वार्ड क्र. 13 कोरजा थाना बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से  1150 रुपये नगदी, तास के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।

थाना जैतहरी पंचौहा में 3 व्यक्ति जुआं खेल रहे थे। जिनके पास से एवं फड से  कुल नगदी 1050/  रुपये एवं ताश के 52 पत्ते मिले जिसे  धारा 13 जुआं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके की कार्यवाही किया। वही थाना के पीछे तालाब के पास पीपल पेड़ के नीचे जैतहरी में 4 जुआंड़ी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास  एवं फड से  कुल नगदी 800/ रुपये एवं 52 ताश के पत्ते मिले। ग्राम मनौरा बालक छात्रावास के सामने 6 व्यक्तियों को जुआं खेलतें पकड़ा गया जिनके पास एवं फड से कुल नगदी 2200/ रुपये ताश के पत्ते जप्त किए।                   

थाना भालूमाड़ा क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों पर चल रहे जुआडियों  के जुआ फड पर पुलिस टीम ने रात्रि ग्राम लतार एवं पयारी नम्बर 1 चौकी फुनगा में चले रहे जुआडियों के तीन अलग अलग जुआ फड में रेड कार्यवाही 4 आरोपी सभी निवासी लतार को गिरफ्तार कर कुल नगदी रकम 6690 रुपये जप्त किया गया है तथा आरोपीगणों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 460/25, 461/25, 462/25 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही फुनगा चौकी के अंतर्गत 8 आरोपी सभी निवासी पयारी नं. 01 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।                                  

जिले के थाना चचाई क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों पर खेल रहे जुआडियों पर ग्राम बकेही में रेड कार्यवाही कर 4 आरोपी सभी निवासी बकेही थाना चचाई के पास एवं फड से नगदी कुल 3710/- एवं तीन नग मोबाइल एक मोटरसाइकिल कुल कीमती 96710 रुपए एवं 52 तास के  पत्ते तथा ग्राम कैल्हौरी में रेड कार्रवाई कर 3 आरोपी निवासी कैल्हौरी थाना चचाई के पास व फंड से नगदी 1960/- रुपए एवं 52 तास के पत्ते जप्त किए। पुलिस ने सभी मामलों में 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।           

समाचार 02 फ़ोटो 02

कॉलोनी में दिखा जंगली भालू, क्षेत्र में लोगो के बीच दहशत का माहौल, वन विभाग अलर्ट पर

अनूपपुर

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा कालोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 स्थित गोविंदा कॉलोनी में 22 अक्टूबर की सुबह एक जंगली भालू के देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। भालू के दिखाई देने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र कोतमा के कल्याणपुर बीट पर भालू को सुबह न्यू बी टाइप कॉलोनी और पुरानी डबल स्टोरी कॉलोनी क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि भालू शिकार या भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह कुछ देर बाद गोविंदा नर्सरी के आसपास भी घूमता नजर आया।

स्थानीय निवासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू की खोज व पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल टीम कोतमा और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है। नगर के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। वन विभाग एवं प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शाम के समय घरों से बाहर न निकलें और अंधेरे या सुनसान इलाकों में जाने से बचें।

वन विभाग ने कहा है कि जब तक भालू को पकड़ा नहीं जाता, तब तक नागरिक विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को गोविंदा नर्सरी व जंगल क्षेत्र से दूर रखें। वन विभाग की टीम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जाएगा और भालू को सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में वापस भेज दिया जाएगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मां मनोकामना को दी गई विदाई, उत्साह व उमंग के साथ की गई पूजा अर्चना, धूमधाम से निकाली झांकी

अनूपपुर

मां मनोकामना की स्थापना 19 अक्टूबर 2025 को राम जानकी मंदिर के पास बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ की गई।प्रतिदिन पूजा,अर्चना के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 22 अक्टूबर 2025 को भींगी आंखों से मां मनोकामना को विदाई दी गई। झांकी पूरे शहर में भ्रमण कर श्री दुर्गा मंदिर मढ़िया प्रांगण में स्थित तालाब में विदाई दी गई।

मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिसमें प्रमुख रूप से 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार बाजे गाजे के साथ मां का भव्य आगमन राम जानकी मंदिर अनूपपुर वार्ड क्रमांक 04 में हुआ। मां काली की विशेष पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। तीसरे भव्य कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, उसके बाद भव्य एवं दिव्य प्रसिद्ध महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया। 56 भोग एवं भक्ति एवं ममता मयी भजनों के साथ मां की आराधना एवं  देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 22 अक्टूबर 2025  प्रातः सिंदूर रश्म के पश्चात शाम को मां मनोकामना की झांकी पूरे शहर में भ्रमण की एवं भींगी आंखों से विदाई दी गई। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष मां मनोकामना का छठवें वर्ष में प्रवेश हुआ था।

मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिन्होंने प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।मां मनोकामना की सेवा एवं आराधना की।उन्होंने कहा कि सभी नगर वासियों का हमारी समिति को भरपूर स्नेह प्रेम एवं सहयोग प्राप्त हुआ है। मां मनोकामना की कृपा एवं आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।माता रानी सभी के कष्टों को हरे एवं सभी का भंडार भरे। मां मनोकामना की विदाई पर शहर की सड़कों को फूल पत्तों से सजाया गया जिस पर से मां मनोकामना की दिव्य एवं आकर्षक झांकी शहर भ्रमण करने के लिए निकली।इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के मनोकामना के साथ-साथ चल रहे थे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफियाओं का आतंक, शासन को लगा रहे करोड़ों का चूना

​अनूपपुर

जिले के कोतमा क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का खेल खुलेआम खेल रहे हैं, जिससे पुलिस-प्रशासन एवं खनिज विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम देवगंवा और झुलानिया घाट क्षेत्रों में रेत माफियाओं का साम्राज्य फल-फूल रहा है।

​ग्राम देवगंवा के आसपास नदियों और नालों पर ट्रैक्टरों के जरिए अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन बेखौफ जारी है। इस अवैध कारोबार के केंद्र में कथित तौर पर 'शुभम' नामक एक रेत माफिया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग का कोई डर नहीं है। वह निडर होकर अवैध कारोबार कर रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी चूना लग रहा है और वह स्वयं मालामाल हो रहा है।

​एक चौंकाने वाली घटना में, रेत माफिया शुभम को अवैध रेत चोरी कर रहे ट्रैक्टरों के परिवहन के दौरान स्वयं स्कूटर पर सुरक्षा देते हुए देखा गया। यह दृश्य पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि पुलिस की गाड़ी रेत माफिया के पीछे होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक है।

​झुलानिया घाट क्षेत्र में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। यहाँ 'कोतमा/झुलानिया घाट क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले बुलंद' हैं। रात-दिन ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध उत्खनन और परिवहन का धंधा खुलेआम चल रहा है। स्थानीय पुलिस की आँखों के सामने रेत माफियाओं का साम्राज्य तेजी से विस्तार कर रहा है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यह अवैध कारोबार पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

ज्वालामुखी मंदिर के मामले में हाई कोर्ट ने सहायक पंजीयक को जांच व दस्तावेज जमा करने के दिए आदेश

*पूर्व अध्यक्ष 18 वर्ष का एक साथ जमा कराए मंदिर का दस्तावेज*

शहडोल

जिले के धनपुरी नगर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर से जुड़े हिन्दू जन जागरण समिति व समिति के द्वारा विगत पिछले वर्षों वर्ष 2007 से वर्ष 2015 के कार्य काल में तत्कालीन समिति के द्वारा विधिविरुद्ध किये गये कार्यों को लेकर है जिसमें हर वर्ष सहायक पंजीयक रीवा के कार्यालय में जमा किये जाने वाले दस्तावेजों से जुड़ा है उक्त वषों में जमा किया गया, पूरा दस्तावेज धारा 27 व 28 की जानकारी मनगढ़ंत व भ्रामक है, महेंद्र सिंह पवार ने जव उक्त वषों का लेखा जोखा मांगा तो विवाद शुरू हो गया।

सोसायटी एक्ट के तहत, समिति को हर वर्ष रजिस्ट्रार कार्यालय रीवा में धारा 27 व 28 की जानकारी चार्टेड एकाउंटेंट से आडिट करवा कर जमा करना चाहिए ,हर वर्ष रजिस्ट्रार के यहां वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2010 तक उसके बाद वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2015, तक जानकारी जमा क्यों नहीं किया गया।

महेंद्र सिंह पवार के  (दिनांक -09 सितम्बर 2022) अध्यक्ष बनने और महेंद्र सिंह द्वारा समिति के दस्तावेज, रिकार्ड मांगने पर निवृत मान अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने तो जो उनके पास रिकॉर्ड और चार्टेड एकाउंटेंट से आडिट करवाये, दस्तावेज महेंद्र सिंह को दे दिया गया और बताया गया कि बाकी दस्तावेज और रिकॉर्ड पूर्व अध्यक्ष के पास है, उक्त दस्तावेज पूर्व अध्यक्ष से लेने को कहा। परन्तु वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2015 तक का कोई भी रिकॉर्ड और पुष्पेन्द्र सिंह के भी कोई रिकॉर्ड और दस्तावेज किसी भी पूर्व अध्यक्ष ने महेंद्र सिंह को नहीं दिया, रिकॉर्ड और दस्तावेज देने में टालमटोल करते रहे,और समिति को लेकर विवाद पैदा करने लगे। 

अचानक पूर्व अध्यक्ष द्वारा-20 अक्टूबर 2022 को पन्द्रह वर्ष का रिकॉर्ड और बिना चार्टेड एकाउंटेंट से आडिट करवाये विना वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2019 तक का बनावटी आडिट रिपोर्ट और वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2022 और वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक का स्वयं को अध्यक्ष बनकर रिकार्ड रीवा में जमा करवा दिया गया,सवाल यह है कि हर साल जो रिकार्ड और दस्तावेज रीवा में जमा करवाना चाहिए क्यों जमा नहीं करवाया गया, महेंद्र सिंह द्वारा रिकार्ड और दस्तावेज मांगे जाने पर महेंद्र सिंह और जनता को रिकॉर्ड और दस्तावेज दिखाया क्यों नहीं गया, महेंद्र सिंह पवार के अध्यक्ष बनने और उनके द्वारा रिकार्ड और दस्तावेज मांगने पर अचानक सहायक पंजीयक रीवा के कार्यालय में एक मुश्त अठारह साल (18) का रिकॉर्ड क्यों जमा कर आये।

महेंद्र सिंह ने कहा की सच्चाई को जनता के सामने लाने के लिए,और समिती व मन्दिर में गलत कार्य करने वालो को न्याय मिलने तक छोड़ूंगा नहीं, उसके लिए मुझे चौथी बार भी उच्च न्यायालय जबलपुर में जाना पड़ा तो जाऊंगा,यह निर्णय हिन्दू जन जागरण समिति धनपुरी ने एक मत से लिया है। उपरोक्त प्रकरण में उच्च न्यायालय जबलपुर ने जांच हेतु आदेशित किया है, उसी परिपेक्ष्य में सहायक पंजीयक ने दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को जांच और दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

ओपीएम में दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न

शहडोल

ओरिएंट पेपर मिल कागज उद्योग में हर्षोल्लास के साथ  दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिक कर्मचारीयों ने अपनी सहभागिता निभाई यह आयोजन  कई वर्षों से निरंतर होता आ रहा है यह आयोजन ओरिएंट पेपर मिल सी,ओ, चंद्रशेखर काशिकर के बंगले में किया गया सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी, उद्योग के अधिकारी बंधु उपस्थित रहे। चंद्रशेखर ने सभी कर्मचारी बांधों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि कर्मचारीयों के सहयोग से ही आज पूरे विश्व में कागज की गुणवत्ता के लिए ओरिएंट पेपर मिल जाना जा रहा है, आज पेपर मिल स्वालंबी है, आज हमारी उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है, यहां का समाज भी हमें भरपूर सहयोग कर रहा है, किसान बंधु भी हमसे आज जुड़ कर के आर्थिक प्रगति में अग्रसर है, जो किसान हमें लकड़ी बॉस लाकर देते हैं, उनकी पेमेंट हम 24 घंटे के अंदर उनके खाते में डाल देते हैं, किसान को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

समाचार 07

सोनी लॉज में चल रहा है अवैध गतिविधियां, यहाँ पर चलता है कपल मिलन समारोह

अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत चचाई अमलाई रोड में स्थित सोनी लॉज में चल रहा है संबंध बनाने का कारोबार, यहां कपल मिलन समारोह किया जाता है, कपल मिलन समारोह में बाहर बाहर से युगल जोड़े आते हैं, जैसे अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, और आसपास के क्षेत्र के लोग अपने अपने प्रेमी के साथ या यूं कहें युगल जोड़े के साथ आते हैं और सोनी लाज में  कमरा बुक करते हैं, कमरा बुक करने का एक फोन नंबर है, उस फोन नंबर में जब आप फोन लगाएंगे तो आपको कमरा बड़े ही आसानी से कमरे की बुकिंग हो जाती है, यहां आने वाले कपल इस प्रकार हैं जैसे स्कूल से निकले हुए बच्चे, कॉलेज में पढ़ने गए हुए बच्चे और भी कुछ लोगों को आसपास के लोगों के द्वारा देखा गया है, आप यहां आइए और कपल मिलन समारोह कीजिए और बड़े ही प्रेम पूर्वक चले जाइए, इसकी जानकारी जब हमने थाने में फोन कर इस मामले को लेकर बात करनी चाही तो फोन किसी ने रिसीव नहीं किया, चचाई थाना अंतर्गत सोनी लाज में गलत तरीके से लोग जाते हैं। गेट के अंदर तीन चार कमरे बने हुए हैं, वहां दो से तीन घंटे व्यतीत करते हैं और चले जाते है, लॉज के बारे में यह जानकारी मिली है कि इस लॉज का किसी भी प्रकार का कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है और ना ही इसकी जानकारी किसी थाने में दर्ज है। लॉज में अवैध तरीके की गतिविधियां देखी जाती हैं, जिससे यहां के आसपास के लोग परेशान हैं, आसपास के लोगों का कहना है कि हमें कोई मतलब नहीं है यह क्या करते हैं, क्या नहीं करते हैं, हमको  कोई लेना देना नहीं है, इस लॉज में गलत गतिविधियां कई बार देखी गई इससे पहले भी एक घटना चार-पांच महीने पहले अनूपपुर से एक जोड़ा प्रेमी युगल आया था, उस प्रेमी युगल में एक लड़की का भाई लॉज के बाहर ताक लगाए बैठा था कि लड़की का प्रेमी और उस लड़की का भाई आपस के बीच खूब झगड़ा हुआ, फिर इस मामले को दो पुलिस वालों ने आकर समझौता करा कर भगा दिया। पुलिस ऐसे अवैध तरीके से चल रहे लॉज पर कब कार्यवाही करेगी।

समाचार 08

कॉलरी कर्मचारी के हत्या मामले में, 3 आरोपी गिरफ्तार

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रात में पटाखा फोडने की बात पर उपजे विवाद मे कालरी कर्मी की हत्या के तीनो आरोपियों को हिरासत मे ले लिये जाने से स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण मे है। एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों सुशील सोनी, उसके पुत्र रोहित व कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 8 मे मंगलवार की रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया था। बताया जाता है कि कुदरी खदान मे कार्यरत छठ कुमार रात मे ड्यूटी से लौटे थे। इसी दौरान दीपावली के पटाखों को लेकर उनका पड़ोसी सुशील सोनी तथा उसके दोनों बेटों रोहित और कृष्ण कुमार से गरमा-गरमी हो गई। यह कहासुनी जल्द ही हाथापाई मे बदल गई और देखते ही देखते तीनों आरोपियों ने मिलकर छठ साहू पर लाठियों की बरसात कर डाली। इस घटना मे छठ कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक हमले मे बुरी तरह घायल छठ कुमार साहू खुद ही थाना नौरोजाबाद पहुंचे

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget