समाचार 01 फ़ोटो 01

जमीनी विवाद में दुकान में घुसकर दो भाइयों की हत्या, परिजनों व ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया चक्का जाम

*भारी पुलिस बल तैनात, चौकी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच*

शहडोल 

जिले के केशवाही थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में मंगलवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और जमीन के विवाद के कारण की गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मृतक भाई राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीप जलाने पहुंचे थे। तभी गांव के करीब एक दर्जन आरोपी पीछे से दुकान में घुस आए और धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दोनों को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बुधवार को बुढार हाईवे पर दो भाइयों की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मौके पर जिलाधिकारी (डीएम) को बुलाया जाए, ताकि वे सीधे उनसे बात कर सकें। विरोध के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है, इसलिए वे किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं करेंगे।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे और कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-43 पिछले आधे घंटे से जाम है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है।

घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों सहित बुढार थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, तिवारी और शर्मा परिवार के बीच जमीन को लेकर वर्ष 2021 से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों भाई दुकान पर पहुंचे थे, तभी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा समेत अन्य आरोपी हथियार लेकर वहां पहुंचे और हमला कर दिया।

घायल राहुल तिवारी ने मरने से पहले मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने आरोपियों के नाम लेते हुए कहा, “यह मेरा आखिरी बयान है, इसे ही मेरा बयान माना जाए।” घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के इलाज में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर इस चक्काजाम में एक घंटे तक फंसी रही। आखिरकार दो बजे से उसकी ड्यूटी शुरू हुई, लेकिन वह 3:00 बजे तक अपने कार्य स्थल तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद उसने पुलिस की 112 से मदद मांगी। जिस पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे डाइवर्ट मार्ग से उसके कार्य स्थल तक पहुंचाया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

गोवर्धन पूजा प्राचीन संस्कृति से जुड़ाव, यह परम्परा धार्मिक व सदभाव को देती है बढ़ावा, गौमाता का जीवन में बड़ा महत्व

*गोवर्धन पूजा की परम्परा प्राचीन संस्कृति और सद्भाव से जुड़ी है*

अनूपपुर

गोवर्धन पूजा की परम्परा प्राचीन संस्कृति से जुड़ी हुई है। यह परम्परा धार्मिक और सदभाव को बढ़ावा देती है। गौमाता का जीवन में बड़ा महत्व है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा तिथियों और त्यौहारों को सरकार से जोड़कर भारतीय संस्कृति की परम्परा को विधि-विधान से मनाने का कार्य किया जा रहा है। यही हमारी संस्कृति है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत सारंगगढ़ स्थित राधे कृष्ण  गौशाला में राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।  

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सारंगगढ के राधे कृष्ण गौशाला में विधि-विधान से गौवर्धन पूजा की तथा गौशाला का अवलोकन भी किया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का उद्देश्य सद्भभावों को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भारतीय संस्कृति के परम्परा को बढ़ावा देने का प्रयास सराहनीय है। सरकार विरासत से विकास की ओर और पुरातन संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने स्वसहायता समूह को गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गौ वंश के लिए चारागाह के विकास तथा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जांए। जिससे गौशालाओं के संचालन कर्ताओं को भी लाभ प्राप्त हो। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार विरासत से विकास की ओर व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने अलग-अलग महापुरुषों के क्षेत्र में कैबिनेट बैठक के आयोजन तथा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के शासन के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया।  उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए किए गए कार्यों तथा जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के विकास कार्यों की स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में जलाशय के निर्माण होने से सिंचित रकवा बढ़ेगा उन्होंने कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध दी। 

कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में पशु पालन विभाग के उपसंचालक डॉ बी बी चौधरी ने जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार जिले के सभी संचालित गौशालाओं में गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गौशालाओ में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि नागरिक तथा गौ प्रेमी उपस्थित रहे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पुलिस ने 6 अलग-अलग स्थानों में मारा छापा, 20 जुआड़ी गिरफ्तार, 33 हजार नगद जप्त

*कोतमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे दीपावली पर्व के दौरान जुआरियों पर निगरानी रख कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में कोतमा पुलिस ने आधा दर्जन जगहों में जुआ के फड़ में छापा मार कार्यवाही करते हुए 20 जुआरियों से नगदी 33490 रुपए एवं ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेलते पकड़ा है। 

पुलिस टीम ने जुआबाजों के खिलाफ दिपावली पर्व पर 6 अलग अलग कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पैरीचुआ में तालाब के किनारे तास पत्तो से  हार जीत का दांव लगा कर जुआं खेल रहे है 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें अविनाश सोनी पिता दीपकुमार सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 दफाई टोला,दुर्गेश कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष, बाबूलाल पनिका पिता भीमसेन पनिका उम्र 39 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं0 02 पैरीचुआ, सुजीत गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 04 दर्री टोला कोतमा,  मनजीत गिरी पिता नवल गिरी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 04 दर्री टोला कोतमा, राहुल पनिका पिता धनीराम पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी पैरीचुआ के कब्जे से नगदी  17910 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किया गया।

इसी प्रकार केशवाही रोड़ कमलेश केवट के खेत के पास दबिस देकर अमीर खान पिता स्व. सब्बीर खान उम्र 32 वर्ष,  उमेश केवट पिता स्व. दीनदयाल केवट उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं0 05 बस्ती कोतमा एवं कमलेश मांझी पिता लालमन केवट उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड  06 को जुआ खेलते पकड़ा गया। अमित यादव पिता दुलारे लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं0 06 कोतमा, लखन शुक्ला पिता स्व. अवधेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड 6 बस्ती कोतमा पकड़ा गया।

केशवाही रोड किनारे  दांव लगा कर जुआं खेल रहे आरोपी  जुगेश गुप्ता पिता स्व. नारायण गुप्ता उम्र 60 वर्ष ,अजय प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष , आशीष वंशकार पिता नत्थूलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं 04 कोतमा के कब्जे से नगदी एवं तास के 52 पत्तों को जप्त किया गया।

इसी प्रकार मगरदहा टोला वार्ड न. 08 रोड किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे  कुछ व्यक्ति तास पत्तो से रूपयों पैसो से हार जीत का दांव लगाने पर घेराबंदी कर रामकुमार सिंह पिता महकम सिंह उम्र 55 वर्ष, कुवेर सिंह गोंड पिता सूखलाल सिंह गोड उम्र 28 वर्ष निवासी दोनों निवासी वार्ड न. 08 मगरदहा टोला कोतमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पेरीचुआ क्रेशर के पास जुआं खेलने की सूचना पर धर्मेन्द्र केवट पिता बाबुलाल केवट उम्र 36 साल ,  गुलाब गुप्ता पिता रामसुहावन गुप्ता उम्र 36 वर्ष,दुर्गेश कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष, बाबुलाल पनिका पिता भीमसेन पनिका उम्र 39 वर्ष सभी निवासी ग्राम पेरीचुआ के कब्जे से 9730 रूपये, 52 तास के पत्ते जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में केस दर्ज किया गया। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

सड़क पार कर रहा युवक, ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत

अनूपपुर 

जिले के थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा के पास बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सोनू सिंह पाल 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर जाम समाप्त कराया और शव को बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि हाल ही में इसी स्थान पर सेमरा निवासी विष्णु दत्त द्विवेदी की भी ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर गति अवरोधक या संकेतक लगाने की मांग की है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अनुभवहीन सिविल विभाग के चलते “स्वच्छता ही सेवा 5.0” अभियान हुआ पूरी तरह असफल

अनूपपुर

भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा देशभर में चलाया गया “स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान 5.0” अपने उद्देश्यों को लेकर चर्चा में रहा। इस अभियान की शुरुआत एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहान ने मुख्यालय में स्वच्छता शपथ दिलवाकर की थी। अभियान का उद्देश्य 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों, नदियों, और कॉलोनी परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाना था। मुख्यालय और संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों का सम्मान, जनजागरूकता कार्यक्रम, तथा स्वच्छता रैलियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए थे।

जमुना कोतमा क्षेत्र में इस अभियान की वास्तविकता कुछ और ही दिखाई दी। क्षेत्र के सिविल विभाग में अनुभवहीन एस.ओ. सिविल की तैनाती ने पूरे अभियान की तस्वीर बदल दी। संबंधित अधिकारी का कोल इंडिया में कुल कार्यकाल मात्र चार वर्ष का रहा है, बावजूद इसके उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाले पद पर नियुक्त कर दिया गया।

इस निर्णय के परिणामस्वरूप क्षेत्र में ठेकेदारों की मनमानी, घटिया निर्माण कार्य और नियमों की खुली अनदेखी सामने आये। “स्वच्छता ही सेवा” के तहत न तो कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ और न ही सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था में कोई सुधार देखा गया।कॉलोनियों में जगह-जगह घास-फूस, कीचड़ और बरसात का जमा कचरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। कर्मचारी अपने घरों के आसपास सफाई तक सीमित रहे, लेकिन सड़कें और नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं।दीपावली जैसे पर्व, जो स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है, उसके अवसर पर भी कॉलोनी की हालत बदतर।  गोविंदा फिल्टर प्लांट के पास नदी किनारे बना मोटर पंप प्लेटफॉर्म निर्माण के मात्र 10 दिनों के भीतर धंस गया, जिससे यह साफ हो गया कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया।

समाचार 06 

खेतों में नरवाई जलाने पर रोक, आदेश जारी, किया उल्लंघन तो होगी कार्यवाही

उमरिया

उप संचालक कृषि ने बताया कि फसलों की कटाई के बाद नरवाई जलाए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए है। यानी खेतों में नरवाई जलाई जाती है तो कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टईर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।  आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत का दंडनीय होगा। 

खरीफ फसलों की कटाई के बाद खेतों में बचे हुए अवशेषों के प्रबंधन एवं रबी फसलों गेहूं, चना, सरसों की सीधी बोनी सुपर सीडर, हैप्पी सीडर से बोनी की जा सकती है। इसके जरिए किसानों का समय के साथ पैसा भी बचता है, इसके लिए किसान समय एवं लागत की बचत कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही जीरोटिल सीडड्रिल, रोटावेटर, रीपर कम्बाईन, बेलर, मल्चर आदि यंत्रों का उपयोग नरवाई प्रबर्धन में किया जा सकता है, धान फसल की कटाई के बाद सुपरसीडर द्वारा एक बार में ही फसल अवशेष को मिट्टी में मिलाने तथा जुताई बुआई का कार्य लिया जा सकता है। धान की फसल कटाई हार्वेस्टर से करते समय एक्स्ट्रा रीपर लगाया जाना अति आवश्यक है, यदि नहीं लगाया जाता तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके लिए कंबाईन हार्वेस्टर मालिक जवाबदार होगे।

समाचार 07

पार्षद मीना अंकित सोनी का निधन

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद कोतमा से एक अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद मीना अंकित सोनी का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ये अपने सौम्य स्वभाव, जनसेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से नगर पालिका परिवार सहित नागरिकों को अपूरणीय क्षति पहुँची है। नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

समाचार 08 

फरार आपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी गिरफ्तार 

अनूपपुर

जिले में गणेश विसर्जन के दिन कोतमा के आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी मनीष सोनी से शराब पीने के लिए अबैध पैसों कि मांग की। फरियादी के मना करने पर अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पंहुचाई थी।फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतमा मे आरोपी अभिषेक उर्फ भोलू के खिलाफ आपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी कि पता तलास की जा रही थी। आरोपी घटना कारित कर लगातार  फरार चल रहा था जिसे कोतमा थाना पुलिस टीम द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी पर थाना कोतमा मे लुट, मारपीट के अलग अलग धाराओं कई आपराध पंजीबध्द है। आरोपी को गुंडा लिस्ट में लाने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।

समाचार 09

राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल का शुभारंभ

शहडोल

सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय 14 वर्षीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 अक्टूबर को दोपहर 1ः00 बजे से संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गाँधी स्टेडियम में शहडोल में किया जाएगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget