जमीनी विवाद में दुकान में घुसकर दो भाइयों की हत्या, परिजनों व ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया चक्का जाम *भारी पुलिस बल तैनात, चौकी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच*

जमीनी विवाद में दुकान में घुसकर दो भाइयों की हत्या, परिजनों व ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया चक्का जाम

*भारी पुलिस बल तैनात, चौकी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच*



शहडोल 

जिले के केशवाही थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में मंगलवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और जमीन के विवाद के कारण की गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मृतक भाई राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीप जलाने पहुंचे थे। तभी गांव के करीब एक दर्जन आरोपी पीछे से दुकान में घुस आए और धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दोनों को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बुधवार को बुढार हाईवे पर दो भाइयों की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मौके पर जिलाधिकारी (डीएम) को बुलाया जाए, ताकि वे सीधे उनसे बात कर सकें। विरोध के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है, इसलिए वे किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं करेंगे।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे और कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-43 पिछले आधे घंटे से जाम है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है।

घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों सहित बुढार थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, तिवारी और शर्मा परिवार के बीच जमीन को लेकर वर्ष 2021 से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों भाई दुकान पर पहुंचे थे, तभी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा समेत अन्य आरोपी हथियार लेकर वहां पहुंचे और हमला कर दिया।

घायल राहुल तिवारी ने मरने से पहले मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने आरोपियों के नाम लेते हुए कहा, “यह मेरा आखिरी बयान है, इसे ही मेरा बयान माना जाए।” घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के इलाज में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर इस चक्काजाम में एक घंटे तक फंसी रही। आखिरकार दो बजे से उसकी ड्यूटी शुरू हुई, लेकिन वह 3:00 बजे तक अपने कार्य स्थल तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद उसने पुलिस की 112 से मदद मांगी। जिस पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे डाइवर्ट मार्ग से उसके कार्य स्थल तक पहुंचाया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget