समाचार 01 फ़ोटो 01
बालक का शव कुएं में मिला, 19 अक्टूबर से घर लापता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर डोला के वार्ड क्रमांक 09 में एक 11 वर्षीय बालक का शव उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिला है। बालक 19 अक्टूबर को दोपहर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी।
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बालक 19 अक्टूबर को दोपहर लगभग दो बजे से लापता था। घबराए परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 11 वर्षीय प्रत्यूष सिंह गोंड 19 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। आज सुबह तलाश के दौरान कुएं में शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, प्रत्यूष कल अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकला था। उसका शव घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित उन्हीं के खेत में बने कुएं में मिला है। छोटे भाई ने बताया था कि भाई खेल रहा था, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अमर्यादित टिप्पणी पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान पर एफआईआर हुआ दर्ज, कांग्रेसियों में आक्रोश
अनूपपुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला अनूपपुर (म.प्र.) के अध्यक्ष गुड्डू उर्फ श्याम सुंदर चौहान पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि चौहान द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित एक टिप्पणी साझा करने पर यह मामला दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोतमा के बाल्मिक प्रसाद तिवारी पिता स्वर्गीय बाबूराम तिवारी उम्र 64 वर्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी कोतमा को एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान ने आरएसएस और उसके कार्यकर्ताओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की है। इस पर पुलिस ने जांच कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेसजनों में तीव्र आक्रोश देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुड्डू चौहान ने केवल सच उठाया है, और उन्हें दबाने तथा डराने के लिए एफआईआर का सहारा लिया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। हम न डरेंगे, न पीछे हटेंगे और जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे, पर रुकेंगे नहीं।हम बोलेंगे, हम लड़ेंगे,और हर पीड़ित की आवाज़ बनेंगे।
कांग्रेस ने इस मामले को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है और प्रशासन से एफआईआर वापस लेने की मांग की है। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके नेता के खिलाफ की गई एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो वे सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
दो पुत्रों ने मिलकर पिता की गला घोंटकर कर दी हत्या, सास के साथ प्रेंम प्रसंग का था शक
*दोनों हुए गिरफ्तार*
शहडोल
जिले के अमलाई थाना अंतर्गत दो पुत्रों ने मिलकर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी है, हत्या की वजह चरित्र शंका बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, घटना अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर खाडा गांव की है। घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कारवाही और आगे की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि दीवाली की सुबह यह वारदात हुई है। पुलिस के अनुसार प्रेम लाल साहू अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था।उसके दो पुत्र है। एक पुत्र का विवाह उसने रामपुर के पास स्थित खाडा गांव में दो साल पहले किया था। प्रेम लाल की पत्नी नहीं थी, और वह अपने पुत्र के ससुराल अपने समधी के घर में कई महीनो से रहने लगा था।
प्रेम लाल के पुत्र को शक था कि मेरे पिता का मेरी सास से प्रेम प्रसंग है, और पुत्र ने यह भी शक करना शुरू कर दिया की सास के साथ बहू के साथ भी पिता ने कुछ गलत करने के इरादे से मेरे ससुराल में डेरा डाला है। क्यों कि बीते दिनों प्रेम लाल की बहु अपने माइके आई थी, और उसे ससुर ने ससुराल जाने से रोक लिया था। प्रेम लाल का लड़का रामपुर में रह कर अपना काम करता था।
तभी दोनों भाई खाडा पहुंचे जहां एक भाई का ससुराल है। बबलू साहू और राजकुमार साहू दोनों भाईयों ने मिल कर पिता प्रेम लाल के साथ मारपीट की, जब ससुराल के लोगों ने आपत्ति की तो दोनों पुत्रों ने पिता को रामपुर घर ले जा कर उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। प्रेमलाल की मौत की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी। जानकारी के बाद अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की है। पुलिस ने मामले में बबलू एवं राजकुमार दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा ने कहा पिता की हत्या दोनों पुत्रों ने मिल कर की है।हत्या गला दबा कर की जाने की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलसा हो सकता है। चरित्र शंका पर हत्या होने की बात सामने आई है। दोनों पुत्रों को हिरासत में लिया गया है।
समाचार 04 फोटो 04
जुआं फड़ मे पुलिस ने मारा छापा, 5 जुआड़ी हुए गिरफ्तार, नगद, वाहन व ताश के पत्ते जप्त
बुढार दबंग थाना प्रभारी ने गिराई जुआरियो पर गाज,रेड कार्यवाही से जुआरियो में हडकंप
शहडोल
जिले के थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिलायंस कम्पनी के पीछे, समदा टोला (पकरिया) रोड पुलिया के पास, ग्राम पहाड़िया में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए में रवाना होकर आवश्यक स्टाफ को तलब किया गया। तत्पश्चात् बुढ़ार पुलिस द्वारा घटनास्थल के लिये रवाना होकर बताये गये स्थान रिलायंस कम्पनी के पीछे समदा टोला ( पकरिया) रोड पुलिया के पास पहाड़िया पहुंचे, जहां घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। रेड के दौरान मोटरसाइकिल की रोशनी में 05 जुआड़ियों को आम रोड पर के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
पकड़े गये जुआड़ियों में दीपक चौधरी पिता स्व. सुखसेन चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 चौधरी मोहल्ला बुढार, सुरेश तिवारी पिता अरसमे तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बुढार, संजयय सराफ पिता स्व. रामसुन्दर सराफ उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 बुढार, शरद सोनी पिता स्व. अशोक सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 मुक्तिधाम के पीछे बुढार, निहित कुमार गुप्ता पिता नर्मदा प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास बुढार। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एवं फड़ से कुल नगदी ₹24, 300/- रुपये तथा ताश के 52 पत्ते एवं 04 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई। उक्त सभी वाहन एवं जप्त की गई नगदी का कुल मूल्य लगभग ₹84, 300/- है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके साथ अन्य तीन व्यक्ति नीरज ताम्रकार निवासी वार्ड नं. 10 बुढार, फतेहचंद गुप्ता निवासी वार्ड नं. 03 बुढार एवं राजू प्रजापति निवासी वार्ड नं. 09 बुढार - भी मौके पर जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये। बुढ़ार पुलिस द्वारा उक्त फारार आरोपियों की भी पता तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
रेत के अवैध उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कारवाही, छह ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त
शहडोल
एस पी के निर्देश पर देवलौंद थाने की दो विशेष टीमों ने रेत माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी करवाही करते हुए छह ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लाखो रुपए का मशरूका जप्त किया है। सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था,तभी पुलिस ने कारवाही को अंजाम दिया है।
जिले के देवलौंद पुलिस ने रेत माफियाओं के विरुद्ध एक विशेष कारवाही के दौरान 6 ट्रैक्टर को जप्त किया है।जिसमें ट्रालियों में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में लगभग 10 आरोपी बनाए है ।मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस के अनुसार सोन नदी झिरिया में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किए जाने की खबर मुखबिर के द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने से दो विशेष टीमों का गठन हुआ, जो रेड कार्यवाही में शामिल हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों ओर से रेड कार्यवाही कर घेराबंदी की,मौके में चार ट्रैक्टर ट्रॉलियो सहित एवं दो ट्रॉली पुलिस ने जप्त की है।पुलिस ने बताया कि मौके से चार आरोपी पकड़े गए हैं। चार ट्रैक्टरों में ट्राली लगी हुई है,और दो ट्रैक्टर इंजन ट्रॉली छोड़कर भाग गए,पुलिस ने मौके से दो ट्रॉली भी रेत से भरी जप्त की है।
पुलिस ने मामले में पकड़े गए चार आरोपियों से पूछताछ शुरू की है। पकड़ाए आरोपियों ने वाहन मालिकों का नाम भी बताया और वह किसकी सह पर रेत का काला कारोबार करते थे, उस पर भी पुलिस काम कर रही है,पुलिस ने लगभग 10 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जप्त वाहनों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि रेत के अवैध खनन और परिवहन मामले में अभी रावेंद्र बैस, उपेन्द्र बैस,धीरज कोल, अंश कुशवाहा, राघवेंद्र तिवारी, दुर्गेश नामदेव, दीपक उपाध्याय, अनुराग,रमेश तिवारी एवं अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
भारत विकास परिषद ने मनाया दीपोत्सव, गरीबो में बांटे मिठाई, दीपक, तेल व बाती
शहडोल
भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा शहडोल के सदस्यों ने मुख्यालय से सुदूरांचल मझगवां में पहाड़ के किनारे बसे बैगान टोला के नागरिकों के साथ दीपोत्सव मनाया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, अशोक मोर एवं श्रीजा गुप्ता के साथ परिषद सचिव अजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आयोजन की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि परिषद उपेक्षित समाज के लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तथा निवासियों को पर्वों के धार्मिक और सामाजिक महत्व को दृढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन करती है तथा उन्हें पर्व को उत्सव रूप में मनाने के लिए सुविधा प्रदान करती है।
दीपावली की पूर्व संध्या पर रूप चौदस के अवसर पर परिषद के सदस्य से एस एस जौहरी, रवि नेमा , भारती गुप्ता ,वीके जैन, श्रीलेखा जौहरी, रविंद्र गुप्ता,ममता नेमा, गार्गी गुप्ता आदि ने गांव पहुंचकर पहले तो नन्हे बच्चों के साथ संवाद किया उन्हें मिठाई खिलाया उसके बाद गांव के घर - घर में जाकर नागरिकों विशेष कर महिलाओं को दीपक तेल बाती तथा खील बतासे वितरित किए तथा उनसे पूरे जोर जोश से दीपावली पर्व मनाने का आग्रह किया।