समाचार 01 फ़ोटो 01

देशी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर 5 मामले पहले से है दर्ज

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा शनिवार को नेशनल हाईवे - 43 शहडोल - कोतमा मार्ग में ग्राम बकेली के पास काशीराम मेहरा निवासी ग्राम बकही थाना चचाई जिला अनूपपुर को अवैध देशी कट्टा (फायर आर्म्स) के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाईवे 43 (शहडोल - कोतमा हाईवे) में ग्राम बकेली के पास सड़क किनारे खड़ी कार में कार चालक द्वारा एक अवैध देशी कट्टा रखा हुआ है, जो सूचना पर तत्काल टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं राठौर, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा घेराबंदी की जाकर सफेद रंग की हुंडई ईऑन कार क्रमांक CG10FA7390 के चालक काशीराम महरा पिता दयाराम महरा उम्र करीब 30 साल निवासी ग्राम बकही थाना चचाई जिला अनूपपुर से एक देशी कट्टा (फायर आर्म्स) जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 496/25 धारा 25(1-b)a आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि देशी कट्टा के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी काशीराम महरा निवासी ग्राम बकही के विरूद्ध थाना चचाई में अवैध शराब, मारपीट, गाली गलौच, धमकी देना, रेत चोरी के 05 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से अवैध देशी कट्टा के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जाकर अग्रिम जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

स्वच्छता पर लगा पलीता, सड़क के किनारे बिखरा कूड़ा, बना आवारा पशुओं का आहार, नगरपालिका मौन

*कचरे में लगा दी जाती है आग, उड़ता रहता हैं धुआं*

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद कोतमा की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। शहर में जगह-जगह सड़क किनारे फैला हुआ कूड़ा आसानी से देखा जा सकता है। सड़क किनारे लगे कूड़ेदानों की स्थिति यह है कि आवारा पशु कूड़ेदान को खोलकर उसमे से आसानी  से कूड़ा बाहर  निकाल कर इधर-उधर बिखेर  देतें है। इसके कारण राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं फैले कूड़े और गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।

कोतमा नगर  के  वार्डों की सफाई व्यव्यस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर परिषद पर है। शहर क स्वच्छ बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर साल बजट दिया जाता है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था में जरा भी सुधार नहीं हो पा रहा है। नगर परिषद प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाने के लिए धरातल पर कोई ठोस योजना नहीं बना पा रहा है। नगर परिषद में सैकड़ों कर्मचारी है। प्रतिदिन सफाई के नाम पर डीजल खर्च होता है। उसके बाद भी गली-मोहल्ले तो दूर शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार, भीड़ भरे स्थानों पर गंदगी के ढे़र नजर आते हैं। देवी मंदिर के पास नगर परिषद की ओर से कूड़ादान रखा हुआ है, लेकिन स्थानीय लोग कूड़ेदान के बजाय कूड़ा सड़क किनारे फेंक रहे है। यहां पर हर समय कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिससे आवारा पशु खाने के लालच में इस पर मंडराते रहते हैं और वे कूड़े को काफी दूर तक बिखेर देते हैं। स्थानीय निवासी  सविता सोनी का कहना है परिषद ने कूड़ा डालने के लिए जो कूड़ेदान लगाया है वह हर समय खुला रहता है जिससे उसमें कूड़ा डालने के बाद आवारा पशु आकर उसे इधर-उधर बिखेर देते हैं। इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कूड़ा उठाने के बाद परिषद की ओर से यहां किसी प्रकार का छिड़काव नहीं किया जाता है, जिससे हर समय गंदगी बनी रहती है। इससे राहगीरों का चलना मुसीबत भरा होता है। हालांकि नगर परिषद घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने की भी बात करता है। लेकिन इसके बाद भी कूड़ा सड़क पर पड़ा रहता है जो स्वच्छता अभियान को कहीं न कहीं पलीता लगा रहा है। 

*इन स्थानों पर लगे रहते है कूड़े के ढेर*

नगर परिषद  कोतमा क्षेत्र के बेरियल रोड , जाकीरा चौक , निगवानी रोड , रेलवे कॉलोनी रोड, वीडियो हॉल के पास सहित अन्य स्थानों पर सुबह-सांय कूड़े के ढेर लगे रहते है। कूड़े के ढेरों पर आवारा पशु अपने लिए खाने का सामना ढूढ़ते है। आवारा पशु कूड़े को सड़क पर फैला देते है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं समय पर कूड़ा न उठने के कारण कूड़े से दुर्गन्ध आनी शुरू हो जाती है। इससे राहगीरों व आसपास निवास करने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है।

*पॉलीथीन बनी खतरा, कूड़े मे लगा देते हैं आग*

नियमित रूप से सफाई न होने से जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे रहते है। इन कूड़े के ढ़ेरों के पास आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आवारा पशु कूड़ा के सड़क पर बिखेर देते है। आवारा पशु कूड़े में से फल व सब्जियों को निकालकर खाते है। साथ में पॉलीथीन को भी खा लेते है। जिस कारण कई पशुओं की मौत भी हो जाती है। हाल इतना बुरा है कि जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों की शिकायत के बावजूद उन्हें पकड़ने के लिए नगर परिषद की ओर से किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जाता है। इसी का नतीजा है कि आए दिन इन आवारा जानवरों की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। वार्ड नं 2 में प्रतिदिन किसी कर्मचारी के द्वारा कचरे मे आग लगा दी जाती है। जिससे प्रदूषण उठता रहता है। 

*इनका कहना हैं*

मुझे शिकायत मिली हैं, कोतमा नगर के हर गंदे इलाकों की साफ सफाई का कार्य कराया जायेगा।

*अजय सराफ, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, कोतमा*

समाचार 03 फोटो 03

माँ बिरासिनी मंदिर में अमर जवान शहीद स्तंभ रंगोली बनाकर 3100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

उमरिया

जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा "एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का मां बिरासिनी शक्तिपीठ बिरसिंहपुर पाली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहद स्तर पर आयोजन किया गया।जिसमें अमर जवान स्तंभ की रंगोली एवं 3100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया व एक एक दीप शहीदों के नाम पर 3100 दीप रखे गए। युवा टीम  के सदस्यों ने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए उन शहीदों के नाम एक दिया प्रज्वलित किया, जो देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो चुके हैं.।इस कार्यक्रम में युवा टीम उमरिया के तमाम सदस्य और छोटे छोटे बच्चों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों मे हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोगो ने मिलकर शहीदों के नाम पर 3100 दीप प्रज्वलित किए। पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, तहसीलदार, पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित प्रकाश पालीवाल, ज्ञानवती सिंह,  पार्षद संजीव खंडेलवाल, पंडा गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के जवान दिनरात हमारी रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते है और हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं।

दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही थी, सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर व समाजसेवी पवन सम्भर ने कहा  कि युवाओं का यह आयोजन एक अच्छी पहल है। टीम का नेतृत्व कर रहे हिमांशु तिवारी ने  युवा टीम उमरिया के दौरान प्रतिवर्ष एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। और ऐसे आयोजन सभी को प्रेरणा देते हैं।

 इस मौके पर युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने मनमोहक रंगोली बनाकर मिट्टी के दीयों को सजाया। जब सारे दीप जल गए तो एक सुंदर दृश्य नजर आने लगा। भारत माता के जयकारों व शहीद जवान असर रहे के नारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, बिरासिनी इंस्टिट्यूट संस्थापक, युवा टीम के सदस्य, नगर के वरिष्ठ आमजन जनप्रतिनिधि एवं सभी श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में रंगोली तैयार करने वाले सभी कलाकारों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बाजार में ट्रक ने महिला का रौंदा हुई मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, पुलिस की लापरवाही

शहडोल

जिले के बुढार पुलिस की लापरवाही की वजह से एक महिला की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। लोग इकट्ठा हो गए हैं और सड़क पर चक्का जाम लगा दिया है, विरोध कर रहे लोग मृतक के परिवार को नकद मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बुढ़ार से अमरकंटक मार्ग में पिछले एक घंटे से चक्का जाम लगा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शिवकुमारी सेन पति पारसनाथ (55) की सड़क हादसे में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार महिला नापित है और वह अपने घर से पैदल ही एक बच्चे की मालिश के लिए बुढार नगर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ है। लोगों के अनुसार दिवाली का त्योहार है और मार्ग के किनारे दुकानें सजी हैं। सड़क पर काफी भीड़ है। इसके बावजूद बुढार पुलिस ने दिन में बड़े वाहनों की आवाजाहि में कोई रोक नहीं लगाई। जिससे पैदल जा रही महिला को खैरहा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे, शिवकुमारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना बुढार के सब से अधिक बिजी रहने वाले कालेज तिराहे में रविवार को हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला की मौत देख परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम लगा दिया है। विरोध कर रहे लोगों की मांग है कि महिला के परिवार को तत्काल पांच लाख रुपए दिए जाएं। वही स्थानीय लोगों ने बुढार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और कहा कि पुलिस अगर त्यौहार में बड़े वाहनों की आवाजाही पर नो एंट्री कर देती तो शायद ऐसी घटना सामने ना आती। स्थानीय लोगों में बुढार पुलिस को लेकर काफी गुस्सा है लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन मालिकों से साठ गांठ रखती है और त्योहारों के समय भी बीच शहर से बड़े वाहनों को आने-जाने देती है जिससे यह हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मेरे अधिकारों का हनन हुआ, जनपद सदस्य का आरोप, बिना अनुमति सीईओ ने बुलाई बैठक बुलाई, जांच की मांग

अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी में मछली विभाग की बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 11 एवं कृषि स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई ने जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समिति की अनुमति और प्रस्ताव के बिना ही बैठक आयोजित कर शासन को पत्र भेजा गया, जो कि नियमों का खुला उल्लंघन है।श्याम बाई ने कहा कि उन्होंने 9 अक्टूबर 2025 को स्पष्ट रूप से बताया था कि समिति की कोई बैठक आयोजित नहीं की गई और न ही किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित हुआ। बावजूद इसके, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को पत्र क्रमांक 2345 के माध्यम से मछली विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही समिति की अध्यक्ष की अनदेखी करते हुए की गई है, जो अध्यक्ष के अधिकारों का सीधा हनन है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच की मांग करते हुए पत्र की प्रतिलिपि मछली विभाग जिला अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तथा मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है।पत्र के माध्यम से श्याम बाई ने कहा “जब समिति की बैठक ही नहीं हुई, तो बिना अनुमति कोई प्रस्ताव कैसे भेजा जा सकता है? यह जनपद पंचायत के नियमों के विपरीत है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”इस मामले ने अब जनपद पंचायत के भीतर प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। चर्चा है कि जल्द ही इस मामले पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की जा सकती है।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

दीपावली पर ग्राहकों के खिल चेहरे, चंदेरिया आभूषण में सुनहरा ऑफर शुरू

अनूपपुर

इस दीपावली पर कोतमा के चंदेरिया आभूषण ने ग्राहकों के लिए खुशियों की चमक दोगुनी कर दी है। “जहाँ सोना चमके विश्वास के साथ” के सिद्धांत पर वर्षों से भरोसे की पहचान बना चुके कोतमा के चंदेरिया आभूषण ने इस बार भी धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर विशेष ऑफर की घोषणा की है।

15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट बीआईएस हॉलमार्क आभूषणों की खरीद पर मिल रहा है 100% मेकिंग चार्ज (बनवाई) फ्री का शानदार अवसर। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुईद एवं 100% बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी की विशाल श्रृंखला के साथ, चंदेरिया आभूषण ग्राहकों को शुद्धता, पारदर्शिता और भरोसे का प्रतीक बना हुआ है।

यहाँ पर आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी, रत्न एवं उपरत्नों का आकर्षक संग्रह, डीजीएलए गारंटी कार्ड सहित शुद्धता प्रमाणपत्र सहित उपलब्ध हैं। ग्राहकों के लिए कैरेट मीटर से सोने की शुद्धता की तत्काल जांच की सुविधा और पुराने आभूषणों की समान दर पर वापसी की सुविधा भी दी जा रही है। चंदेरिया आभूषण हर पर्व पर ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने के लिए प्रसिद्ध है। दीपावली जैसे शुभ पर्व पर यहाँ उमंग और उल्लास के बीच खरीदारी का खास माहौल देखने को मिल रहा है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

उपमुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, विभिन्न वार्डों व आपातकालीन सेवाओं का लिया जायजा

अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर, विभिन्न वार्डों एवं आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों से चर्चा की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया।

उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। चिकित्सालय में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने, आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा उपकरणों के सुचारू उपयोग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों को भी सहज, त्वरित एवं संतोषजनक चिकित्सा सुविधाएँ मिलनी चाहिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल, कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के वर्मा, सिविल सर्जन, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकारगण एवं आमजन उपस्थित थे।

समाचार 08

जुआं एक्ट मे 17 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर 

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते कुल 17 आरोपी पकड़े गए,  जिसमे 6200 नगद और ताश के पत्ते जप्त” 03 अपराध पंजीबद्ध किए है। थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध जुआ पर लगातार कार्रवाई जारी है। वार्ड 01, विशेषर दफाई: 5 आरोपी पकड़े, ₹1070 और 52 ताश के पत्ते जप्त किये हैं। शासकीय माध्यमिक विद्यालय, रामनगर में 7 आरोपी पकड़े, ₹2030 और 52 ताश के पत्ते जप्त हुए हैं। अभिनंदन भवन, राजनगर  में 5 आरोपी पकड़े, ₹2150 और 52 ताश के पत्ते जप्त।  किये हैं। सभी मामलों में जप्ती व तलाशी  के वीडियोग्राफी की गई, गवाहों के बयान दर्ज किए गए, और आरोपीगणों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया। थाना प्रभारी रामनगर ने बताया की आने वाले दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी व कार्यवाही जारी रहेगी।

समाचार 09

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत माला  के सचिव को किया निलंबित*

उमरिया

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने मिथलेश तिवारी,पंचायत सचिव ग्राम पंचायत माला, जनपद पंचायत मानपुर को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मानपुर नियत किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

विदित हो कि जनपद पंचायत मानपुर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत माला में पदस्थ सचिव मिथलेश तिवारी, से आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, सी.एम. हेल्पलाईन, आधार/समग्र ई.के. वाय.सी. में आपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई, जो अपने पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को दोषी पाया गया है। जो म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget