समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रभारी मंत्री जगतगुरु मऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी के समापन समारोह में हुए शामिल

*विजेता एवं उपविजेता टीम को किया सम्मानित*

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। खिलाड़ियों की मेहनत और राज्य सरकार की खेलों के प्रति संवेदनशील नीतियों के कारण प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में लगातार पदक जीतकर मध्यप्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं। प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार शुक्रवार को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित जगतगुरु मऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

प्रभारी मंत्री ने फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलते समय जो प्रसन्नता और आत्मसंतोष खिलाड़ियों को प्राप्त होता है, वह अद्भुत और अविस्मरणीय होता है। खेल केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और जीवन में सफलता की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। खेलकूद से लेकर शिक्षा और प्रशासन तक, बेटियां अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे लगन और परिश्रम से आगे बढ़ें और प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखें।

प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शहडोल संभाग के मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले विचारपुर की बेटियां तथा फुटबॉल खिलाड़ी जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे हैं। यह प्रदेश और क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को समान अवसर प्रदान कर रही है ताकि हर वर्ग और विशेषकर बेटियां जीवन में आगे बढ़ सकें और अपने क्षेत्र, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि खेलों के क्षेत्र में अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सकें।

प्रभारी मंत्री ने अंडर-14 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में सांदीपनि विद्यालय अमगवां विजेता तथा हायर सेकेंडरी स्कूल भेजरी उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में सांदीपनि विद्यालय अमगवां विजेता तथा कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ उपविजेता घोषित किए गए। मंत्री ने विजेता टीमों को पदक प्रदान कर 51000 रुपए तथा उपविजेता टीमों को 25000 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

भारत ज्योति विद्यालय में भव्य कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन 

*प्रदर्शनी में छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत किए, संकल्पना, उपयोगिता व निर्माण प्रक्रिया को समझाया*

अनूपपुर

भारत ज्योति विद्यालय, अनूपपुर में एक अत्यंत भव्य और ज्ञानवर्धक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विश्लेषण क्षमता तथा विभिन्न विषयों की व्यवहारिक उपयोगिता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला, कंप्यूटर, वाणिज्य, हिंदी, संस्कृत और अंग्रेज़ी जैसे विषयों पर आधारित सैकड़ों आकर्षक और कार्यात्मक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित अतिथि एवं अभिभावक अत्यंत प्रभावित हुए।

प्रदर्शनी में छात्रों ने न केवल अपने मॉडल प्रस्तुत किए, बल्कि उनकी संकल्पना, उपयोगिता और निर्माण प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्चों ने विषयवस्तु को गहराई से समझते हुए उसे सृजनात्मकता के साथ जोड़ा है। विज्ञान विषय में “विज्ञान हर जगह है” की अवधारणा को जीवंत करते हुए बच्चों ने जीवन से जुड़ी समस्याओं पर आधारित वर्किंग मॉडल्स जैसे - सोलर एनर्जी, वाटर प्यूरीफिकेशन, क्लाइमेट चेंज, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम आदि का प्रदर्शन किया। गणित के क्षेत्र में सूत्रों की प्रस्तुति रोचक खेलों और ग्राफिकल मॉडल्स के माध्यम से की गई, जिससे यह विषय सरल और रुचिकर प्रतीत हुआ।

सामाजिक विज्ञान में भारतीय संविधान, न्याय व्यवस्था, ऐतिहासिक घटनाएं, सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक मुद्दों पर विद्यार्थियों ने प्रभावशाली चार्ट, डायग्राम और मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं हिंदी और संस्कृत विषय में व्याकरण, भाषा विकास, श्लोकों की व्याख्या, कहावतों एवं मुहावरों पर आधारित गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। अंग्रेज़ी विषय में स्टोरी टेलिंग, लाइव लाइब्रेरी, शब्दावली का विकास और संवाद प्रस्तुति को नवाचार के रूप में प्रस्तुत किया गया। वाणिज्य क्षेत्र में जीएसटी, शेयर मार्केट, बैंकिंग प्रणाली एवं टैक्सेशन जैसे विषयों को बच्चों ने अत्यंत व्यावहारिक और समझदारी से प्रस्तुत किया। कंप्यूटर विषय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर के डेमो सहित डिजिटल इंडिया की झलक प्रस्तुत की गई। कला एवं क्राफ्ट की प्रस्तुति में 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों ने कबाड़ से खूबसूरत सजावटी और उपयोगी वस्तुएँ बनाकर रचनात्मकता का परिचय दिया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सड़को पर 15 हाथियों के झुंड ने जमाया डेरा, राहगीरों व ग्रामीणों में दहशत का माहौल

*बार-बार सड़क हो जाता है जाम*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी-रीवा स्टेट हाइवे पर इन दिनों इंसानों नहीं, हाथियों का राज चलता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से 15 से अधिक हाथियों का झुंड देवझड़ और समधिन नदी के पास हाईवे पर डेरा जमाए हुए है। कभी सड़क पार करते, तो कभी बीच सड़क में आराम फरमाते इन विशालकाय हाथियों की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ब्यौहारी रीवा मार्ग में इन दिनों हाथियों के झुंड डेरा जमाए हुए है, आलम ये है अक्सर रात में स्टेट हाइवे के बीच सड़क में हाथियों के देखा जा रहा ,जिससे स्टेट हाइवे इस वक्त सुनी पड जाती है ,जब सड़क पर ट्राफिक इंचार्ज की तरह हाथी सड़क पर खड़े रहते है, पिछले कई दिनों से 15 से अधिक हाथियों का झुंड देवझड़ और समधिन नदी के पास हाईवे पर डेरा जमाए हुए है। कभी सड़क पार करते, तो कभी बीच सड़क में आराम फरमाते इन विशालकाय हाथियों की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बीते दिन राहगीरों ने सड़क के बीच विचरण करते हाथियों के झुंड को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया,  इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया और लोग जान जोखिम में डालकर साइड से भागते नजर आए, यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड कई हफ्तों से इसी क्षेत्र में घूम रहा है। जब भी ये सड़क पर आते हैं, तो स्टेट हाइवे पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। लोग भयभीत हैं क्योंकि इन हाथियों ने पिछले एक वर्ष में आसपास के इलाकों में कई ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतारा है और खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

गांजा तस्करी मामले में पुलिस पर उठ रहे सवाल, परिजनों के साथ झूमाझटकी व मारपीट, वीडियो वायरल

उमरिया 

जिले के पाली थाना क्षेत्र के अमिलिहा से खाना बदोस व्यापारियों के सामाग्री पहुचाने के लिए तीन पी कप वाहन समीपी जिला कटनी के लिए गयी थी। जिन व्यापारियों का सामान पहुचाने के लिए गयी थी वह व्यापारी गाँव- गाँव में प्लास्टिक के फूल माला बेचने का काम करते थे, उनके व्दारा तीन पी कप वाहन बरही के लिए तय  करके 13 अक्टूबर 2025 को रात 8 बजे  ले  गये थे और कर्चुली गाँव के पास व्यापारियों ने तीनों वाहनों को अलग अलग स्थान पर ले कर जाने के लिए  बाध्य करने लगे, इस पर पी कप चालकों ने मना कर दिया । इस पर व्यापारियों ने बल पूर्वक चालकों को वाहन ले जाने की कोशिश की गयी, जिस पर चालकों व्दारा वहाँ से भाग कर  अंजनी यादव नामक चालक ने अपने मोबाइल फोन नंबर 99774033582 से पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर पर काल कर अपनी फरियाद सुनायीं जिसकी भनक लगते ही व्यापारियों ने स्थानीय स्तर पर चार सफारी  गाडियों की व्यवस्था कर सामान लेकर रफूचक्कर हो गये जब  खितौली चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तब तक व्यापारी सामान को लेकर ठिकाने लगा दिये।परिजनों ने  बताया की बाद में पुलिस ने घटना स्थल के पास झाडियों में  एक बोझा में गांजा पाया गया जिसे पुलिस अपनी गाड़ी 112 में लोड कर के वहाँ से ले गयी। पी कप वाहन में किसी तरह के मादक पदार्थ नहीं पाया गया  है फिर भी  बरही पुलिस ने 16 अक्टूबर को पी कप वाहनों को थाना में लाकर गाडियों को जब्त कर  बकायदा वाहन चालकों के विरूद्ध  प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है और इस मामले में पुलिस ने वाहन चालकों के विरुद्ध गांजा तस्करी की कार्यवाही की गयी है, साथ ही वाहनों में सवार दो अन्य यात्रियों के विरुद्ध इसी मामले में कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से अमिलिहा गाँव में हडकंप मच गया और परिजन बरही थाना पहुँच गये, जिस पर बरही पुलिस ने थाना में गयी रीता यादव पति राकेश यादव अमिलिहा ने बताया की बरही पुलिस के व्दारा मेरे साथ मारपीट की गयी है, जिसकी शिकायत सी एम हेल्प लाइन में भी दर्ज करायी गयी है। इस प्रकरण से अमिलिहा गाँव के लोग काफी आक्रोशित है और मामले की सूक्ष्मतम जांच करने की मांग करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता आर डी यादव इस मामले की तत्परता से जांच कराने की मांग यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से किया है ।इस पूरे मामले की जिस तरह की वीडियो वायरल हो रही है उससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मिनी ब्राजील विचारपुर, जर्मनी से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे, फुटबाल खिलाड़ियो को विधायक ने किया सम्मानित

शहडोल

मिनी ब्राजील के नाम से पहचान बना चुके ग्राम विचारपुर के 5 फुटबाल खिलाड़ियो को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण जर्मनी में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर जर्मनी से वापस हुए फुटबॉल खिलाड़ी सानिया कुंडे, लक्ष्मी सहीस, सुहानी कोल, वीरेंद्र बैगा, प्रीतम सिंह, मनीष घसिया को विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने बिरसा मुंडा फुटबाल मैदान में ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट, प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।  जिसमें बालिकाओं की फुटबाल टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। 

विधायक ने कहा कि ग्राम विचारपुर को अब मिनी ब्राज़ील ने नाम से जाना जा रहा है यह शहडोल जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ग्राम विचारपुर के फुटबाल खिलाड़ियो की प्रतिभा और जूनून को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम सहित अन्य विश्व स्तरीय मंच पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर आए फुटबाल खिलाड़ी अब अन्य फुटबाल खिलाड़ियो को खेल की आधुनिक तकनीको के बारीकियो से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर फुटबॉल खिलाड़ी सुहानी कोल एवं लक्ष्मी सहीस कोच द्वारा जर्मनी की यात्रा के बारे में अपने विचार साझा किया गया। उन्होंने कहा कि जर्मनी के कोच से फुटबाल खेल की नई-नई खेल तकनीकियों से संबंधित जानकारियां सीखने को मिली है। जो भविष्य में होने वाली फुटबाल प्रतियोगिताओ में काफी मददगार साबित होगी। 

 गौरतलब है कि मिनी ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर अपने खेल कौशल को निखार रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का उनका जज्बा क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है। जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर तक कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक फुटबॉल तकनीक, फिटनेस, टीम रणनीति और टैक्टिकल गेम प्लानिंग की गहन ट्रेनिंग प्राप्त किया। खिलाड़ियों को गेंद नियंत्रण पासिंग, शूटिंग और रक्षात्मक व आक्रामक रणनीतियाँ सिखाएं गए। विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए विचारपुर से कुल पाँच खिलाड़ी और एक महिला प्रशिक्षक का चयन किया जिसमें सुश्री लक्ष्मी सहीस (कोच), सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार ,वीरेंद्र बैगा, मनीष घसिया शामिल रहें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जमकर चल रहा है जुआं, सट्टा का अवैध व्यापार, भाजपा नेता ने अपनी सरकार का घेरा, एसपी को सौंपा ज्ञापन

शहडोल

भाजपा के शासन काल में अब खुद भाजपा के नेता ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुई गांव में खुलेआम चल रहे अवैध शराब और जुआ-सट्टा के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुई में खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा के खिलाफ अब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे जमुई गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री और बामन पत्ती जैसे जुए के फड़ खुलेआम चल रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में नशे और जुआ की लत बढ़ती जा रही है। इसके कारण न केवल गांव बल्कि जिला मुख्यालय से जुड़े युवा भी इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कई बार अधिकारियों से इस अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे शराब और जुए के कारोबारी बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि ग्राम जमुई सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध धंधों पर तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हो। स्थानीय नागरिकों ने भी भाजपा नेता के इस कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इस ज्ञापन के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आएगा और गांव में फैले अवैध कारोबार पर जल्द रोक लगेगी।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बिना सर्च वारंट के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा, साथ मे नही थी महिला पुलिस

*खाकी पर लगा आरोप*

उमरिया 

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलेसर वार्ड क्रमांक 10 में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस और प्रजापति परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है, वहीं एसपी ने जांच का भरोसा दिया है।

पुलिस का कहना है कि जब वे आरोपी युवक को ले जाने लगे, तो घर के लोगों ने उनका विरोध किया और अभद्र व्यवहार किया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। इसके जवाब में, पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित परिवार के अनुसार, पुलिस ने बुजुर्ग महिला नान बाई प्रजापति, उनके विकलांग पति, बेटी, दामाद और बच्चों को पीटा। नान बाई प्रजापति ने बताया कि पुलिस पहले दो लोग आए थे और उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया। जब उन्होंने मना किया तो पुलिस ने पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब वे अपने बेटे को बचाने गईं, तो पुलिस ने और लोगों को बुला लिया और कुल दस लोग हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें, उनके पति को, बेटी को, दामाद को और बच्चों को भी मारा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उनके मिट्टी के दिए भी तोड़ दिए।

इस घटना के बाद रोती-बिलखती महिलाएं छोटे बच्चों के साथ एसपी के पास पहुंचीं और न्याय की गुहार लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और वे आईजी, डीआईजी और एसपी से इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश की खाकी पर लग रहे आरोपों की कड़ी में एक और कड़ी है, जो सिवनी जिले के हवाला लूट कांड के बाद सामने आई है।

एसपी उमरिया विजय भागवानी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि खलेसर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है। एसपी के अनुसार, पुलिस अधिकारी लखन सिंह चोरी के आरोप में आरोपी युवक को गिरफ्तार करने घर गए थे। सब इंस्पेक्टर का कहना है कि जब वे लड़के को ले जाने लगे, तो महिलाओं ने अभद्र व्यवहार किया और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व उमरिया एसडीओपी करेंगे।

समाचार 08

उप मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर

शहडोल

उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल 19 अक्टूबर को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे रीवा से ग्राम परासी जिला अनूपपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे, दोपहर 12:30 ग्राम परासी आगमन होगा, दोपहर 1:00 बजे ग्राम परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर आगमन एवं जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:00 बजे अनूपपुर से शहडोल के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3:45 बजे शहडोल आगमन एवं जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाचार 09

दीपावली पर सात परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति का तोहफा

उमरिया

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने दीपावली पर्व पर सात परिवारो को अनुकंपा नियुक्ति का तोहफा दिया है।उन्होने बताया कि कार्यालय तहसील मानपुर के दिवंगत शासकीय सेवक स्व०श्रीमती बेला बाई सिंह के स्थान पर धनंजय सिंह को कार्यालय तहसील मानपुर,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्व० भूपेन्द्र सिंह के स्थान पर राहुल सिंह को शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्था उमरिया, जनजातीय कार्य विभाग के दिवंगत शासकीय सेवक स्व० प्रभात त्रिपाठी के स्थान पर प्रज्ञान त्रिपाठी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दिवंगत शासकीय सेवक स्व० अशोक कुमार पांडेय के स्थान पर उमादत्त पांडे को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दिवंगत शासकीय सेवक मान सिंह के स्थान पर जागेश्वर प्रताप सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,जन जातीय कार्य विभाग के दिवंगत शासकीय सेवक स्व० राम सुजान सोनी के स्थान पर अभिषेक सिंह को कार्यालय तहसील तहसील मानपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दिवंगत शासकीय सेवक स्व० अशोक लकडा के स्थान पर अनंत लकडा को कार्यालय कलेक्टर में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget