हाथियों का कहर, झुंड ने गांव में घुसकर किसानों की खड़ी धान की फसल को किया भारी नुकसान
उमरिया
जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत घुनघुटी पंचायत के ग्राम पतनार कला मे जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बीते दिनों हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर किसानों की खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। इस आपदा से किसान हताश और परेशान हैं, क्योंकि महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने राजस्व अमले को निर्देशित किया है कि वे जंगली हाथियों द्वारा की गई नुकसानी का आंकलन कर प्रकरण तैयार करें ताकि प्रभावित किसानो को नियमानुसार राहत राशि प्रदान कराई जा सके।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, राजेश कोल, लक्ष्मण कुशवाहा, शाकिर खान, प्रदीप तिवारी, अरुण सिंह, रामनाथ यादव, भामा नायक, अमरजीत कुशवाह और श्याम सिंह समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे। उन्होने प्रशासन से मांग की कि किसानों को जल्द राहत दी जाय। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही पर निगरानी सहित इस समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकाले।