टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में मिला मृत बाघ, हुआ दाह संस्कार

टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में मिला मृत बाघ, हुआ दाह संस्कार


उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन अंतर्गत बीट सालखनिया (पी-610) में गश्त के दौरान गत दिवस एक बाघ का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कार्रवाइयाँ प्रारंभ की गईं। शव परीक्षण की प्रक्रिया वन्यप्राणी विशेषज्ञों की निगरानी में सम्पन्न की गई। इससे पूर्व क्षेत्र की डॉग स्क्वॉड द्वारा गहन सर्चिंग कराई गई तथा मेटल डिटेक्टर से भी परीक्षण किया गया ताकि शिकार या किसी आपराधिक गतिविधि के साक्ष्य मिल सकें।

शव परीक्षण में बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए और किसी भी प्रकार के शिकार या चोट के कोई निशान नहीं मिले। पश्चात, बाघ का विधिवत दाह संस्कार किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बाघ की मृत्यु स्वाभाविक प्रतीत होती है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। वन विभाग की त्वरित और पारदर्शी कार्यवाही से यह सुनिश्चित हुआ कि घटना में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि संलग्न नहीं थी। यह घटना इस बात का संकेत भी देती है कि बफर जोन में निगरानी और गश्त व्यवस्था सतत और सशक्त बनी हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget