रेलवे पटरी में फंसी घायल गाय, लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी

रेलवे पटरी में फंसी घायल गाय, लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी


उमरिया

जिले के नौरोजाबाद तहसील मुख्यालय के रेलवे स्टेशन स्थित देवगवां समपार फाटक के पास मानवता का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया। शहडोल से उमरिया की ओर जा रही अप लाइन की एक मालगाड़ी जैसे ही समपार के करीब पहुँची, तभी लोको पायलट की नजर रेलवे पटरी पर खड़ी तीन गायों पर पड़ी। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन का हॉर्न बजाया और गति कम कर दी। हॉर्न सुनकर दो गायें किसी तरह पटरी से हट गईं, लेकिन तीसरी गाय का पैर पटरी में फँस गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और बिना समय गंवाये करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत कर घायल गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि गाय का पैर चोटिल हो गया, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और संवेदनशीलता से उसकी जान बच गई। इस कार्य के लिए लोको पायलट की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और इसे मानवता की सच्ची मिसाल माना जा रहा है। बाद में लोको पायलट ने स्थानीय गौ सेवकों सोनू गुप्ता, राजा बर्मन और अमित अग्रवाल को सूचना दी। तीनों गौसेवकों ने घायल गाय को पिकअप वाहन की मदद से शहडोल स्थित गौशाला पहुँचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget