दहेज की मांग व प्रताड़ना से महिला की जलकर हुई मौत, सास, पति पर मामला दर्ज, सास गिरफ्तार

दहेज की मांग व प्रताड़ना से महिला की जलकर हुई मौत, सास, पति पर मामला दर्ज, सास गिरफ्तार


अनूपपुर 

जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पचौहा में 24 साल पूजा विश्वकर्मा की जलकर मौत हो गई। मृतक के परिजन ने पति अभय उर्फ सोनू विश्वकर्मा और सास राधा बाई विश्वकर्मा पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में सास राधा बाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान आग बुझाने में पति अभय भी झुलस गया, जिसका इलाज जारी है।

शहडोल में रहने वाले मृतक के भाई मिथलेश विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पति और सास राधा बाई दहेज की मांग करते थे और मायके से पैसा लाने का दबाव डालते थे। वे कहते थे कि तुम्हारे पिता कोल माइंस से रिटायर हुए हैं, अपने हिस्से का पैसा मंगवाओ। मिथलेश ने यह भी बताया कि एक बार मारपीट होने पर पूजा ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया था, जिस पर पुलिस ने समझाइश दी थी।जिस कमरे में पूजा आग से जली हुई मिलीं, वहां बाहर से ताला लगा हुआ था। दहेज की मांग को लेकर उसके पति और सास ने आग लगाकर उसकी हत्या की है।

जानकारी के अनुसार, पूजा विश्वकर्मा उस समय किचन में मौजूद थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके फेफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड पाई गई है। डॉक्टरों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति जीवित अवस्था में सांस लेता है, तभी उसके फेफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड पाई जाती है। इससे यह संकेत मिलता है कि महिला घटना के समय जीवित थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने पहले महिला पर हमला किया और उसे मरा समझकर आग के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार, पूजा की शादी अभय विश्वकर्मा से 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी के लगभग 6 महीने बाद से ही पति अभय और सास राधा बाई दहेज की मांग कर रहे थे। वे पूजा को मायके से पैसे लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और पैसे न लाने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। इस मामले में जैतहरी पुलिस ने पति अभय उर्फ सोनू विश्वकर्मा और सास राधा बाई विश्वकर्मा के खिलाफ दहेज की मांग और प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सास राधा बाई विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget