समाचार 01 फ़ोटो 01

इंटरनेट कनेक्शन जोड़ने बिजली खम्बे चढ़ा युवक की करंट लगने से हुई मौत, कौन है जिम्मेदार

अनूपपुर

जिला मुख्यालय के सामतपुर तालाब परिसर में शनिवार की सुबह इंटरनेट कनेक्शन को जोड़ने के लिए बिजली के खंबे में चढ़े 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत की घटना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

घटना के संबंध में मृतक के साथी सुनील चौरसिया ने बताया कि शनिवार की सुबह अपने साथी संतोष सेन पिता स्व,बृजलाल सेन 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 अमराडंडी,अमलाई,जिला शहडोल के साथ इंटरनेट कनेक्शन में गड़बड़ी होने की शिकायत पर कंपनी की ओर से अनूपपुर नगर के सामतपुर तालाब एवं मंदिर परिसर के मध्य स्थित बिजली खंभे में चढ़कर सुधार का कार्य कर रहा था तभी अचानक अंगुली में करंट लग जाने से संतोष गिर गया जिसे बेहोश स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर डॉक्टर से परीक्षण कराने दौरान डियुटी डॉक्टर ने पूर्व से मृत होना बताया,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्रवाई कराते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु परिजनों को सौपा।

रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी के स्थानीय संचालक सूर्यप्रताप से फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर उन्होंने  बताया कि मृत युवक उन्हीं के कंपनी का कर्मचारी था,तथा जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर का इंटरनेट कनेक्शन खराब होने के कारण उसको सुधारने बिजली विभाग के खंबे में चढ़ा था,जिस दौरान यह घटना घटित दुर्घटना हुई है।सूर्यप्रताप के अनुसार railtel कंपनी मृत युवक के परिवार को हर्जाने का भुगतान करेगी।

लेकिन बात यहां पर सिर्फ हर्जाने की नहीं है,बल्कि एक इंसान के जीवन की है। क्या कंपनी द्वारा दिए गए हर्जाने से मृत युवक की कमी उसके परिवार में पूरी हो जाएगी। सवाल यह उठता है कि यदि मृत युवक बिजली के खंभों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़कर काम कर रहा था, तो क्या railtel कंपनी और स्थानीय संचालक द्वारा जरूरी सुरक्षा उपकरण अपने कर्मचारी को उपलब्ध नहीं की कराई गई। क्या बिजली विभाग के खंभों पर चढ़ने के पहले संबंधित विभाग से  किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है, आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है बिजली विभाग या रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी का स्थानीय ठेकेदार...?यह जांच का विषय है, अब देखना है कि आखिर कोतवाली पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है।

इनका कहना है।

खंबे पर चढ़ने से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी हैं, इस मामले में जांच के बहुत कार्यवाही की जाएगी।

*अरविंद जैन टीआई कोतवाली अनूपपुर*

इस मामले में जब बिजली विभाग के जेई, एई व डीई को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो तीनों ने कॉल नही उठाकर इस मामले से बचने का प्रयास किया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

बैंक खातों का लेन देन में उपयोग कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा बैंक खातों का लेनदेन में उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये रीवा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अनूपपुर निवासी भास्कर बंजारे ( उम्र 26 वर्ष ) के व्दारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 24.09.2025 को सामतपुर तालाब के पास मिले दो युवक कार्तिकेय पाण्डेय एवं योगेश मिश्रा दोनो निवासी रीवा ने बताया कि वह अनूपपुर में बस स्टैंड के नजदीक होटल एन. के. में रूके हुये हैं और मनी इनवेस्टमेन्ट के लिये केवल बैंक खातों का उपयोग करने देने पर इनवेस्टमेन्ट के लाभ की एक बड़ी हिस्सेदारी का फायदा उठा सकने का विश्वास दिलाया गया। भास्कर बंजारे व्दारा दोनो नवयुवक की बातों पर विश्वास करते हुये अपने यूनियन बैंक आफ इण्डिया,  अनूपपुर के बैंक खाते की जानकारी देने पर खाते में 97, 500 रूपये आ गये जिसका आहरण दोनो आरोपियो ने प्रार्थी से करवाया जाकर रख लिये और दस हजार रूपये अतिरिक्त रूप से प्रार्थी से लेकर भविष्य में लाभ होने का बताया गया। इसी तरह विकाश पटेल निवासी पिपरिया के साथ भी बैंक खाते का उपयोग तक निवेश के नाम पर लाभ का विश्वास दिलाया जाकर धोखाधडी की गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 476/2025 धारा 318(4),3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।

टी.आई कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व  में उप निरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं आरक्षक  अब्दुल कलीम, आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार (सायबर सेल) की टीम के व्दारा अनूपपुर बस स्टेण्ड के नजदीक होटल एन.के. में रुके आरोपी योगेश मिश्रा पिता नागेद्र मिश्रा, उम्र 21 वर्ष निवासी शारदापुरम थाना समान जिला रीवा एवं कार्तिकय पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम वैकुण्ठपुर थाना सिरमौर जिला रीवा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के मोबाईल एवं धोखाधड़ी से अर्जित की गई दस हजार रूपये की धनराशि जप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के व्दारा उक्त आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस टीम इन्दौर भेजी गई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

रथ यात्रा का चीनी मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत, पैदल यात्रियों को कराया स्वल्पाहार

अनूपपुर

जिले के अमलाई में धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक बनी पद रथ यात्रा अपने निर्धारित मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है। यात्रा का कोतमा से प्रारंभ होकर मैहर तक पहुंचना प्रस्तावित है। इस दौरान जहां-जहां यात्रा पहुंच रही है, श्रद्धालुओं द्वारा उसका भव्य स्वागत किया जा रहा है।

अनूपपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सबसे पहले अनूपपुर नगर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने पद यात्रियों का अभिनंदन कर नाश्ते की व्यवस्था की। इसके बाद अमलाई में पार्षद पवन चीनी के नेतृत्व में पद रथ यात्रियों का विशेष स्वागत हुआ। यहां श्रद्धालुओं के लिए दोपहर भोजन और आराम की संपूर्ण व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को ऊर्जा प्राप्त हुई और वे आगे की यात्रा के लिए उत्साह से भर उठे।

यात्रा के अगले पड़ाव चचाई में भी पद रथ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष निगरानी की गई, ताकि श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के पद यात्रा कर सकें। पुलिस बल कदम से कदम मिलाकर पूरी यात्रा के दौरान उपस्थित रहा। यात्रा अब धीरे-धीरे अपने अगले गंतव्य की ओर अग्रसर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहडोल में पद रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां भी श्रद्धालु और संगठन पद यात्रियों का उत्साहपूर्वक स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।

गौरतलब है कि यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सहयोग का भी संदेश दे रही है। अनूपपुर, फुनगा, अमलाई, चचाई और अन्य स्थानों पर जिस प्रकार नागरिकों ने यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन और विश्राम की व्यवस्था की, वह समाज की आपसी एकजुटता और सेवा भाव को दर्शाता है। इस पद रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य है। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ श्रद्धालु कदम से कदम मिलाकर यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। धीरे-धीरे यह धार्मिक यात्रा अपने अंतिम पड़ाव मैहर की ओर बढ़ रही है, जहां इसका समापन होगा।

समाचार 04 फोटो 04

पति शराब के नशे में पत्नी को पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, आरोपी फरार, मामला दर्ज

शहडोल

जिले के अमलाई थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त एक पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। यह वारदात अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर के कुदरी टोला में हुई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जग्गा बैगा और उसकी पत्नी अंजू दोनों ने शराब पी रखी थी। नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पति ने पास में रखा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी पति जग्गा बैगा मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक, दंपति के बीच आए दिन झगडे होते रहते थे और दोनों अक्सर शराब के नशे में विवाद करते थे।

इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसी दौरान पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दुर्गा विसर्जन जुलूस पर मस्जिद के पास पथराव, बेकाबू हुए हालात, ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम 

शहडोल

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवाही चौकी क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाज़ी की घटना के बाद अब हालात पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और बड़ी संख्या में लोग स्टेट हाईवे पर उतरकर जाम लगाकर बैठ गए हैं। घटना के समय मस्जिद के पास अज्ञात तत्वों द्वारा किए गए पथराव में तीन महिलाएं घायल हो चुकी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी, और यही प्रशासनिक लापरवाही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है।

स्थानीय नेताओं व ग्रामवासियों ने एक सुर में मांग उठाई है कि पथराव करने वालों की तत्काल पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। केशवाही मंडल अध्यक्ष शिवम् प्रिंस त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह और बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा मौके पर मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे हाईवे से नहीं हटेंगे। इस बीच आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर पाएगा, या मामला और भड़क सकता है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

आर एस एस के पथ संचालको का मुस्लिम समुदाय ने फूलो से किया स्वागत

अनूपपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन को जगह - जगह हुआ भव्य स्वागत। अनूपपुर शहर मे  4 अक्टूबर  शनिवार शाम को शहर के मुख्य मार्गों पर निकले पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल हुए।

मुस्लिम समुदाय ने भी इस अवसर पर पर स्वयंसेवक का  स्वागत किया  आदर्श मार्ग के पास अनूपपुर मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए, उन्होंने पुष्प से भरी टोकरियों से स्वयंसेवकों पर फूल बरसाए। संघ के स्वयंसेवक गणवेश में दंड लेकर अनुशासित तरीके से आगे बढ़ते रहे। और मुस्लिम समाज के लोग सदर मो लियाक़त अली के नेतृत्व  उनका स्वागत किया। मुस्लिम समाज के सदर मो लियाक़त अली ने कहा कि आरएसएस के अनुशासित और शांतिप्रिय स्वयंसेवकों का स्वागत करना खुशी की बात है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस एकता का प्रतीक है। इस सौहार्द को बनाए रखना जरूरी है। बैंड की धुन पर लयबद्ध तरीके से आगे बढ़ते पथ संचलन को देखने सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस आयोजन ने अनूपपुर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की।

समाचार 07 फ़ोटो 07

आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर पाली मंडल की बैठक सम्पन्न

उमरिया

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत की संकल्पना को सफल बनाने के लिए चल रहे देश व्यापी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल पाली की बैठक आज पाली गेस्ट हाउस में राधा तिवारी जी की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मंडल पाली की कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माँ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहना कर किया गया, तदुपरांत सभी उपस्थित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया गया। 

कार्य शाला को सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के बहादुर सिंह उर्फ कालिका सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्म निर्भर भारत बनाने के दिशा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने आत्म निर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है, हम सबका दायित्व है कि इस सपने को साकार बनाने में सहभागी बने। आत्म निर्भर भारत के संदर्भ में संयोजक चंद्र मोहन शुक्ला ने बताया की आत्म निर्भर भारत को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ जनो व्दारा दिये गये मार्गदर्शन का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।

समाचार 08 

लापरवाही, पाइप लाइन के लिए खोदा गड्ढा, घंटो फंसे रहे वाहन

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक के माई बगिया रोड पर पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्डों को ठीक से न भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह एक बोलेरो लगभग एक घंटे तक इन गड्डों में फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सड़क पर पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। पाइपलाइन बिछाने के बाद इन गड्डों को मिट्टी से ढक दिया गया, लेकिन उनकी उचित भराई नहीं की गई।

इस लापरवाही के कारण अब आए दिन वाहन इन गड्डों में फंस जाते हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। यह समस्या अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी बाधा बन रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले का संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सड़क को दुरुस्त किया जा सके और आवाजाही सुचारु हो सके।

समाचार 09

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना चचाई में पीड़िता उम्र 23 साल ने रिपोर्ट किया कि वर्ष 2022 में कॉलेज की तरफ से ट्रेनिंग करने पावर प्लांट चचाई आई थी, उसी समय यशवंत खेन नाम के कर्मचारी से संपर्क हुआ, दोनों में दोस्ती हुई, तब शादी का झांसा देकर मार्च 2022 से शारीरिक संबंध बनाता रहा, पीडिता की बिना जानकारी के आरोपी दूसरी शादी कर लिया, जिसकी जानकारी लगने पर पीड़िता आरोपी यशवंत खेन को शादी करने के लिए कहा गया, जो शादी करने से मना कर दिया, पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 263/25 धारा 69 बीएनएस दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी यशवंत खेन पिता गनपत खेन उम्र 29 वर्ष निवासी  पावर प्लांट चचाई को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 10

विचारपुर के खिलाड़ी पहुंचे जर्मनी 

शहडोल 

जिले के ग्राम विचारपुर की ‘मिनी ब्राज़ील’ फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अब जर्मनी पहुँच चुकी है। खिलाड़ी और उनकी प्रशिक्षक FC Ingolstadt 04 क्लब में जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के साथ संवाद करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण की शुरुआत कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मिनी ब्राज़ील’ की पहचान पाने वाली यह टीम अब वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। 

समाचार 11

किसानों के पंजीयन हेतु 5 पंजीयन केंद्र निर्धारित

शहडोल

सहायक संचालक कृषि अनुराग पटेल ने जानकारी दी है कि सोयाबीन उत्पादक किसानो के लिए भावान्तर योजना अंतर्गत पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जो 17 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोयाबीन उत्पादक किसानो के लिए भावांतर योजना  पंजीयन हेतु पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए जिसमें  सेवा सहाकारी समिति सिंहपुर, मझगवां, सामतपुर, जमुई एवं धनपुरी शामिल है, इसके अतिरिक्त किसान कॉमन सर्विस सेन्टर, एम.पी. किसान पोर्टल पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget