रथ यात्रा का चीनी मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत, पैदल यात्रियों को कराया स्वल्पाहार

रथ यात्रा का चीनी मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत, पैदल यात्रियों को कराया स्वल्पाहार


अनूपपुर

जिले के अमलाई में धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक बनी पद रथ यात्रा अपने निर्धारित मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है। यात्रा का कोतमा से प्रारंभ होकर मैहर तक पहुंचना प्रस्तावित है। इस दौरान जहां-जहां यात्रा पहुंच रही है, श्रद्धालुओं द्वारा उसका भव्य स्वागत किया जा रहा है।

अनूपपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सबसे पहले अनूपपुर नगर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने पद यात्रियों का अभिनंदन कर नाश्ते की व्यवस्था की। इसके बाद अमलाई में पार्षद पवन चीनी के नेतृत्व में पद रथ यात्रियों का विशेष स्वागत हुआ। यहां श्रद्धालुओं के लिए दोपहर भोजन और आराम की संपूर्ण व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को ऊर्जा प्राप्त हुई और वे आगे की यात्रा के लिए उत्साह से भर उठे।

यात्रा के अगले पड़ाव चचाई में भी पद रथ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष निगरानी की गई, ताकि श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के पद यात्रा कर सकें। पुलिस बल कदम से कदम मिलाकर पूरी यात्रा के दौरान उपस्थित रहा।

यात्रा अब धीरे-धीरे अपने अगले गंतव्य की ओर अग्रसर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहडोल में पद रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां भी श्रद्धालु और संगठन पद यात्रियों का उत्साहपूर्वक स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।

गौरतलब है कि यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सहयोग का भी संदेश दे रही है। अनूपपुर, फुनगा, अमलाई, चचाई और अन्य स्थानों पर जिस प्रकार नागरिकों ने यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन और विश्राम की व्यवस्था की, वह समाज की आपसी एकजुटता और सेवा भाव को दर्शाता है।

इस पद रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य है। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ श्रद्धालु कदम से कदम मिलाकर यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। धीरे-धीरे यह धार्मिक यात्रा अपने अंतिम पड़ाव मैहर की ओर बढ़ रही है, जहां इसका समापन होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget