नर्मदा नदी के रामघाट पर उतराता हुआ अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,

नर्मदा नदी के रामघाट पर उतराता हुआ अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,


 

अनूपपुर

धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक के पवित्र नर्मदा नदी के रामघाट दक्षिण तट पर शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति (आयु लगभग 55–60 वर्ष) का शव तैरता हुआ मिला। शव राम सेतु झूला पुल के नीचे नदी में उतराता दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस को पास में ही एक ऊनी स्वेटर, चादर और जूते रखे हुए मिले हैं। मृतक के पास से सुनहरे रंग का पर्स तथा साल वृक्ष की लकड़ी से बनी चिलमनुमा चोंगी भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार मृतक ने आसमानी रंग की फुल शर्ट, काले रंग की जींस पैंट पहन रखी थी और कमर में बेल्ट बंधी हुई थी। हाथ में कलावा बंधा हुआ है, सर के बीच के हिस्से में बाल नहीं हैं, रंग सांवला है और लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच बताई गई है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, परंतु अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया और विच्छेदन उपरांत कफन-दफन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। घटना की विवेचना उप निरीक्षक पी.एस. बघेल एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव द्वारा थाना प्रभारी नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के निर्देशन में की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget