ग्राम पंचायत के बिना अनुमति, कार्य प्रारंभ करने के विरोध में ग्रामीणों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत के बिना अनुमति, कार्य प्रारंभ करने के विरोध में ग्रामीणों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन 


अनूपपुर

जिले के ग्राम पड़ौर में ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना थर्मल पावर प्लांट द्वारा मनमर्जी तरीके से पाइप लाइन चालू करना ग्रामीणों की भावनाओं और ग्राम स्वराज की मर्यादा के खिलाफ है। यह कदम न केवल पंचायत व्यवस्था का अपमान है बल्कि स्थानीय लोगों की भागीदारी और अनुमति के अधिकार को भी दरकिनार करता है। पूरे मामले को लेकर ग्राम पड़ौर के ग्राम वासियों द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस उमाकांत उइके के अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को भी आमंत्रित किया और बैठक में चर्चा करते हुए एक एक कर ग्रामीणों ने अडानी थर्मल पॉवर के मनमानी व तानाशाह तरीके से कार्य चालू करने के बारे में बताया गया तथा उक्त मामले से संबंधित, उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए, न्याय की उम्मीद से एक ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को सौंपा गया।

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे छोटी और सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती है, जिसके निर्णयों का सम्मान हर संस्था और विभाग को करना चाहिए। बिना अनुमति के किए गए ऐसे कार्य न केवल अवैधानिक हैं बल्कि ग्रामीण हितों के साथ सीधा अन्याय भी है। तत्पश्चात मामले को लेकर ग्राम व क्षेत्र वासियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन को इस मामले की तत्काल एवं जल्दी से जल्दी जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही ताकि भविष्य में किसी भी परियोजना के संचालन से पहले ग्राम पंचायत की सहमति लेना अनिवार्य किया जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget