पूर्व जिलाध्यक्ष व किसानों ने कलेक्टर से मझगवा लैंप्स प्रबंधक यादवेंद्र को हटाने की मांग
अनूपपुर
जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मझगवा (फुनगा) के प्रबंधक यादवेंद्र गौतम को हटाने जाने के सम्बन्ध में रमेश सिंह पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई गांव के किसानों ने जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मझगवा लैंप्स प्रबंधक यादवेंद्र मिश्रा पर धनगंवा,धनपुरी,मंटोलिया, बनगवा,पसला, बिजौडी़,कोलमी,रक्सा,फुनगा के किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक द्वारा किसानों को समय पर खाद,चेक ना देने तथा उनका बकाया ऋण जमा नहीं करने के साथ ही अन्य कई कार्यों को लेकर किसानों को हमेशा ही परेशान करना आम बात हो गई है,जिसके कारण हम सभी किसान प्रबंधक यादवेंद्र गौतम से काफी परेशान हो चुके है,ऐसा प्रतीत होता है कि कभी कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए। लैंप्स प्रबंधक के कृत्यों से परेशान किसानों द्वारा जिला कलेक्टर से मांग की गई कि उक्त परिस्थितियों को देखते हुए मंझगवा लैंप्स प्रबंधक को तत्काल हटाने की की कार्यवाही की जाए।
*इनका कहना है*
मेरा कार्यक्षेत्र धनगवा पैक्स मंझगवा अंतर्गत आता है,मेरी शिकायत है कि समिति प्रबंधक यादवेंद्र गौतम द्वारा समय पर ऋण/नगद प्रदाय नहीं किया जाता है,एवं अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है,इनका स्थानांतरण अन्यत्र कही कर दिया जाए।
*कनक दास पटेल, ग्राम मझगवां
मेरे द्वारा समिति से नियमित लेन देन किया जाता है,मेरे द्वारा दिनांक 18/06/2025 को रु.20886/ अपना कर्ज बालकृष्ण मिश्रा के पास जमा किया किंतु आज दिनांक तक मुझे रशीद प्रदान नहीं किया गया है,और मेरे केसीसी कार्ड में कर्ज चुकता कर दिया गया है,किंतु ऋण आज भी बकाया बताया जा रहा है,इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी किया गया है।
*तेजबली पटेल, ग्राम धनगवा*
मेरे द्वारा पैक्स मंझगवा अंतर्गत खाद,बीज,नगद ऋण का लेन देन किया जाता है,मै समय अवधि में अपना ऋण प्रबंधक यादवेंद्र गौतम को जमा करता हूँ,परन्तु दिनांक 27/05/2025 को रु.10000/ एवं दिनांक 24/06/2025 को रु. 4000/ जमा किया गया है,किंतु ऋण आज भी बकाया बताया जा रहा है,बैंक शाखा अनूपपुर में भी ऋण बकाया बताया जा रहा है।मेरे केसीसी कार्ड में ऋण जमा कर दिया गया है,इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है।मेरा कर्ज जमा कराते हुए इनका स्थानांतरण कर दिया जाए।
*कश्मणी पटेल, ग्राम धनगवा*
