गरबा महोत्सव भव्य आयोजन, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न, दिखी नवरात्रि की धूम

गरबा महोत्सव भव्य आयोजन, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न, दिखी नवरात्रि की धूम

*गरबा महोत्सव हमारी संस्कृति और आस्था का दर्पण है*



शहडोल

नवरात्रि पर्व के अंतर्गत जिलेभर में आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान सुरक्षा, अनुशासन एवं सांस्कृतिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गरबा स्थल पर सघन निरीक्षण किया गया। परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा के इस पर्व को गरिमा के साथ सम्पन्न कराने हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम सक्रिय रही और हर पल सतर्कता बनाए रखी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल आरसीपी प्रांत मंत्री एवं प्रभारी जिलाध्यक्ष मेहुल श्रीवास्तव भाईसाहब स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने अलग-अलग पंडालों और आयोजन स्थलों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि “गरबा महोत्सव हमारी संस्कृति और आस्था का दर्पण है। ऐसे पवित्र आयोजन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अशोभनीय कृत्य अथवा असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि गरबा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और मातृशक्ति को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करें।”

निरीक्षण के दौरान हर जगह गरबा पंडाल समितियों ने भी आश्वासन दिया कि वे आयोजनों को पूरी तरह शालीनता और पारंपरिक गरिमा के साथ सम्पन्न कराएंगे। इस पूरे आयोजन में विशेष रूप से बुढ़ार ब्लॉक अध्यक्ष विकास (विक्की) पटेल की भूमिका सराहनीय रही। उन्हें निरीक्षण और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा, सजगता और लगन के साथ निभाया। विक्की ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्वयं व्यवस्था पर नजर रखी और टीम के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता न हो।

राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने आयोजन स्थलों पर युवाओं से भी संवाद किया और उन्हें सांस्कृतिक आयोजनों में मर्यादा एवं अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। संगठन की ओर से यह भी कहा गया कि यदि किसी स्थल पर कोई असामाजिक तत्व सक्रिय पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सक्रिय प्रबंधन के चलते गरबा महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। श्रद्धालु मातृशक्ति और युवा गरबा नृत्य में उल्लासपूर्वक शामिल हुए तथा माँ दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

मेहुल श्रीवास्तव ने अंत में कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है। आज का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब जिम्मेदार कार्यकर्ता, जैसे विक्की पटेल, अपनी जिम्मेदारियों को सजगता से निभाते हैं तो आयोजन न केवल सफल होता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget