तेजाब से हमला, महिला झुलसी, आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां चौकी घुनघुटी में एक महिला पर एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। पीड़िता फूलबाई बैगा पति स्व. संतोष बैगा (50 वर्ष) निवासी ग्राम मझगवां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने घर पर सो रही थी। तभी गाँव का ही रामजियावन उर्फ गुड्डा बनिया अपने एक साथी के साथ घर आया और उस पर किसी शीशी से तेजाब जैसी तरल वस्तु फेंक दी।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी अस्पताल से तहरीर प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के उपरांत आरोपी रामजियावन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/25, धारा 124(1), 331(5), 3(5)3, 2V SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।