समाचार 01 फोटो 01

नगर में प्रवेश कर रहे भालू को लेकर की गई कार्यवाही की मांग, सुरक्षा के लिए भालू का शीघ्र किया जाए रेस्क्यू

अनूपपुर

जिले के वन पर क्षेत्र कोतमा के लतार सर्किल अंतर्गत कच्छ क्रमांक आर एफ 456 एवं पी 460 तथा उसके आसपास  जमुना कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में  पिछले तीन चार माह से  जंगली वन प्राणी भालू रिहायशी क्षेत्र में निरंतर प्रवेश कर है। और इसके पूर्वी कई बार भालू की दस्तक इस क्षेत्र में हो चुकी है भालू के क्षेत्र में निरंतर आगमन होने से जहां क्षेत्र में रहने वालों के जान माल  पर खतरा बना हुआ है तो वही संरक्षित वन प्राणी भालू के जीवन पर भी खतरा बना हुआ है ऐसी स्थिति में मानव जीवन एवं बन प्राणी के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल रिहायशी क्षेत्र में निरंतर विचरण करने वाले वन प्राणी भालू को पड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह ने उपरोक्त मांग पत्र वन मंडल अधिकारी अनूपपुर को देते हुए कहां की 

 भालू के क्षेत्र में हो रहे निरंतर प्रवेश की जानकारी  पत्राचार दूरभाष तथा फोटो वीडियो के माध्यम से वन मंडल अधिकारी एवं उनके अधिनस्थ  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमारे तथा क्षेत्र के लोगों के द्वारा दिया जा रहा है लेकिन वन मंडल अधिकारी एवं उनके  अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र में विचरण कर रहे वन प्राणी भालू को  पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र में जहां लोगों में भय का वातावरण निर्मित है तो वही उनके जान माल का खतरा निरंतर बना हुआ है इतना ही नहीं अपने बचाव में कहीं क्षेत्र की जनता भालू के जीवन को चोट पहुंचा ना दे इसलिए समय रहते भालू को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाना जनहित में होगा।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह ने जनहित एवं वन प्राणी हित को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर वन मंडल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है  कि अति शीघ्र विशेष दल का गठन कर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे  भालू को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

संकल्प महाविद्यालयबने किया अलार्ड यूनिवर्सिटी पुणे के साथ MOU, मिलेगा उच्चस्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर

*शिक्षा से रोजगार तक की यात्रा को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर*

अनूपपुर

शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने एक ऐतिहासिक पहल की है। महाविद्यालय ने पुणे (महाराष्ट्र) स्थित प्रतिष्ठित Alard University के साथ Memorandum of Understanding (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, प्रायोगिक प्रशिक्षण और करियर निर्माण के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संकल्प महाविद्यालय का उद्देश्य सदैव विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि प्रायोगिक एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना रहा है। इस MOU के तहत दोनों संस्थान शिक्षा, अनुसंधान, तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और इंडस्ट्री बेस्ड प्रोग्राम्स के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक, आधुनिक शिक्षण पद्धति और प्रायोगिक अनुभव का लाभ मिलेगा।

इस समझौते के तहत निम्न प्रमुख बिंदुओं पर सहयोग किया जाएगा, फैकल्टी एक्सचेंज एवं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग,सेमिनार, वर्कशॉप एवं जॉब फेयर का आयोजन, रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर संयुक्त कार्य, ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव्स, करियर काउंसलिंग और इंटरव्यू प्रिपरेशन सेशन, इन पहलों से छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ रोजगार प्राप्ति के ठोस अवसर भी मिलेंगे।

इस समझौते के बाद संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अलार्ड यूनिवर्सिटी की तकनीकी, प्रयोगात्मक और शोध आधारित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को अब पुणे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक संसाधनों, ऑनलाइन कोर्सेस, वर्चुअल ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट असाइनमेंट और इंडस्ट्री एक्सपोजर का भी अवसर मिलेगा। साथ ही, दोनों संस्थान मिलकर पैरामेडिकल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, होटल मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर ओरिएंटेड कोर्सेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को अपने विषय में गहन जानकारी और रोजगार योग्य कौशल दोनों प्राप्त होंगे।

अलार्ड यूनिवर्सिटी, पुणे और संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर के बीच हुआ यह MOU शिक्षा जगत में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह समझौता न केवल संस्था की प्रगति का प्रतीक है बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नई राह भी खोलता है। इस पहल से अनूपपुर जिले में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में अग्रसर किया जा सकेगा। संकल्प महाविद्यालय ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सच्चे संकल्प और समर्पण के साथ शिक्षा को समाज के विकास से जोड़ा जा सकता है। संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर का यह कदम शिक्षा से रोजगार तक की यात्रा को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ट्रेन का ठहराव न होने से जनता नाराज़ सांसद से रेल मंत्री तक पहुंचाने की मांग तेज़

अनूपपुर

कोयला उद्योग नगरी क्षेत्र के नागरिकों में इन दिनों भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबिकापुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज कोतमा रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने इस विषय पर कई बार अपने सांसद महोदय का ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन उनकी बात अब तक रेल मंत्री तक नहीं पहुंच पाई है।

कोतमा क्षेत्र कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध है और इसे "काले हीरे की खान" कहा जाता है। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में कोयले की आपूर्ति होती है, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। बावजूद इसके, इस क्षेत्र की अनदेखी किए जाने पर आमजन में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोतमा जैसे औद्योगिक और जनसंख्या वाले क्षेत्र को रेलवे स्टॉपेज की सुविधा से वंचित रखना उचित नहीं है। यदि अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन का ठहराव कोतमा में किया जाए तो हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि सांसद महोदय इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि कोतमा रेलवे स्टेशन पर अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन का स्थायी ठहराव सुनिश्चित किया जा सके।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बोनस और पीएफ नहीं मिलने से ठेका मज़दूरों का बड़ा आंदोलन, खदानों में काम पूरी तरह बंद

अनूपपुर

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसी एल जमुना कोतमा क्षेत्र की 9/10 नंबर खदान में ठेका मज़दूरों ने बोनस और भविष्य निधि (पीएफ) नहीं मिलने के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मजदूरों ने खदानों में कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने लगा है।

मजदूरों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से बोनस और पीएफ का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार प्रबंधन को ज्ञापन देने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। इसके चलते मजदूर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। मजदूरों ने प्रबंधन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि “जब तक हक़ नहीं मिलेगा, तब तक काम नहीं होगा। यदि सात दिनों के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो मजदूरों ने चेतावनी दी है कि उत्पादन पूरी तरह ठप रहेगा।

जमुना-कोतमा क्षेत्र की इन खदानों में सैकड़ों ठेका मज़दूर कार्यरत हैं, जिन पर कोयला उत्पादन की मुख्य जिम्मेदारी रहती है। हड़ताल के चलते कोयला आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय श्रमिक संगठनों ने भी मजदूरों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि श्रमिकों को उनका हक़ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रबंधन से जल्द समाधान निकालने की अपील की है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके और उत्पादन फिर से शुरू किया जा सके।

समाचार 05 फोटो 05 

7 नग मवेशी को पुलिस ने पीकप सहित किया जब्त, मामला दर्ज, आरोपी फरार

जिले में थाना प्रभारी अमर वर्मा के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दोरान मुखबिर द्वारा सूचना ग्राम मुण्डा में प्राप्त हुई की (छ.ग.) वरघाट तरफ से खालबहरा होकर पीकप में मवैशी भैंसा लोड़ कर आ रहा है, सूचना पर रेड कार्रवाई की गई जो पुलिस की गाड़ी देखकर उक्त पिकअप वाहन का चालक पिकअप को रास्ते में रिवर्स होकर चालक तेजी से खालबहरा आंगनबाड़ी के पास दीवार किनारे सटा दिया एवं पीकप से उतरकर चालक अंधेरे में भाग गया, तब पुलिस स्टाफ ने पीकप चालक की तलाश किये जो नही मिला, पीकप चेक किये तो एक सफेद रंग की पीकप जिसका रजि. नं. MP 19 ZL 5329 की बोलेरो पीकप मैक्स वाहन जिसमें क्षमता से अधिक मवैशी भैंसा एवं भैंस क्रूरता पूर्वक सींग से पैर वांध कर उपर से रस्सी से कसकर सटाकर बांधे हुये पाये गये जो क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे, जिनको हिलने डुलनें व सांस लेने में बहुत तकलीफ होने कारण, यह कृत्य पृथम दृष्टया धारा 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध पाये जाने से 05 नग भैंसा कीमत 1 लाख 25 हजार रू एवं एक नग भैंसा कीमत 15 हजार रू का एवं एक नग भैंस कीमती 30 हजार रुपए की वोलेरो पीकप कीमती 4 लाख रू की कुल मवैशी 07 नग कीमती 170000/- की  मौके पर समक्ष उपरोक्त गवाहन के मताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी वाहन वोलेरो पीकप के चालक के विरूद्ध अपराध 0/25 धारा 11घ पशु क्रूरता अधि. 1960 एवं  52/192,39/192 MV ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समाचार 06 फोटो 06 

कपड़े की रस्सी के सहारे पुल से लटककर ले रहा था सेल्फी, नदी में बह गया छात्र, नहीं चला पता

शहडोल 

जिले में सेल्फी लेना इतना महंगा पड़ा कि जान पर बन आई। पुल से लटकर सेल्फी ले रहा छात्र नदी की तेज बहाव में बह गया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका अब तक सुराग नहीं मिला। यह हादसा न केवल लापरवाही बल्कि सेल्फी के खतरनाक जुनून की भी सच्ची तस्वीर पेश करता है।

जानकारी के अनुसार, छात्र अंश अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नवलपुर स्थित सोन नदी घाट गया था। पुल के नीचे कपड़े की रस्सी के सहारे लटककर अंश सेल्फी ले रहा था। इस दौरान ऊपर खड़े दोस्त उस कपड़े की रस्सी को पकड़े हुए थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अंश बार-बार दोस्तों से उसे ऊपर खींचने की गुहार लगा रहा था, लेकिन साथी हंसी-मजाक में लगे रहे। तभी अंश का संतुलन बिगड़ा और वह तेज धार में बह गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अंश के चीखते हुए मदद मांगने और दोस्तों के ठहाके लगाने के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब तक मदद की कोशिश की, तब तक छात्र गहरे पानी में समा चुका था।

वहीं घटना के बाद मौके पर सोहागपुर थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद अब तक अंश का कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय लोग इस घटना को दोस्तों की घोर लापरवाही और प्रशासनिक चेतावनी की अनदेखी का नतीजा बता रहे हैं। सोन नदी घाट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था आज भी नदारद है।

 समाचार 07 फ़ोटो 07

जंगल में युवक का मिला अधजला शव, हत्या की आशंका, बैंक में रुपए जमा करने निकला था घर से

शहडोल

जिले के ब्यौहारी में घर से बैंक पैसा जमा करने निकले युवक की हत्या कर उसके शव को जलने की कोशिश की गई है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है, जंगल में सर्चिंग के दौरान शव देख वन कर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। शव देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक पर पहले पत्थर से हमला किया गया और हत्या के बाद शव पर आग लगाई गई है। युवक घर से लापता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से दर्ज कराई थी।

घर से लापता युवक का शव जंगल में अधजला मिला है। हत्या की पुलिस ने बात कही है। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार साहू (23) निवाशी बिजही थाना ब्यौहारी का रहने वाला था। वह 10 अक्तूबर को घर से दोपहर 12 बजे ब्यौहारी बैंक 12 हजार रुपये जमा करने निकला था।

पुलिस को परिजनों ने बताया कि एक ईएमआई की किस्त थी, जिसको लेकर राजकुमार घर से पैसे लेकर बैंक जमा करने निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा। दोपहर 3:00 बजे मां से उसकी बात हुई जिस पर राजकुमार ने कहा कि मैं घर जल्द आता हूं। उसके बाद परिजनों से राजकुमार का संपर्क नहीं हुआ और वह घर से लापता हो गया। दूसरे दिन 11 अक्तूबर को परिजन थाने पहुंचे और गुम इंसान दर्ज करवाया। पुलिस ने राजकुमार के लापता होने पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की।

अब ब्यौहारी के शहडोल रीवा मार्ग पर हनुमान घाटी मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में युवक का शव मिला है। शव के ऊपर पत्ते रख शव को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने बताया कि वनकर्मी जंगल की सर्चिंग कर रहे थे। उस दौरान राजकुमार का शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। शव की पहचान राजकुमार साहू के रूप में हुई है। जो घर से लापता था।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। पीएम रिपोर्ट में चीजें स्पष्ट होगी, हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। शव को पीएम की कार्रवाई के लिए अस्पताल लाया गया है। गुम इंसान भी परिजनों ने दर्ज करवाया था।

समाचार 08 फ़ोटो 08

रिश्वत के 3 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सहायक उप निरीक्षक, लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

शहडोल

जिले के धनपुरी नगरपालिका में भ्रष्टाचार का खेल एक बार फिर उजागर हुआ है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) इंद्र बहादुर सिंह उर्फ आई.बी. सिंह को 3,हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 2 निवासी योगेंद्र वर्मा से भवन निर्माण की स्वीकृति के नाम पर 10,हजार की रिश्वत मांगी गई थी। लंबे मोलभाव के बाद यह रकम 5,हजार तय हुई। योगेंद्र वर्मा ने पहली किस्त 2,हजार पहले ही दे दी थी, जबकि दूसरी किस्त 3,हजार देते वक्त लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने धनपुरी नगरपालिका परिसर में दबिश दी और मौके से रिश्वत की रकम बरामद की। बताया जा रहा है कि एएसआई के साथ नगरपालिका का स्थाई कर्मचारी रज्जन चौधरी भी इस घूसखोरी में शामिल था।

लोकायुक्त की टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान नगरपालिका में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी कार्यालय से गायब हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि धनपुरी नगरपालिका में रिश्वतखोरी और मनमानी लंबे समय से जारी है। यह कार्रवाई ऐसे तंत्र पर करारा प्रहार मानी जा रही है।

समाचार 09

अवैध खनिज रेत परिवहन पर रेड कार्यवाही 

अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक स्वराज कंपनी ट्रेक्टर का चालक तिपान नदी से  ट्रेक्टर की ट्राली मे रेत लोड कर परिवहन कर लाने वाला है, सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, तिपान नदी से होते हुये खोली फाटक नदी पहुच मार्ग मे एक स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर नीले रंग ट्राली मे रेत भरा हुआ था, ट्रेक्टर को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर  वह अपना नाम विकास सिंह राठौर पिता श्याम सुंदर राठौर उम्र 26 वर्ष  निवासी सिवनी थाना जैतहरी का बताया जिसके पास ट्रेक्टर ट्राली मे लोड 03 घन मीटर खनिज  रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से अवैध खनिज अधिनियम के तहत उक्त ट्रैक्टर मय अवैध खनिज रेत के विधिवत जप्त कर मौके की कार्यवाही कर आरोपी चालक विकाश सिंह पिता श्यामसुंदर राठौर निवासी सिवनी थाना  जैतहरी एवं वाहन मालिक लक्ष्मण राठौर के विरुद्ध  खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget