नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, फरार चल रहा वारण्टी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अप.क्र. 441/2025 धारा 64(1),332(b), 351(3) बीएनएस एवं 3,4 पाक्सो एक्ट के आरोपी धर्मेन्द्र चौधरी पिता रामलखन चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल के द्वारा पीडिता कुमार सियावती (परिवर्तित नाम) राम प्रसाद रैदास उम्र 17 वर्ष निवासी छोहरी थाना भालूमाडा के साथ शादी की झांसा देकर पीडिता के साथ (गलत काम) बालात्कार करना जो पीडिता/फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भालूमाडा में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. संजय खलखो की नेतृत्व में तत्काल नाबालिक लड़की के साथ घिनौना कृत्य दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
*फरार चल रहा वारण्टी गिरफ्तार*
लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा अपराध क्रमांक 136/20 धारा 188,269,270 भा.द.वि. के न्यायालय विचाराधीन प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अमर नापित पिता पप्पू नापित उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम चोई थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा उक्त फरार वारंटी को गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा जानकारी दी गई है कि वह अपराध दर्ज होने के बाद गोवा में जाकर मजदूरी करने लगा था।