बड़ी लापरवाही, ओसीएम में समा गई चालक सहित डोजर मशीन, 2 कर्मचारी बाल- बाल बचे

बड़ी लापरवाही, ओसीएम में समा गई चालक सहित डोजर मशीन, 2 कर्मचारी बाल- बाल बचे


शहडोल

जिले के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में एक बड़ी घटना सामनें आई है, जहां ओबी (ओवर वर्डन) उत्खनन कार्य में लगे एक डोजर सहित उसका ऑपरेटर गहरी खाई में समा गया। जानकारी के मुताबिक घटना शाम से 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है, बताया गया कि जिस साइड पर ओबी हटानें का कार्य कंपनी द्वारा किया जा रहा था, वहां पर्याप्त नमी थी, और कार्य के दौरान अचानक ओबी खिसकनें लगी, देखते ही देखते पूरी मशीन ऑपरेटर सहित गहरी खाई में समां गई। बताया गया उक्त ऑपरेटर रीवा जिले का 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा नामक व्यक्ति था जो कंपनी में पूर्व से कार्यरत था, वहीं वहा मौजूद दो कर्मचारियों नें मौके कि स्थिति को समझा और कूदकर बाहर निकलनें में कामयाब रहे जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद जहां ओबी हटानें के कार्य में लगी ठेका प्राप्त कंपनी आरकेटीसी के आला अधिकारी सहित स्थानीय जिम्मेदार मौके से नादारद रहे, वहीं घटना स्थल पर कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी देनें उपलब्ध नहीं था। जानकारी सामनें आई कि आरकेटीसी कंपनी में बतौर एचआर के रुप में कार्यरत संजय यादव नामक व्यक्ति इस दौरान यहां मौजूद थे, वहीं कंपनी के जीएम थामस घटना के समय छत्तीसगढ़ में थे। स्थानीय कार्य कर रहे लोगों नें जानकारी देते हुये बताया कि कार्य के शुरुआती दौर से ही कंपनी द्वारा सुरक्षा के मानकों में बडी लापरवाही कर रही है। कंपनी में कार्य रहे लोगों के पास न ही सुरक्षा के उपकरण है और न ही कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा के जरुरी उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget