भगवान सहस्त्रबाहु पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एसपी को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से भिंड निवासी विवेक पचौरी के द्वारा आप शब्दों का प्रयोग करते हुए डाला गया था, जिससे भारत नहीं मध्य प्रदेश में पूरे कलचुरी समाज, ताम्रकार समाज आहत हुई है जिसको लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कलचुरी समाज के नेतृत्व में कलचुरी समाज जिला इकाई अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सौंपते हुए बताया कि विवेक पचौरी नामक व्यक्ति जो सोशल मीडिया भगवान सहस्त्रबाहु को अभद्रता पूर्वक अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे संपूर्ण कलचुरी समाज के आस्था को ठेस पहुंचाया गया है, जो निंदनीय है, जिसे हम कलचुरी समाज निंदा करते हैं, और विवेक पचौरी के खिलाफ दंडात्मक एवं कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं। जिला अनूपपुर कलचुरी इकाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, रामकिशोर जायसवाल एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप जायसवाल, भोला जायसवाल, प्रभाकर जयसवाल, आशा जायसवाल, राम सफल जायसवाल, कौशल जैसवाल, हरमोहन जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, मुकेश जायसवाल एवं कई सामाजिक बंधु गण उपस्थित होकर कड़ी कार्रवाई की मांग किए।
