कवियत्री मेघा अग्रवाल को मिला निराला सम्मान
शिवपुरी
माँ शिवरानी स्मृती शिक्षा साहित्य संस्था करैरा जिल्हा शिवपुरी ( झाँसी) की ओर से कवि सम्मेलन में रमेशचंद्र बाजपाई की ओर से नागपुर की कवयित्री मेघा अग्रवाल को निराला सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत अनुरुद्धवन महाराज धूमेश्वर सरकार, डॉ बृजलता मिश्र झांसी एवं अध्यक्षता डॉ उमाशंकर खरे पृथ्वीपुर ने किया। पूरन चंद्र शर्मा दतिया, डॉ राज गोस्वामी दतिया, डॉ अरविन्द श्रीवास्तव असीम झांसी, श्रीमती उपासना दीक्षित दिल्ली, श्रीमती रेखा शर्मा स्नेहा लीचीपुरम मुजफ्फरपुर, संतोष पटेरिया महोबा रहे।
करैरा जिला शिवपुरी में आयोजित इस आयोजन में प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, मेघा अग्रवाल नागपुर व अन्य उपस्थित कवि व कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया।
मेघा अग्रवाल नागपुर को निराला सम्मान मिलने पर कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई दी है। विदित हो कि मेघा अग्रवाल नागपुर महाराष्ट्र हिंदी प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान कर रही है।
 
 
