समाचार 01 फ़ोटो 01
गांधी जी का अपमान स्टेशन चौक में उड़ाए गए नकली नोट, गांधीवादी संगठनों ने जताया आक्रोश
अनूपपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जहां देशभर में गांधी विचारों पर संगोष्ठियां और स्वच्छता अभियान चल रहे थे, वहीं जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक पर गांधी जी की छवि का अपमान देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सर्विस संचालकों द्वारा उत्सव में नकली नोटों की वर्षा की गई। इन नकली नोटों पर महात्मा गांधी जी का छायाचित्र अंकित था, जो पूरे स्टेशन चौक में बिखर गए।दुर्भाग्यजनक दृश्य यह रहा कि इन नोटों पर जनता, पुलिसकर्मी और श्रद्धालु तक चलते-फिरते उन्हें पैरों तले रौंदते नज़र आए। यह दृश्य गांधी जयंती जैसे पावन दिवस पर राष्ट्रपिता के प्रति असम्मान का प्रतीक बन गया।
इस पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े एडवोकेट जयंत राव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “गांधी जी जैसे महापुरुषों की तस्वीर वाले नकली नोटों का उपयोग न केवल नैतिक अपराध है बल्कि राष्ट्र की आत्मा का अपमान भी है। शासन को तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और ऐसे नोट उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि शादी-ब्याह और जुलूसों में “नकली या असली नोट उड़ाने” की परंपरा भी सामाजिक विकृति का रूप ले चुकी है, जिस पर समाज और प्रशासन दोनों को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस प्रकरण ने जिले में सामाजिक जागरूकता, संस्कृति और कानून के सम्मान को लेकर गहन बहस छेड़ दी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
दहेज की मांग व प्रताड़ना से महिला की जलकर हुई मौत, सास, पति पर मामला दर्ज, सास गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पचौहा में 24 साल पूजा विश्वकर्मा की जलकर मौत हो गई। मृतक के परिजन ने पति अभय उर्फ सोनू विश्वकर्मा और सास राधा बाई विश्वकर्मा पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में सास राधा बाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान आग बुझाने में पति अभय भी झुलस गया, जिसका इलाज जारी है।
शहडोल में रहने वाले मृतक के भाई मिथलेश विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पति और सास राधा बाई दहेज की मांग करते थे और मायके से पैसा लाने का दबाव डालते थे। वे कहते थे कि तुम्हारे पिता कोल माइंस से रिटायर हुए हैं, अपने हिस्से का पैसा मंगवाओ। मिथलेश ने यह भी बताया कि एक बार मारपीट होने पर पूजा ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया था, जिस पर पुलिस ने समझाइश दी थी।जिस कमरे में पूजा आग से जली हुई मिलीं, वहां बाहर से ताला लगा हुआ था। दहेज की मांग को लेकर उसके पति और सास ने आग लगाकर उसकी हत्या की है।
जानकारी के अनुसार, पूजा विश्वकर्मा उस समय किचन में मौजूद थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके फेफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड पाई गई है। डॉक्टरों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति जीवित अवस्था में सांस लेता है, तभी उसके फेफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड पाई जाती है। इससे यह संकेत मिलता है कि महिला घटना के समय जीवित थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने पहले महिला पर हमला किया और उसे मरा समझकर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पूजा की शादी अभय विश्वकर्मा से 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी के लगभग 6 महीने बाद से ही पति अभय और सास राधा बाई दहेज की मांग कर रहे थे। वे पूजा को मायके से पैसे लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और पैसे न लाने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। इस मामले में जैतहरी पुलिस ने पति अभय उर्फ सोनू विश्वकर्मा और सास राधा बाई विश्वकर्मा के खिलाफ दहेज की मांग और प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सास राधा बाई विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
देवर भाभी के बीच था प्रेम संबंध, पता चलने पर महिला ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर करवा दी हत्या
*चार लोगो ने मिलकर की हत्या*
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी, दो भाई और एक अन्य युवक शामिल निकले। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। हत्या का कारण मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच अवैध संबंध बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, 28 अक्टूबर को मृतक की मां राजकुमारी बैगा, निवासी ग्राम करौंदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बड़े बेटे बृजेन्द्र बैगा का शव खेत में बने घर के अंदर खटिया पर पड़ा मिला है। परिजनों ने बताया कि बृजेन्द्र नशे का आदी था और अकसर परिवार वालों से झगड़ा करता था। उसकी पत्नी प्यारी बैगा एक साल से अपने मायके ग्राम खैरा में रह रही थी। घटना की जानकारी परिवार की लड़की संजू बैगा ने दी, जब वह चारा काटने खेत की ओर गई थी और घर से दुर्गंध आने पर अंदर झाँककर देखा।
पुलिस जांच में पता चला कि घटना से दो-तीन दिन पहले मृतक का भाई नरेन्द्र बैगा हैदराबाद से गांव आया था और हत्या के बाद वापस वहीं लौट गया। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने नरेन्द्र के मोबाइल की डिटेल खंगाली और पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया। नरेन्द्र ने बताया कि उसके अपनी भाभी प्यारी बैगा से प्रेम संबंध थे। जब बृजेन्द्र को इस संबंध की भनक लगी तो वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसी बात से नाराज होकर प्यारी ने नरेन्द्र को फोन किया और अपने साथ हुए विवाद की जानकारी दी।
इसके बाद नरेन्द्र ने अपने छोटे भाई (नाबालिग) और साथी आशीष बैगा के साथ मिलकर साजिश रची। चारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से बृजेन्द्र की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सबूत जब्त किए। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों—नरेन्द्र बैगा, प्यारी बैगा, आशीष बैगा और एक नाबालिग—को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
बदमाशो ने महिला को रिश्तेदार बताकर गाड़ी में बैठाया, 40 हजार की लूट करके हुए फरार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना उस समय घटी जब महिला बैंक से पैसा लेकर घर जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आशा सिंह बघेल (63) निवाशी सुखा के साथ यह घटना घटी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ब्यौहारी नगर में स्थित एक बैंक से पैसा निकाल कर पैदल घर जा रही थीं। तभी नगर की सड़क पर चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाश महिला के पास वाहन लेकर आ खड़े हुए और बुजुर्ग महिला को अपना रिश्तेदार बताने लगे। महिला ने बदमाशों से कहा मैं तुम्हे नहीं पहचानती तो आरोपियों ने महिला को कहा आप भूल गई हो, हमें याद है, चलो वाहन में बैठो घर छोड़ देते हैं। आरोपियों के बहकावे में आशा सिंह आ गई। और चार पहिया वाहन में बैठ गई।
जिसके बाद चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाशों ने महिला को अपनी बात में उलझाया और गलत रास्ते ले जाने लगे, तभी महिला को कुछ संदेह हुआ और वह चीखने चिलाने लगी, तब आरोपियों ने सुनसान रास्ते में महिला के हाथ में रखे पर्स को छीन महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गए है। सुनसान रास्ते में खड़ी महिला ने रास्ते से गुजर रहे लोगों से घटना के बारे में बताया और सीधा ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंच गई। पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि नगद दस हजार एवं सोने चांदी के जेवर सहित कुल 40 हजार की बदमाशों ने महिला से लुट की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
कियोस्क बैंक में चोरो ने दीवार में सेंध लगाकर 40 हजार की चोरी, मामला दर्ज
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के किओस्क बैंक की दिवाल में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है,जिसमें नगद 40 हजार रुपए चोरी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना बालबाड़ी परिसर में घटी है।
बुढार थाना क्षेत्र में लगातार चोरो का खौफ बरकरार है आए दिन बुढार में चोरी की घटना सामने आ रही है। अब बुढार थाना क्षेत्र के बालबाड़ी परिसर में स्थित एस बी आई के किओस्क बैंक में चोरों ने सेंध मार कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कियोस्क संचालक संजय कुमार जैन की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित संजय कुमार जैन ने बताया की वह बुढार नगर में रहते है, और उनका एस बी आई का किओस बैंक बालबाड़ी परिसर में स्थित है। वह दुकान बंद कर शाम को घर गए, और सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर उठाते ही उनके होस उड़ गए। क्यों कि अंदर की ओर दीवाल में एक छेद था,जिसके बाद पीड़ित ने कैश काउंटर चेक किया, जिसमें रखे 40 हजार नगद चोरी हो चुके थे। घटना की शिकायत पुलिस से की गई, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है।
पुलिस ने कहा कि किओस्क बैंक मे पीछे की ओर से दीवार में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जहरीले केमिकल युक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत की में दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो- मनीष श्रीवास्तव
शहडोल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि कफ सिरप पीने से अब तक छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है और कई गंभीर रूप से बीमार हैं। खबरों के अनुसार, बच्चों को दिए गए सिरप में डाय-एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) एवं एथिलीन ग्लाइकोल (EG) जैसे कूलेंट में उपयोग होने वाले घातक रसायन पाए गए हैं, जो अत्यंत विषैले हैं और गुर्दे, लीवर और मस्तिष्क पर घातक असर डालता है। दवाओं में इनका प्रयोग पूर्णतः गैरकानूनी है।
मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमने तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। यह घटना प्रदेश के दवा आपूर्ति और गुणवत्ता नियंत्रण तंत्र की गंभीर विफलता को उजागर करती है। कफ सिरप पीने से पहली मौत 7 सितंबर को रिपोर्ट हुई थी और उसके बाद अभी तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है परंतु अभी तक दवा को बैन नहीं किया गया है और न ही कोई कठोर कार्रवाई की गई है। सरकार को राज्य में कफ सिरप की बिक्री, निर्माण और वितरण पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और सभी चिकित्सकों को सलाह जारी करनी चाहिए कि वे किसी भी मरीज को कफ सिरप न दें।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा तथा प्रभावित बच्चों को निःशुल्क समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए और दोषियों परतुरत्न दंडात्मक कार्रवाई कि जाए। साथी मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री जो कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं राजेन्द्र शुक्ल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या प्रदेश सरकार को इन्हें हटा दिया जाना चाहिए इस तरह के लापरवाह और असंवेदनशील मंत्री की आवश्यकता प्रदेश की जनता को नहीं है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मैहर के लिए निकली माँ की भव्य शोभा यात्रा, जगह जगह हो रहा सम्मान
उमरिया
नवरात्रि पर्व पूर्ण होने के साथ ही अल्हा की तलैया मैहर में जल विहार के लिए निकली यात्रा कोतमा से कल शाम घुनघुटी पहुँच कर रात्रि विश्राम की , तथा सुबह घुनघुटी से चलकर दोपहर पाली नगर पहुंची। नगर में बिराजित आदि शक्ति जगत जननी बिरासनी के दर्शन लाभ लिया और सद प्राणियों को मां सद बुद्धि प्रदान करें, ऐसी प्रार्थना की। इस यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं का जगह जगह सम्मान किया गया और उनके चाय- नाश्ता , पीने का पानी से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस कड़ी में यात्रियों के सम्मान में नगर के सांई मंदिर में बिरासनी सेवा समिति ने उनके स्वागत किया। इस अवसर पर नगर के जन प्रतिनिधि,,गण मान्य नागरिक, महिलायें,और युवाओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।माँ दुर्गा की प्रतिमा लेकर चार से पांच हजार पद यात्री इस यात्रा के साक्षी बने हुए हैं। जिससे जहाँ से माता की झांकी लेकर श्रद्धालुओं का कारवां गुजरता है, वहाँ का वातावरण धर्म मय बन जाता है।पाली के बाद नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में भी इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के संयोजक कोतमा के गण मान्य नागरिक हनुमान गर्ग ने बताया की जगत जननी की प्रतिमा लेकर मैहर जा रहे हैं जहाँ पर अल्हा के तलैया में जल विहार 08 अक्टूबर को किया जायेगा। इस तरह आज का रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय उमरिया में होगा। उमरिया से चंदिया, और बरही होकर यह यात्रा मैहर पहुचेगी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
उत्कल एक्सप्रेस के इंजन से टकराई रेल डॉली रेल प्रबंधन लगा है मामले को रफा दफा करने में
शहडोल
उत्कल एक्सप्रेस ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली (18477 DN) बिलासपुर जोन के मुदरिया - घुनघुटी रेलवे स्टेशन के मध्य रेल ट्राली से टकरा जाने के कारण लगभग डेढ घंटे तक खडी रही। बताया जाता है कि उत्कल एक्सप्रेस मुदरिया से लगभग 11:55 बजे पास हुई ,और मुदरिया- घुनघुटी के मध्य रेल डॉली से टकरा गई एवं रेल डॉली इंजन के नीचे आकर फंस गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि रेल ट्राली इंजन से टकराने के कारण उसका हौंज पाइप टूट गया और रेल गाड़ी ब़ेक डाऊन हो गयी, यद्यपि उत्कल एक्सप्रेस की गति सीमित होने की वजह से बडी दुर्घटना टल गयी, नहीं तो कितने लोग काल कलवित होते, उसका फिलहाल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
फिर भी दुर्घटना छोटी हो या बडी उसे इस नाते नजर अंदाज नहीं किया जा सकता की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ । इस मामले में रेल प्रबंधन के इंजीनियरिंग विभाग की घोर लापरवाही उजागर होने के बाद भी एक सप्ताह की समयावधि बीत गयी, लेकिन इस संवेदनशील मामले में रेलवे का उच्च प्रबंधन की चुप्पी ने अपने लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना मातहतों को छूट देकर यह साबित कर दिया है कि आज रेलवे ट्रैक में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है और उस घटना पर रेल प्रबंधन चुप्पी साध कर अपने कारिन्दे अधिकारियों को बचा ले जायेंगे।
घटना दोपहर 11.55 की है, दुर्घटना के कारण ट्रेन डेढ घंटे बिलंब से 1.40 पर शहडोल पहुची। पहले इंजीनियरिंग विभाग घटना को छिपाने के लिए अन्य तकनीकी कारणों को बता कर मामले को टालना चाहता था, जिसकी जानकारी शाम चार बजे तक अधिकृत रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई। अलबत्ता इस हादसे की भनक जोन मुख्यालय तक देर रात तक पहुँच ही गयी ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर मुख्यालय से रेलवे के जिम्मेदार 25 अधिकारी- कर्मचारियों एवं ठेकेदार की लेबर को जांच हेतु तलब किया गया था, किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुची और न ही किसी भी कर्मचारी- अधिकारी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। बताया जाता है की इस मामले में सीधे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही उजागर हुई है, फिर भी इन अधिकारियों को बचाने के लिए हादसे को अमूमन घटना मानकर जांच को रफा दफा करने के लिए उच्च प्रबंधन पूरी तरह जुटा हुआ है, ताकि अपने चहेते इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ मंडल अभियंता उत्तर आहूजा पर कोई आंच न आये।
समाचार 09
टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में मिला मृत बाघ
उमरिया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन अंतर्गत बीट सालखनिया (पी-610) में गश्त के दौरान गत दिवस एक बाघ का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कार्रवाइयाँ प्रारंभ की गईं। शव परीक्षण की प्रक्रिया वन्यप्राणी विशेषज्ञों की निगरानी में सम्पन्न की गई। इससे पूर्व क्षेत्र की डॉग स्क्वॉड द्वारा गहन सर्चिंग कराई गई तथा मेटल डिटेक्टर से भी परीक्षण किया गया ताकि शिकार या किसी आपराधिक गतिविधि के साक्ष्य मिल सकें। शव परीक्षण में बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए और किसी भी प्रकार के शिकार या चोट के कोई निशान नहीं मिले। पश्चात, बाघ का विधिवत दाह संस्कार किया गया।
समाचार 10
हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को किया नुकसान
उमरिया
जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत घुनघुटी पंचायत के ग्राम पतनार कला मे जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बीते दिनों हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर किसानों की खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। इस आपदा से किसान हताश और परेशान हैं, क्योंकि महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने राजस्व अमले को निर्देशित किया है कि वे जंगली हाथियों द्वारा की गई नुकसानी का आंकलन कर प्रकरण तैयार करें ताकि प्रभावित किसानो को नियमानुसार राहत राशि प्रदान कराई जा सके।ब्लॉक अध्यक्ष कमेटी के प्रशासन से मांग की कि किसानों को जल्द राहत दी जाय। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही पर निगरानी सहित इस समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकाले।
समाचार 11
पटरी में फंसी गाय, लोको पायलट ने बचाई जान
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद तहसील मुख्यालय के रेलवे स्टेशन स्थित देवगवां समपार फाटक के पास शहडोल से उमरिया की ओर जा रही अप लाइन की एक मालगाड़ी जैसे ही समपार के करीब पहुँची, तभी लोको पायलट की नजर रेलवे पटरी पर खड़ी तीन गायों पर पड़ी। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन का हॉर्न बजाया और गति कम कर दी। हॉर्न सुनकर दो गायें किसी तरह पटरी से हट गईं, लेकिन तीसरी गाय का पैर पटरी में फँस गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और बिना समय गंवाये करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत कर घायल गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि गाय का पैर चोटिल हो गया, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और संवेदनशीलता से उसकी जान बच गई।