गांधी जी का अपमान स्टेशन चौक में उड़ाए गए नकली नोट, गांधीवादी संगठनों ने जताया आक्रोश

गांधी जी का अपमान स्टेशन चौक में उड़ाए गए नकली नोट, गांधीवादी संगठनों ने जताया आक्रोश


अनूपपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जहां देशभर में गांधी विचारों पर संगोष्ठियां और स्वच्छता अभियान चल रहे थे, वहीं जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक पर गांधी जी की छवि का अपमान देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सर्विस संचालकों द्वारा उत्सव में नकली नोटों की वर्षा की गई। इन नकली नोटों पर महात्मा गांधी जी का छायाचित्र अंकित था, जो पूरे स्टेशन चौक में बिखर गए।दुर्भाग्यजनक दृश्य यह रहा कि इन नोटों पर जनता, पुलिसकर्मी और श्रद्धालु तक चलते-फिरते उन्हें पैरों तले रौंदते नज़र आए। यह दृश्य गांधी जयंती जैसे पावन दिवस पर राष्ट्रपिता के प्रति असम्मान का प्रतीक बन गया।

इस पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े एडवोकेट जयंत राव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “गांधी जी जैसे महापुरुषों की तस्वीर वाले नकली नोटों का उपयोग न केवल नैतिक अपराध है बल्कि राष्ट्र की आत्मा का अपमान भी है। शासन को तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और ऐसे नोट उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि शादी-ब्याह और जुलूसों में “नकली या असली नोट उड़ाने” की परंपरा भी सामाजिक विकृति का रूप ले चुकी है, जिस पर समाज और प्रशासन दोनों को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस प्रकरण ने जिले में सामाजिक जागरूकता, संस्कृति और कानून के सम्मान को लेकर गहन बहस छेड़ दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget