देवर भाभी के बीच था प्रेम संबंध, पता चलने पर महिला ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर करवा दी हत्या
*चार लोगो ने मिलकर की हत्या*
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी, दो भाई और एक अन्य युवक शामिल निकले। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। हत्या का कारण मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच अवैध संबंध बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, 28 अक्टूबर को मृतक की मां राजकुमारी बैगा, निवासी ग्राम करौंदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बड़े बेटे बृजेन्द्र बैगा का शव खेत में बने घर के अंदर खटिया पर पड़ा मिला है। परिजनों ने बताया कि बृजेन्द्र नशे का आदी था और अकसर परिवार वालों से झगड़ा करता था। उसकी पत्नी प्यारी बैगा एक साल से अपने मायके ग्राम खैरा में रह रही थी। घटना की जानकारी परिवार की लड़की संजू बैगा ने दी, जब वह चारा काटने खेत की ओर गई थी और घर से दुर्गंध आने पर अंदर झाँककर देखा।
पुलिस जांच में पता चला कि घटना से दो-तीन दिन पहले मृतक का भाई नरेन्द्र बैगा हैदराबाद से गांव आया था और हत्या के बाद वापस वहीं लौट गया। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने नरेन्द्र के मोबाइल की डिटेल खंगाली और पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया। नरेन्द्र ने बताया कि उसके अपनी भाभी प्यारी बैगा से प्रेम संबंध थे। जब बृजेन्द्र को इस संबंध की भनक लगी तो वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसी बात से नाराज होकर प्यारी ने नरेन्द्र को फोन किया और अपने साथ हुए विवाद की जानकारी दी।
इसके बाद नरेन्द्र ने अपने छोटे भाई (नाबालिग) और साथी आशीष बैगा के साथ मिलकर साजिश रची। चारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से बृजेन्द्र की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सबूत जब्त किए। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों—नरेन्द्र बैगा, प्यारी बैगा, आशीष बैगा और एक नाबालिग—को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।