बदमाशो ने महिला को रिश्तेदार बताकर गाड़ी में बैठाया, 40 हजार की लूट करके हुए फरार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना उस समय घटी जब महिला बैंक से पैसा लेकर घर जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आशा सिंह बघेल (63) निवाशी सुखा के साथ यह घटना घटी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ब्यौहारी नगर में स्थित एक बैंक से पैसा निकाल कर पैदल घर जा रही थीं। तभी नगर की सड़क पर चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाश महिला के पास वाहन लेकर आ खड़े हुए और बुजुर्ग महिला को अपना रिश्तेदार बताने लगे। महिला ने बदमाशों से कहा मैं तुम्हे नहीं पहचानती तो आरोपियों ने महिला को कहा आप भूल गई हो, हमें याद है, चलो वाहन में बैठो घर छोड़ देते हैं। आरोपियों के बहकावे में आशा सिंह आ गई। और चार पहिया वाहन में बैठ गई।
जिसके बाद चार पहिया वाहन में सवार दो बदमाशों ने महिला को अपनी बात में उलझाया और गलत रास्ते ले जाने लगे, तभी महिला को कुछ संदेह हुआ और वह चीखने चिलाने लगी, तब आरोपियों ने सुनसान रास्ते में महिला के हाथ में रखे पर्स को छीन महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गए है। सुनसान रास्ते में खड़ी महिला ने रास्ते से गुजर रहे लोगों से घटना के बारे में बताया और सीधा ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंच गई। पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि नगद दस हजार एवं सोने चांदी के जेवर सहित कुल 40 हजार की बदमाशों ने महिला से लुट की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।