नशे, अवैध कबाड़ कारोबार व गांजा तस्करी मामले में कांग्रेस ने एसपी को सौपा ज्ञापन
शहडोल
शहर में नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कबाड़ का कारोबार और गांजा की खुलेआम बिक्री से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
स्कूल-कॉलेज के छात्र तक ड्रग्स, स्मैक, चरस, और गांजा जैसे पदार्थों के संपर्क में आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में गांजा और अन्य नशीली वस्तुएं खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे स्थानीय वातावरण दूषित हो रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में अवैध कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है। यह गतिविधि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। जिसमें कबाड़ सरगना की भूमिका है। नशे के चलते युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। चोरी, झगड़ा, लूट जैसी घटनाएँ सामान्य हो गई हैं।
कांग्रेस ने माँग की है कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अवैध कबाड़ केंद्रों पर छापेमारी कर उचित कार्यवाही की जाए। गांजा और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ। शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए, विशेषकर युवाओं के बीच। पुलिस द्वारा दूरभाष नंबर जारी किया जाए जिसमें कोई भी कबाड़ या नसे की शिकायत की जा सके एवं उस पर त्वरित कार्यवाही हो। उपरोक्त समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए, शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि हमारे क्षेत्र में फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला महासचिव मुसरान खान, नगर अध्यक्ष श्री नमो गर्ग, वाशिम खान, जिला महासचिव निशांत जोशी, प्रियांशु चौबे(सोनू),रेहान खान , शिवांशु दहिया, महबूब खान, यासीफ खान , ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यम प्रजापति एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।